You are currently viewing June Month Important Days with theme in Hindi

June Month Important Days with theme in Hindi

प्लीज शेयर करें

भारत और विश्व में जून माह के सभी महत्वपूर्ण दिवस (June Month Important Days with theme in Hindi) इस पोस्ट में आपको उपलब्ध कराने जा रहे हैं भारत और विश्व में कई ऐसी तिथियां है जिनमें कोई ना कोई विशेष दिवस या विशेष जन्मदिन, विशेष त्यौहार आदि मनाया जाते हैं जिनमें से प्रमुख दिवस निम्न है विश्व दूध दिवस ( world milk day ), विश्व पर्यावरण दिवस (world environment Day ), विश्व रक्तदाता दिवस ( world blood donor day ), विश्व शरणार्थी दिवस ( world refugee day ), अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ( international yoga day), राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जाएगी! आपने अक्सर देखा होगा कि विभिन्न परीक्षाओं में दिवस से संबंधित प्रश्न लगभग पूछे ही जाते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण दिवस की पोस्ट आपको उपलब्ध कराई जा रही है! आशा है आपको यह पोस्ट पसंद आएगी जून माह में कौन-कौन से दिवस महत्वपूर्ण है यह जानकारी आपको नीचे दी जा रही है!

June Month Important Days with theme in Hindi

1 – जून ➡  माता-पिता का वैश्विक दिवस  ( global day of parents )

1 – जून ➡  विश्व दूध दिवस ( world milk day )

  • Theme 2022 – इसका उद्देश्य अगले 30 वर्षों में ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करके और डेयरी क्षेत्र को टिकाऊ बनाने के लिए अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार करके ‘डेयरी नेट जीरो’ हासिल करना है

2- जून ➡      तेलंगाना गठन दिवस ( Telangana formation day )  

2- जून ➡      अंतरराष्ट्रीय सेक्स वर्कर्स डे ( international sex workers day )

3 – जून ➡  विश्व साइकिल दिवस ( world bicycle day )

4 – जून ➡  आक्रामकता के शिकार मासूम बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस ( international Day of innocent children victims of aggression )

5 – जून ➡  विश्व पर्यावरण दिवस (world environment Day )

  • Theme 2022 – ‘केवल एक पृथ्वी (Only one Earth)

6 – जून ➡  रूसी भाषा दिवस

7 – जून ➡  विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस ( world food safety day )

  • Theme 2022 – सुरक्षित भोजन, बेहतर स्वास्थ्य

8 – जून ➡  विश्व महासागर दिवस ( world oceans day )

  • Theme 2022 – “पुनरोद्धार: महासागर के लिए सामूहिक कार्रवाई” 

8 – जून ➡  विश्व मस्तिष्क ट्यूमर दििवस ( world brain tumor day ) 

9 – जून ➡  अमर शहीद बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि

9 – जून ➡  विश्व प्रत्यायन दिवस (WAD)

12 – जून ➡  बालश्रम निषेध दिवस ( वर्ल्ड डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर )

  • Theme 2022 – “बाल श्रम को समाप्त करने के लिए सार्वभौमिक सामाजिक संरक्षण”

13 – जून ➡  अंतर्राष्ट्रीय अल्बिनिज्म जागरूकता दिवस ( international albinism awareness day )

14 – जून ➡  विश्व रक्तदाता दिवस ( world blood donor day )

  • Theme 2022 – “रक्तदान करना एकजुटता का कार्य है। प्रयास में शामिल हों और जीवन बचाएं”

15 – जून ➡  विश्व पवन दिवस ( world wind day )

15 – जून ➡  विश्व बुजुर्ग दुव्र्यवहार जागरूकता दिवस ( world elder abuse awareness day )

15 – जून ➡  आसियान डेंगू दिवस

16 – जून ➡  इंटरनेशनल डे ऑफ फैमिली रीमिटन्स

  • Theme 2022 – डिजिटल और वित्तीय समावेशन के माध्यम से पुनर्प्राप्ति और लचीलापन

17 – जून ➡  मरूस्थलीकरण एवं अनावृष्टि की रोकथाम हेतु अन्तर्राष्ट्रीय दििवस  

18 – जून ➡  गोवा क्रान्ति दिवस

18 – जून ➡  ऑटिस्टिक प्राइड डे

18 – जून ➡  सस्टेनेबल गैस्ट्रोनॉमी दिवस

18 – जून ➡  अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस ( international picnic day )

18 – जून ➡  विश्व सतत पाक कला दिवस

19 – जून ➡  संघर्ष में यौन हिंसा उन्मूलन के लिए अन्तर्राष्ट्रीय दिवस

19 – जून ➡  विश्व सिकल सेल दिवस

20 – जून ➡  विश्व शरणार्थी दिवस ( world refugee day )

  • Theme 2022 – “टुगेदर वी हील, लर्न एंड शाइन है

20 – जून ➡  अंतर्राष्ट्रीय सर्फिंग दिवस(जून के तीसरे शनिवार)

21 – जून ➡  अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ( international yoga day)

  • Theme 2022 –मानवता के लिए योग‘ 

21 – जून ➡  विश्व संगीत दिवस ( world music day )

21 – जून ➡  विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस ( world hydrography day )

23 – जून ➡  अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस ( international Olympic day )

23 – जून ➡  अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस ( international widow’s day )

23 – जून ➡  संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस

25 – जून ➡  अंतर्राष्‍ट्रीय नाविक दिवस

  • Theme 2022 – “Your voyage – then and now, share your adventure”

26 – जून ➡  मादक द्रव्यों के दुरूपयोग एवं इनके अवैध व्यापार के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दििवस / अंतर्राष्‍ट्रीय नशा निषेध दिवस  ( international Day against drug abuse and illicit trafficking )

26 – जून ➡  यातना पीड़ितों के समर्थन में संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय  दिवस ( international Day in support of victims of torture )

27 – जून ➡  अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई(सूक्ष्‍म, लघु एवं मझौले आकार के उद्यमों) दिवस

29 – जून ➡  राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस

  • Theme 2022 – सतत विकास के लिये आँकड़े

29 – जून ➡  अंतर्राष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय दिवस

30 – जून ➡  संथाल हूल दिवस

30 – जून ➡  अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस ( world asteroid day )

30 – जून ➡  अंतरराष्ट्रीय संसदवाद दिवस

30 – जून ➡  विश्व सोशल मीडिया दिवस

उम्मीद है कि आपको जून माह के महत्वपूर्ण दिवस ( important Days of June ) के बारे में जानकारी मिल गई होगी कि कौन सा दिवस कब मनाया जाता है?, Important Diwas list of June in hindi, जून के महत्त्वपूर्ण दिवस, Important days in June in hindi, aaj kaun sa divas hai, aaj kaun sa din hai, aaj kaun sa de hai 2021, June ke important divas, Important Days of june अगर किसी भी अन्य दिवस के बारे में जानना हो, जिसकी जानकारी इस पोस्ट Important Diwas list of June 2021 में नहीं है। तो कृपया कॉमेंट करके जरूर बताएं।

 इन्हें भी पढ़ें:-



प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply