You are currently viewing Current Affairs in Hindi February 2021| फरवरी 2021 करेंट अफेयर्स

Current Affairs in Hindi February 2021| फरवरी 2021 करेंट अफेयर्स

प्लीज शेयर करें

Current Affairs in Hindi February 2021- Gk Skill/करंट अफेयर्स और जीके फरवरी 2021: सामान्य ज्ञान, प्रतियोगी परीक्षाओं में सबसे आसान और उपयोगी है। Current Affairs को एग्जाम में सही सही करने के लिए इसे डेली न्यूज़ या विभिन्न साइट को देखते रहना पड़ता है या फिर एक मंथली मैगजीन कवर करनी पड़ती है आपके इसी सेक्शन ध्यान में रखते हुए आपको करंट अफेयर्स फरवरी 2021 (Current Affairs in Hindi February 2021) के Politics, Finance, Sports, awards, इत्यादि विषयों से बहुत अधिक महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स उपलब्ध करा रहे है इसकी PDF भी आपको नीचे लिंक से उपलब्ध हो जायेगी

आप इस करंट अफेयर्स फरवरी 2021 (Current Affairs in Hindi February 2021) के लेख को बुकमार्क में सेव कर ले साथ अपने दोस्तों को शेयर भी करें।

करेंट अफेयर्स फरवरी 2021/ Current Affairs in Hindi February 2021

• तीन संस्थानों के वैज्ञानिकों के एक समूह ने किस राज्य में अल्पाइन पौधे की एक नई प्रजाति की खोज की- अरुणाचल प्रदेश

• हाल ही में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के किस पूर्व अध्यक्ष का निधन हो गया है- राहुल खुल्लर

• दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड मोटेरा का नाम जिसके नाम पर करने की घोषणा की गयी है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

• डेनिम ब्रांड ने हाल ही में जिस अभिनेत्री को अपना ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बनाया है- दीपिका पादुकोण

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जिस राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है- पुडुचेरी

• पुलिस में महिला कमांडो स्क्वॉड को शामिल करने वाला देश का चौथा राज्य जो बना- उत्तराखंड

• पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के बाद जिस तेज बॉलर ने भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने की उपलब्धि हासिल की है- इशांत शर्मा

• जिस देश ने भारत समेत दुनिया के पेशेवर लोगों के लिए ग्रीन कार्ड पर लगी रोक को हटा दिया है- अमेरिका

• तमिलनाडु सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु को बढ़ाकर जितने साल करने का घोषणा किया है -60 साल

• जिस राज्य को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- उत्तर प्रदेश

• जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग ने स्वच्छ मशहूर स्थलों के चौथे चरण के अंतर्गत देश के जितने महत्वपूर्ण स्थानों को चुना है -12

• मध्य प्रदेश सरकार ने संविदा अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा में जितने साल की कटौती की है- तीन साल

• हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य में हुक्का बार पर रोक लगाने का फैसला लिया है- झारखंड

• अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किसे अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार रोधी चैम्पियंस पुरस्कार के लिए चुना है- अंजलि भारद्वाज

• राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) के अध्यक्ष का पद किसने संभाल लिया है- विजय सांपला

• हाल ही में जिस देश ने गिद्ध के लिए विषैली दवाओं पर प्रतिबंध लगाया है- बांग्लादेश

• केरल सरकार ने हाल ही में पारंपरिक आँगनवाड़ियों को बेहतर सुविधाओं के साथ ‘स्मार्ट’ अवसंरचना के रूप में विकसित करने के लिये जितने करोड़ रुपए की मंज़ूरी दी है- 9 करोड़ रुपए

• जिस भारतीय तेज़ गेंदबाज़ 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय पेसर बन गए- इशांत शर्मा

• नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने किसके फैसले को पलटते हुए प्रतिनिधिसभा को फिर से बहाल कर दिया है- प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली

• निर्यात संगठन फियो ने नए अध्यक्ष के रूप में जिसे नियुक्त किया है- ए शक्तिवेल

• नगालैंड में केंद्र और राज्य सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु विश्व बैंक के साथ जितने लाख डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए- छह करोड अस्सी लाख डॉलर

• मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर यह रखने की घोषणा की है- नर्मदापुरम

• रक्षा अधिग्रहण परिषद ने भारतीय सुरक्षा बलों की जरूरतों को देखते हुए जितने करोड़ रुपये के पूंजीगत अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है- 13,700 करोड़ रुपये

• भारत और किस देश ने 19 फरवरी 2021 को वीजा सुविधा और चमड़ा प्रौद्योगिकी के संबंध में दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं- इथियोपिया

• जिस पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ ने ऑनलाइन शिक्षा देने वाली कंपनी अनअकैडमी में बहुस्तरीय साझेदारी के तहत रणनीतिक निवेश किया है- सचिन तेंदुलकर

• उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2021-2022 के बजट में मदरसों के आधुनिकीकरण योजना के लिए कितने करोड़ रुपये का आवंटन किया है- 479 करोड़ रुपये

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा’ को मंजूरी दे दी है- दिल्ली

• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने किस राज्य के चमोली जिले में ग्लेशियर के फटने की घटना की पहली तस्वीरें जारी की हैं- उत्तराखंड

• हाल ही में जिस देश ने USA को दक्षिण चीन सागर में पार्सल द्वीप समूह (Paracel Islands) के पास उसके एक युद्धपोत की मौजूदगी पर चेतावनी दी है- चीन

• भारत की किस स्टार एथलीट को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डीएसपी नियुक्त करने का फैसला किया है- हिमा दास

• रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम ने आईपीएल के आगामी सत्र के लिए जिस पूर्व भारतीय बल्लेबाज को बैटिंग सलाहकार नियुक्त किया है- संजय बांगड़

• वह देश जिसने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में फिर से शामिल होने का निर्णय लिया है- अमेरिका

• अमेरिका ने म्यामांर सरकार को दी जाने वाली कितने अरब डॉलर की सहायता राशि रोक देने की घोषणा की है- एक अरब डॉलर

• हाल ही में जिस देश ने कहा कि उसका अंतरिक्ष यान ‘तियानवेन-1’ मंगल की कक्षा में प्रवेश कर गया है- चीन

• जिस राज्य के वन विभाग ने मोनाल पक्षी की कलगी को टोपी पर लगाकर पहनने पर रोक लगा दी है- हिमाचल प्रदेश

• भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने हाल ही में जिन दो पहलवानों को वार्षिक अनुबंध से बाहर कर दिया है- सुशील कुमार और साक्षी मलिक

• कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद की जगह जिस नेता को पार्टी नेता बनाने के लिए आवेदन किया है- मल्लिकार्जुन खड़गे

• कर्नाटक का 31वां जिला जो बना- विजयनगर

• फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैम्पियन लुईस हैमिल्टन ने मर्सिडीज के साथ कितने साल का करार किया है- एक साल

• सार्वजनिक क्षेत्र की किस कंपनी ने हाल ही में लद्दाख में देश की पहली भू-तापीय क्षेत्र विकास परियोजना को क्रियान्वित करने की घोषणा की है- ओएनजीसी

• किस भारतीय बल्लेबाज को जनवरी 2021 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है- ऋषभ पंत

• रंग विदुषक के जिस संस्थापक और थियेटर निर्देशक का हाल ही में निधन हो गया है- बंशी कौल

• हाल ही में किस फिल्म अभिनेता का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है- राजीव कपूर 

• भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने जिस क्रिकेट टीम के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है- उत्तराखंड क्रिकेट टीम

• हाल ही में किस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को तीसरी बार ‘एलन बॉर्डर मेडल’ से सम्मानित किया गया है- स्टीव स्मिथ

• केंद्रीय मत्स्यपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने गोवा को मत्स्यपालन का केंद्र बनाने हेतु जितने करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की- 400 करोड़ रुपये

• वह राज्य सरकार जिसने जमीन की धोखाधड़ी रोकने के लिए हर जमीन का 16 अंक का यूनीक आइडी नंबर जारी करने का फैसला किया है- उत्तर प्रदेश

