3 August 2024 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जो ‘3 अगस्त 2024 को घटित हुईं उनके बारे में आपको इस लेख के माध्यम से बताया गया है इस लेख में उपलब्ध कराये गए सभी करेंट अफेयर्स 3 अगस्त 2024 प्रश्नोत्तरी आपकी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk और व्यापम परीक्षाओं के लिए उपयोगी होंगी, ‘3 August 2024 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपके पास कोई महत्वपूर्ण जानकारी है तो कृपया कमेंट के माध्यम से बतायें !
Today 3 अगस्त 2024 – One Liner Current Affairs 3 August 2024
- हाल ही में कहाँ भारत का पहला भूमिगत संग्रहालय खुलेगा ? – दिल्ली
- टेस्ट क्रिकेट में 12000 से अधिक रन बनाने वाले 7वें बल्लेबाज कौन बने हैं? – जो रूट
- हाल ही में सबसे अधिक चुना जाने वाला घरेलु FMCG ब्रांड कौनसा बना है? – Parle
- Ultratech ने इंडिया सीमेंट में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है? – 32.72%
- भारत को कहां के मोगला पोर्ट टर्मिनल के लिए परिचालन अधिकार प्राप्त हुआ है? – बांग्लादेश
- चर्चित हुल्लोंगापार गिब्बन वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ? – असम
- भारतीय आभूषण बाजार में प्रवेश करने के लिए इंद्रिया को किसने लॉन्च किया है? – आदित्य बिड़ला समूह
- किस आयोग ने Global Water Tech Summit 2024 में ‘वाटर डिपार्टमेंट ऑफ द ईयर’ श्रेणी के तहत GEEF ग्लोबल वाटरटेक पुरस्कार जीता है? – केंद्रीय जल आयोग
- 2 और 3 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की? – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु
- हॉल ही में किसको Army की मेडिकल सर्विस का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है? – लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर
- भारत 6 अगस्त से कहाँ पहले बहुराष्ट्रीय वायुसेना अभ्यास ‘तरंग शक्ति 2024’ की मेजबानी करेगा? – तमिलनाडु के सुलार
- हाल ही में किसने 31 जुलाई को राजस्थान के राज्यपाल के रूप में शपथ ली है? – हरिभाऊ किसनराव बागड़े
- अयोध्या के भगवान राम पर आधारित दुनिया का पहला डाक टिकट किस देश ने जारी किया है ? – लाओस
- वायुसेना अभ्यास ‘तरंग शक्ति 2024’ का आयोजन किस राज्य में किया जाएगा – तमिलनाडु और राजस्थान
- प्रसिद्ध खिलाडी अंशुमन गायकवाड़ का निधन हो गया, इनका सम्बन्ध किस खेल से था – क्रिकेट
GK Quiz on 3 August 2024 in Hindi (3 अगस्त 2024 पर प्रश्नोत्तरी)
आज के 3 अगस्त 2024 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में (Current Affairs of 3 August 2024)
1.पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी स्पर्धा में स्वप्निल कुसाले ने कौनसा पदक जीता ?
(a.) रजत
(b.) स्वर्ण
(c.) कांस्य
(d.) इनमें से कोई नहीं
2.हाल ही में अंशुमान गायकवाड का निधन हुआ है वे कौन थे ?
(a.) लेखक
(b.) क्रिकेटर
(c.) गायक
(d.) इनमें से कोई नहीं
3.भारत पहले बहुराष्ट्रीय वायुसेना अभ्यास ‘तरंग शक्ति 2024’ की मेजबानी कहाँ करेगा?
(a.) ओडिशा
(b.) राजस्थान
(c.) तमिलनाडु
(d.) इनमें से कोई नहीं
4.हाल ही में दादरा एवं नगर हवेली मुक्ति दिवस कब मनाया गया है ?
(a.) 01 अगस्त
(b.) 31 जुलाई
(c.) 02 अगस्त
(d.) इनमें से कोई नहीं
5.हाल है में राज्यपालों के 52वें सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की है?
(a.) राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू
(b.) गृहमंत्री अमित शाह
(c.) PM नरेंद्र मोदी
(d.) इनमें से कोई नहीं
100+ GK Table List Click Here – Gk List
विद्यार्थियों के लिए उपयोगी😎
PDF Notes Geography Quiz History Quiz Polity Quiz Economy Quiz General Science Quiz(500) GK Tricks सामान्य ज्ञान क्विज(500) Biology Quiz Physics Quiz Chemistry Quiz SSC Railway UPSC MPPSC
Join Us for daily update – Telegram YouTube Facebook Instagram