Current Affairs in Hindi November 2021- Gk Skill, करंट अफेयर्स और जीके नवम्बर 2021, November ka current affairs: सामान्य ज्ञान, प्रतियोगी परीक्षाओं में सबसे आसान और उपयोगी है। Current Affairs को एग्जाम में सही सही करने के लिए इसे डेली न्यूज़ या विभिन्न साइट को देखते रहना पड़ता है या फिर एक मंथली मैगजीन कवर करनी पड़ती है आपके इसी सेक्शन ध्यान में रखते हुए आपको November 2021 Current Affairs quiz (Current Affairs in Hindi नवम्बर 2021) के Politics, Finance, Sports, awards, इत्यादि विषयों से बहुत अधिक महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स उपलब्ध करा रहे है इसकी PDF भी आपको नीचे लिंक से उपलब्ध हो जायेगी
आप इस करंट अफेयर्स नवम्बर 2021 (November ka current affairs) के लेख को बुकमार्क में सेव कर ले साथ अपने दोस्तों को शेयर भी करें
November 2021 Current Affairs Quiz-1 (नवम्बर महीने के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स)
1. निम्नलिखित में से किस राज्य ने राज्य तितली के रूप में “कैसर-ए-हिंद” को मंजूरी दी ?
Explain:-
2. किस लेखक को अपनी पुस्तक Delhi: A Soliloquy’ के लिए साहित्य का JCB पुरूस्कार 2021 मिला ?
Explain:-
3. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के अगले प्रमुख के रूप में कौन कार्यभार संभालेगा ?
Explain:-
4. 2021 में अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरूस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
Explain:-
5. किस खिलाड़ी ने 2021 टी20 विश्व कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता ?
Explain:-
6. किस टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर अपना पहला टी20 विश्व कप खिताब जीता है ?
Explain:-
7. वांगला उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?
Explain:-
8. किड्स स्पोर्ट्सवियर ब्रांड PLAETO का ब्रांड एंबेसडर और मेंटर किसे नियुक्त किया गया है ?
Explain:-
9. जनवरी 2023 से शुरू होने वाले पांच वर्षों के लिए भारत से अंतराष्ट्रीय विधि आयोग के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Explain:-
10. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस देश के सेना प्रमुख को भारतीय सेना के जनरल की मानद रैंक से सम्मानित किया गया था ?
Explain:-
Join telegram for daily update – Gk Skill