• केंद्र सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उप-श्रेणीकरण पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु रोहिणी आयोग के कार्यकाल को जितने तारीख तक बढ़ा दिया है- 31 जुलाई 2021

• किस राज्य की महिला वन अधिकारी सस्मिता लेंका को संयुक्त राष्ट्र के एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- ओडिशा

• किस पूर्व अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज एवं एशियाई खेलों के पूर्व रजत पदक विजेता का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- कैप्टन हरि सिंह थापा

• नाइजीरियाई अर्थशास्त्री नगोज़ी ओकोंजो-इवेला को जिस संस्था के अगले महानिदेशक के रूप में चुना गया है- विश्व व्यापार संगठन (WTO)

• हाल ही में किस देश ने हॉन्गकॉन्ग के निवासियों को अपने देश में निवास करने और नागरिकता प्रदान करने हेतु एक विशेष प्रकार का वीज़ा शुरू किया है- ब्रिटेन

• हाल ही में पश्चिम रेलवे ने जिस राज्य में वाघई-बिलिमोरा के बीच 107 साल पुरानी नैरो गेज हेरिटेज ट्रेन सहित तीन ट्रेनों की सेवाओं को स्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया है- गुजरात

• भारत और जिस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास’ का 16वां संस्करण राजस्थान में 8 फरवरी को हुआ- अमेरिका

• भारत 2020 लोकतंत्र सूचकांक की वैश्विक रैंकिंग में दो स्थान फिसलकर किस स्थान पर पहुंच गया है- 53वें स्थान

• सऊदी अरब ने कोरोना महामारी के मद्देनजर कितने देशों से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है -20

• भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के चुनावों में किसे फिर से अध्यक्ष चुना गया है- अजय सिंह

• फेसबुकइंक ने किसको अपना पहला मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया है- हेनरी मोनिज़

• किसने चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया- प्रधानमंत्री मोदी

• अमेरिका ने रूस के साथ परमाणु हथियार नियंत्रण संधि-न्यू स्टार्ट कितने साल के लिए बढ़ा दी है- पांच साल

• वह देश हाल ही में जिसने परमाणु क्षमता से लैस सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल ‘गजनवी’ का सफल परीक्षण किया- पाकिस्तान

• हाल ही में किसे वायुसेना मुख्यालय में महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है – जीएस बेदी

• ब्रांड मूल्यांकन के बारे में बताने वाली कंपनी ‘डफ ऐंड फेल्प्स’ की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में किसको भारत के सबसे बड़े सेलिब्रिटी की लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- विराट कोहली

• हाल ही में जिस प्रसिद्ध इतिहासकार का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- द्विजेंद्र नारायण झा

• किस मंत्रालय ने हाल ही में गोवर्द्धन योजना पर एक एकीकृत पोर्टल की शुरूआत की है- जल शक्ति मंत्रालय

• आरबीआई ने 05 फरवरी 2021 को मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की द्विमासिक बैठक में रेपो रेट जितने प्रतिशत पर बरकरार रखा है- चार प्रतिशत

• अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने सीईओ पद छोड़ने का घोषणा किया है उनकी जगह किसको सीईओ की जिम्मेदारी दी जाएगी- एंडी जेसी

• हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘हर घर पानी, हर घर सफाई’ मिशन लांच किया है- पंजाब

• भारतीय मूल की जिसको अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कार्यवाहक प्रमुख नियुक्त किया गया है- भव्या लाल

• आयुष्मान भारत के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- आर एस शर्मा

• हाल ही में किस भारतीय तेज गेंदबाज ने सभी क्रिकेट फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है- अशोक डिंडा

• हाल ही में किसने भारत की सबसे कम उम्र की महिला पायलट बनकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है- आयशा अजीज

Current Affairs in hindi February 2021

• Oxford Languages ने किस शब्द को 2020 का हिंदी भाषा का शब्द घोषित किया है- आत्मनिर्भरता

• वह देश जिसने 679 मेगावाट क्षमता की लोअर अरुण पनबिजली परियोजना का ठेका भारत के सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड को देने का निर्णय लिया है- नेपाल

• भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला करते हुए इस साल जिस ट्रॉफी को नहीं कराने का फैसला किया है- रणजी ट्रॉफी

• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021-22 में कृषि क्षेत्र के लिए ऋण को बढ़ाकर कितने लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है- 16.5 लाख करोड़ रुपये

• CSK के कप्तान एम.एस. धोनी आईपीएल में कितने करोड़ रुपये कमाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं- 150 करोड़ रुपये

• अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में किस भारतीय-अमेरिकी महिला को कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया है- भव्या लाल

• ब्लूमबर्ग की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इनोवेशन इंडेक्स-2021 की लिस्ट में भारत कौन से स्थान पर है- 50वें

• किस देश ने प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के उत्सर्जन पर नज़र रखने हेतु एक नया प्लेटफार्म स्थापित करने की घोषणा की है- चीन

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के हल्दिया में कितने करोड़ रुपये की चार बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया- 4700 करोड़ रुपये

• भारत के जिस पूर्व टेनिस खिलाड़ी का हाल ही में 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- अख्तर अली

• केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किस वर्ष तक भारत को विश्व में पहली प्रदूषण रहित रेलवे बनने की घोषणा की है- 2030

• श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने हाल ही में किसको राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) का चेयरमैन नियुक्त किया है- एस एन सुब्रमण्यन

• केंद्र सरकार ने बीमा में एफडीआई की सीमा को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर जितने प्रतिशत कर दिया है- 74 प्रतिशत

• वह देश जिसकी सेना ने तख्तापलट कर एक साल के लिए देश में इमरजेंसी घोषित कर दी है- म्यांमार

• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जिस राज्य में स्थित शिवम सहकारी बैंक के पास पर्याप्त पूंजी न होने के कारण उसका लाइसेंस रद्द कर दिया है- महाराष्ट्र

Current Affairs in hindi February 2021

• एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) का अध्यक्ष जिसे चुना गया है- जय शाह 

• भारत की वित्त मंत्री ने इस साल के आम बजट के लिए जो ऐप लॉन्च किया है – केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप

• केंद्रीय बजट 2021-22 में डबल टैक्स सिस्टम से इन लोगों को छूट दी जा रही है – अप्रवासी भारतीय (NRI)

• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक, सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल ऐलान में जितने साल से अधिक आयु वाले लोगों को अब ITR नहीं भरना होगा- 75 साल से अधिक आयु वाले लोग

• एनजीटी ने एनटीपीसी पर जिस राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने हेतु लगाए गए 57.96 लाख रुपये के जुर्माने की समीक्षा याचिका खारिज कर दी है- उत्तराखंड सरकार

• किस केंद्र शासित प्रदेश में अपना बहुमत साबित न करने के कारण कांग्रेस समर्थित सरकार गिर गयी है- पुडुचेरी

• हाल ही में किस देश ने महिलाओं के लिए सशस्त्र बल में प्रवेश की अनुमति दी है- सऊदी अरब

• जिसे पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के अध्यक्ष पद के लिए लगातार पांचवी बार नियुक्त किया गया है- महबूबा मुफ्ती

• हाल ही में डीआरडीओ ने देश में निर्मित सतह से हवा में मार करने वाली जिस मिसाइल का दो बार सफल परीक्षण किया है- वीएल-एसआरएसएएम

• वह टेनिस खिलाड़ी जिसने ऑस्ट्रेपलियन ओपन टेनिस के महिला सिंगल्सम का खिताब जीत लिया है- नाओमी ओसाका

• जिस देश के तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है- श्रीलंका

• भारत ने मालदीव की सामुद्रिक सुरक्षा के लिए जितने करोड़ रूपए का समझौता किया है- 363 करोड़ रूपए

• किस टेनिस खिलाड़ी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन का एक और खिताब अपने नाम कर लिया है- नोवाक जोकोविच

• चीन ने बाल अपराधों से निपटने के लिए कुछ गंभीर अपराधों में अपराधियों की उम्र 14 से घटाकर जितने वर्ष कर दिया है- 12 वर्ष

इन्हें भी पढ़ें:-


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply