You are currently viewing Current Affairs in Hindi March 2021 | करेंट अफेयर्स मार्च 2021

Current Affairs in Hindi March 2021 | करेंट अफेयर्स मार्च 2021

प्लीज शेयर करें

Current Affairs in Hindi March 2021- Gk Skill/करंट अफेयर्स और जीके मार्च 2021: सामान्य ज्ञान, प्रतियोगी परीक्षाओं में सबसे आसान और उपयोगी है। Current Affairs को एग्जाम में सही सही करने के लिए इसे डेली न्यूज़ या विभिन्न साइट को देखते रहना पड़ता है या फिर एक मंथली मैगजीन कवर करनी पड़ती है आपके इसी सेक्शन ध्यान में रखते हुए आपको करंट अफेयर्स मार्च 2021 (Current Affairs in Hindi March 2021) के Politics, Finance, Sports, awards, इत्यादि विषयों से बहुत अधिक महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स उपलब्ध करा रहे है इसकी PDF भी आपको नीचे लिंक से उपलब्ध हो जायेगी

आप इस करंट अफेयर्स मार्च 2021 (Current Affairs in Hindi March 2021) के लेख को बुकमार्क में सेव कर ले साथ अपने दोस्तों को शेयर भी करें।

करेंट अफेयर्स मार्च 2021/ Current Affairs in Hindi March 2021

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय से अपील की है कि उसे कोविड-19 महामारी से कमज़ोर हो चुकी अपनी अर्थव्यवस्था को पुनः सुदृढ़ करने के लिये अरावली हिल्स में उत्खनन करने की अनुमति दी जाए- हरियाणा

• हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से जिस शहर में ‘ग्लोबल बायो-इंडिया-2021’ के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया- नई दिल्ली

• हाल ही में जिस राज्य ने देश की पहली ‘इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट’ (ER & D) पॉलिसी लॉन्च की है- कर्नाटक

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और जिस देश के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है- फिजी

• चैम्पियंस एंड वेटरंस समिति का अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया है- एम सी मैरीकॉम

• भारत ने जिस देश के साथ ब्रह्मो मिसाइल समेत अन्य रक्षा उपकरणों की आपूर्ति हेतु समझौता किया है- फिलीपींस

• श्रीलंका ने कोलम्बो बंदरगाह के वेस्टर्न कंटेनर टर्मिनल के विकास करने का ठेका जिस देश को दे दिया है- भारत

• टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज सिंह के बाद लगातार 6 गेंद पर 6 छक्के मारने वाला विश्व का दूसरा खिलाड़ी जो बन गया है- कीरोन पोलार्ड

Current Affairs in Hindi March 2021

• केंद्र सरकार ने साल 2035 तक समुद्री परिवहन क्षेत्र में जितने अरब डॉलर निवेश करने की घोषणा की है- 82 अरब डॉलर

• ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए जितने करोड़ रुपये को मंजूरी दी है- 101 करोड़ रुपये

• वह भारतीय पहलवान जिसने हाल ही में महिलाओं के 53 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है- विनेश फोगाट

• संसद टीवी के पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- रवि कपूर

• विश्व वन्यजीव दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 3 मार्च

• जिस राज्य के प्रसिद्ध संगीतकार बलदेव शरण नारंग का हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया- पंजाब

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 फीसदी राज्य के युवाओं के लिए आरक्षण को मंजूरी प्रदान कर दी है- हरियाणा

• राज्यसभा और लोकसभा टीवी के विलय के बाद अब इसे यह नाम दिया गया है- संसद टीवी

• राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Council) जिस दिन मनाया जाता है- 4 मार्च

Current Affairs in Hindi March 2021

• वह देश जिसने तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) को लेकर कतर के साथ दस साल का समझौता किया है- पाकिस्तान

• विश्व श्रवण दिवस (World Hearing Day) जिस दिन मनाया जाता है- 03 मार्च

• ईपीएफओ ने वर्ष 2020- 21 के दौरान कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर ब्याज दर को जितने प्रतिशत पर बनाये रखने का फैसला किया- 8.5 प्रतिशत

• भारत सरकार की तरफ से जारी ‘ईज ऑफ लिविंग’ सूचकांक में 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में जो शहर प्रथम स्थान पर रहा है- बेंगलुरू

• चीन ने पिछले वर्ष के अनुसार अपने रक्षा बजट में जितने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है- 6.8 प्रतिशत

• दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने जिसे टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया है- डीन एल्गर

• भारत और जिस देश के शोधकर्ताओं ने झाड़ी मेंढकों की पांच नई प्रजातियों की खोज की है- अमेरिका

• केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन प्रमोद चंद्र मोदी के कार्यकाल को जितने महीने तक बढ़ाया गया है- तीन महीने

• विश्व NGO दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 27 फरवरी

• हाल ही में भारत और जिस देश ने दोनों देशों के बीच एक हॉटलाइन स्थापित करने को लेकर बनी सहमति की घोषणा की है- चीन

• इसरो ने ब्राजील के अमेजोनिया-1 उपग्रह के साथ जितने अन्य उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया- 18

• जिसने यूक्रेन की राजधानी कीव में चल रहे आउटस्टैंडिंग यूक्रेनियन रेसलर्स और कोचेस मेमोरियल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता- विनेश फोगाट

• इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोवर्स पाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर जो बन गए हैं- विराट कोहली

• हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने प्रशांत किशोर को अपना प्रधान सलाहकार नियुक्त किया है- पंजाब

• वरिष्ठ राजनयिक मनप्रीत वोहरा को जिस देश में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है- ऑस्ट्रेलिया

• प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक का पदभार जिसने संभाल लिया है- जयदीप भटनागर

• वह देश जिसने अपने पहले आर्कटिक-निगरानी उपग्रह को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है- रूस

• भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (ASI) ने जिस राज्य की सीतागढ़ी हिल्स के जुलजुल पहाड़ के पास एक टीले के नीचे दफन बौद्ध मठ की खोज की है- झारखंड

• तमिलनाडु सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु राज्य में लागू मौजूदा प्रतिबंधों को जितने तारीख तक बढ़ाया है- 31 मार्च

• राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 27 फरवरी

• जिस मंत्रालय ने 10 साल के बाद जिमनास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया (जीएफआई) की मान्यता को फिर से बहाल कर दिया है- खेल मंत्रालय

• जिस भारतीय मुक्केबाज को बुल्गारिया के सोफिया में 72वें स्ट्रैंडजा मेमोरियल टूर्नामेंट के फ्लाइवेट (52 भारवर्ग) के फाइनल में हार के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा- दीपक कुमार

• राष्ट्रीय विज्ञान दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 28 फरवरी

• जिस राज्य सरकार ने वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सूर्यबाला को भारत भारती सम्मान देने की घोषणा की है- उत्तर प्रदेश

 • हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के जिस तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया है- आर विनय कुमार

Current Affairs in Hindi March 2021

• ग्लोबल एंटी-टेररिस्ट वॉचडॉग फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने जिस देश को जून 2021 तक ग्रे लिस्ट में बनाए रखने का फैसला किया है- पाकिस्तान

• शून्य भेदभाव दिवस (Zero Discrimination Day) जिस दिन मनाया जाता है- 1 मार्च

• Filmfare Awards 2021 में किसे बेस्ट अभिनेता का अवार्ड दिया गया है – इरफान खान

• फिल्मफेयर अवार्ड्स-2021 में किसे बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड दिया गया है – तापसी पन्नू

• रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने हाल ही में किस एंटी सैटेलाइट मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया – मिशन शक्ति मिसाइल

• बांग्लादेश के ढाका और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी को जोड़ने के लिए कौनसी ट्रेन की घोषणा हुई है – मिताली एक्सप्रेस

• किस देश के माउंट मेरापी ज्वालामुखी’ में विस्फोट हुआ है ? – इंडोनेशिया

• शूटिंग वर्ल्ड कप के बिहार की श्रेयसी सिंह ने वूमेन ट्रेप टीम इवेंट में कौनसा पदक जीता है – स्वर्ण

• गर्भपात अवकाश (miscarriages bereavement leave) कानून को पारित करने वाला भारत के अलावा दूसरा देश कौन सा है?– न्यूजीलैंड

• पर्वतारोही रोहताश खिलेरी एवं अनु यादव ने किस सबसे ऊंची चोटी पर 24 घंटे रुकने का रिकॉर्ड बनाया है ? – किलिमंजारो

• प्रधानमंत्री ने किस देश के युवाओं के लिए स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति की घोषणा की है ? – बांग्लादेश

• उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने किस शहर को पुलिस आयुक्तालय में बदलने की है ? – कानपुर, वाराणसी

• हाल ही में भारत कोरियाई मैत्री पार्क का उद्धाटन कहाँ किया गया है ?- दिल्ली

• नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने हाल ही में किस ग्रह के ऊपर से गुजरने वाले पृथ्वी जैसे बादलों की आश्चर्यजनक वीडियो फुटेज भेजी है? – मंगल ग्रह

• अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (आईपी) सूचकांक के वार्षिक संस्करण में भारत कौन से स्थान पर रहा है? – 40वें स्थान

• केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजयराघवन का कार्यकाल कितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया है – 1 वर्ष

• डब्ल्यूडब्ल्यूई के मुताबिक, किस भारतीय रेसलर को हॉल ऑफ फेम 2021 में शामिल किये जाने की घोषणा की गयी है?- दिलीप सिंह राणा

• निम्न में से किस देश में वर्ष 2022 में विश्व की पहली शिप टनल / जहाज सुरंग का निर्माण शुरु करने की घोषणा है? – नॉर्वे

• हाल ही में ‘लक्ष्मीप्रिया महापात्र’ का निधन एक प्रसिद्ध था? – नर्तकी

• 28 वें ‘हुनर ​​हाट’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है? – गोवा

• हिन्‍दी लेखक प्रोफेसर शरद पगारे को किस वर्ष के व्‍यास सम्‍मान से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है? – 2020

• किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘मेरा मास्क मेरी सुरक्षा’ अभियान शुरू किया है ? – मध्य प्रदेश

• किस राज्य सरकार ने ‘केला महोत्सव’ आयोजित किया है ? – उत्तर प्रदेश

• रमेश पोखरियाल निशंक ने शहीद भगत सिंह स्मारक का उद्घाटन कहाँ किया है ? – नई दिल्ली

• हाल ही में किस राज्य ने इथेनॉल उत्पादन संवर्धन नीति, 2021 का शुभारंभ किया? – बिहार

• हाल ही में किस राज्य सरकार ने पीड़ित जानवरों को पशु स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने हेतु भारत का पहला एम्बुलेंस नेटवर्क स्थापित करने की घोषणा की है? – आंध्र प्रदेश

• भारतीय महिला क्रिकेट टीम की किस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रलिया की बेथ मूनी को पछाड़कर आईसीसी टी-20 क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज की रैंकिंग हासिल कर ली है? – शेफाली वर्मा

• विश्व जल दिवस (World Water Day) 2021 का विषय यह है – Valuing Water

• रक्षा मामलों की वेबसाइट मिलिट्री डायरेक्ट के अनुसार सबसे ताकतवर सेना किस देश की है ? – चीन

• जारी ग्लोबल होम प्राइस इंडेक्स में भारत कौन से स्थान पर रहा है ? – 56वें

• राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) का सरकार्यवाहक या महासचिव चुना गया है ? – दत्तात्रेय होसाबले

• कौन वन धन विकास योजना के लिए माँडल राज्य बनकर उभरा है ? – मणिपुर

• भारत ने किस देश के साथ मिलकर आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पहल शुरू की है ? – अमेरिका

• किस राज्य ने SAAMAR’ अभियान शुरू करने की घोषणा की है ? – झारखंड

•.संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रायोजित वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट-2021 में किस देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है? – फिनलैंड

•.सामिया सुलुहू हसन किस पूर्वी अफ्रीकी देश की पहली महिला राष्ट्रपति बन गई हैं? – तंजानिया

•.हाल ही में किस राज्य सरकार ने खेलों के प्रति बच्चों को आकर्षित करने के लिए 100 नर्सरी अकादमी खोलने की घोषणा की है? – राजस्थान

•. संयुक्त राष्ट्र के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा खुशहाल देशो में भारत कौन से स्थान पर रहा है? – 139वे स्थान

•. ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में यशस्विनी देसवाल ने भारत के लिए कौन सा मेडल जीता है? – गोल्ड मेडल

• किस देश ने संशोधित ISA फ्रेमवर्क समझौते के तहत अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन पर हस्ताक्षर किये हैं ? – इटली

• हुरून इंडिया वेल्थ रिपोर्ट 2020 अनुसार, कौनसा शहर भारत में अधिकतम करोड़पतियों का घर है ? – मुंबई

• हीरो मोटर्स कंपनी ने कहाँ अपना वैश्विक मुख्यालय स्थापित किया है ? – लंदन

• कौशल मेले का आयोजन कहाँ किया जाएगा ? – कारगिल

• हाल ही में किसे ‘स्टॉप टीबी पार्टनरशिप बोर्ड’ का चेयरमैन बनाया गया? – डॉ. हर्षवर्धन

• निम्न में से किस देश ने दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर फार्म बनाने की घोषणा की है? – सिंगापुर

• किस देश में स्थित बामियान बुद्ध को एक 3D प्रोजेक्टर के माध्यम से पुन: जीवित किया है ? – अफ़गानिस्तान

• 2021 के लिए संयुक्त राष्ट्र के बाहरी लेखा परीक्षकों की समिति का चेयरमैन किसे नियुक्त किया है ? – गिरीश चन्द्र मुर्मू

• MANREGA के तहत रोजगार देने के मामले में कौन शीर्ष पर पंहुचा है ? – छत्तीसगढ़

• संसदीय समिति ने सरकार से पॉक्सो एक्ट के तहत किशोर की उम्र 18 से घटाकर निम्न में से कितने वर्ष करने की सिफारिश की है? – 16 वर्ष

•. निम्न में से किसने पटियाला में चल रहे 24वें फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीत लिया है? – धनलक्ष्मी

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किस प्रमुख सलाहकार ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है? – पीके सिन्हा

• विश्व वायु गुणवत्ता 2020 की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में सबसे प्रदूषित राजधानी निम्न में से कौन बन गयी है? – दिल्ली

•. स्विट्जरलैंड के बाद अब किस देश ने बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है? – श्रीलंका

• किस राज्य ने भूमि रिकॉर्ड डिजिटलीकरण में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ? – मध्य प्रदेश

• हाल ही में ‘हेरथ उत्सव’ कहाँ मनाया गया है ? – जम्मू कश्मीर

• भारत का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर संयंत्र कहाँ बन रहा है ? – मध्य प्रदेश

• यंग ग्लोबल लीडर की ‘WEF सूची’ में किसे शामिल किया गया है ? – दीपिका पादुकोण

• भारत का मुख्य सांख्यिकीविद किसे नियुक्त किया गया है ? – जी पी सामंत

• किसे ‘FIAF पुरस्कार’ प्रदान किया जायेगा ? – अमिताभ बच्चन

• जारी आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2021′ में कौन शीर्ष पर रहा है ? – सिंगापुर

• किस देश ने अंतरिक्ष में पहला सैन्य अभ्यास’ शुरू किया है ? – फ्रांस

• BBC की ‘इंडियन स्पोर्ट्सवीमेन ऑफ़ द इयर कौन चुनी गयीं हैं ? – कोनेरू हम्पी

• फरवरी के लिए ICC प्लेयर ऑफ़ मंथ अवार्ड किसने जीता है ? – आर आश्विन‌‌

•.तीरथ सिंह रावत ने हाल ही में किस राज्य के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की? – उत्तराखंड

• भारत का सबसे बड़ा किडनी डायलिसिस अस्पताल कहाँ खुला है ? – दिल्ली

• पीवी सिन्धु ने BWF स्विस ओपन में कौनसा पदक जीता है ? – रजत

• भारत का पहला वन चिकित्सा केंद्र कहाँ खुला है ? – उत्तराखंड

• किस राज्य की पुलिस ने आल वीमेन परेड का आयोजन किया है ? – हिमाचल प्रदेश

• ग्लेनमार्क फार्मा’ ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ? – रोहित शर्मा

• किस देश के राष्ट्रपति ने अफ्रीकी नेतृत्व पुरस्कार’ जीता है ? – नाइजर

• संयुक्त राष्ट्र ने किस वर्ष को इंटरनेशनल इयर ऑफ़ मिल्ट्स घोषित किया है ? – 2023

• ग्रामीण भारत की एक मिलियन महिलाओं की सहायता के लिए गूगल ने किस नए प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है? – वीमेन विल वेब

• भारतीय सेना कर्मियों के खाते संभालने के लिए किस बैंक ने भारतीय सेना के साथ समझौता किया है ? – कोटक महिन्द्रा बैंक

• संसद टीवी के CEO के पद पर किसे नियुक्त किया गया है ? – रवि कपूर

• किस देश की सरकार ने अपना राष्ट्रीय एप पोर्टल लांच किया है ? – बांग्लादेश

• संयुक्त राष्ट्र सहायक महासचिव कौन बनीं हैं ? – लिगिया नोरोन्हा

• किस राज्य ने मो छटुआ और ई कालिका मोबाइल एप लांच किया है ? – ओडिशा

• किस राज्य ने देश की पहली इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट पालिसी लांच की है ? – कर्नाटक

• किसे साल 2020 के बिहारी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ? – मोहन कृष्ण बोहरा

• AIBA की समिति का अध्यक्ष किसे चुना गया है ? – मैरी कॉम

• यूगांडा अंतर्राष्ट्रीय बैडमिन्टन टूर्नामेंट किसने जीता है ? – वरुण कपूर And मालविका बंसोड़

• किस राज्य में ‘एयरकार्गो सेवा’ शुरू की गयी है ? – नागालैंङ

• 100 मिलियन इन्सटाग्राम फॉलोअर्स वाले पहले खिलाड़ी कौन बने हैं ? – विराट कोहली

• ‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान’ कहाँ शुरू हुआ है ? – उत्तर प्रदेश

• सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के MD&CEO का कार्यभार किसने संभाला है ? – माटम बेकट राव

इन्हें भी पढ़ें:-


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply