You are currently viewing 8 April 2024 Current Affairs in Hindi
8 April 2024 Current Affairs in Hindi

8 April 2024 Current Affairs in Hindi

प्लीज शेयर करें

8 April 2024 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ऐसी महत्‍वपूर्ण घटनाएं जो ‘8 अप्रैल 2024 को घटित हुईं उनके बारे में आपको इस लेख के माध्‍यम से बताया गया है इस लेख में उपलब्‍ध कराये गए सभी करेंट अफेयर्स 8 अप्रैल 2024 प्रश्नोत्तरी आपकी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk और व्‍यापम परीक्षाओं के लिए उपयोगी होंगी, ‘8 April 2024 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपके पास कोई महत्‍वपूर्ण जानकारी है तो कृपया कमेंट के माध्‍यम से बतायें!
Today 8 अप्रैल 2024 – One Liner Current Affairs 8 April 2024

  • ‘आर्मी मेडिकल कोर’ ने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है? – 260वां
  • किस राज्य के ‘काठिया’ गेहूं को हाल ही में GI टैग दिया गया है?- उत्तर प्रदेश
  • ओडिशा के तट से स्ट्रेटजिक फोर्सेज कमांड और DRDO द्वारा किस नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है? – अग्नि-प्राइम
  • राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करने से किस देश ने इनकार कर दिया है? – सिंगापुर
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कैंसर उपचार के लिए भारत की पहली घरेलू किस थेरेपी का शुभारंभ किया है? – जीन थेरेपी
  • किस संगठन ने हाल ही में SARAH लॉन्च किया है? – WHO
  • WorldLine के रिपोर्ट के अनुसार भारत में UPI लेनदेन में कितने % की वृद्धि हुई है? – 56%
  • दुनिया का सबसे शक्तिशाली Lazer किस देश ने विकसित किया है? – रोमानिया
  • RBI ने हाल ही में कितने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण रद्द कर दिया है? – 4
  • गोवा के किस हवाई अड्डे में ‘ Digi Travel System’ शुरू की गई है? – मोपा हवाईअड्डा
  • भारतीय रेलवे 2024-25 में कितने करोड़ रुपये के समर्पित बजट बजट के साथ 100% विद्युतीकरण हासिल कर सकती है? – ₹6500 करोड़
  • 69 GI टैग हासिल करने वाला देश का अग्रणी राज्य कौन बना है? – उत्तर प्रदेश
  • 15वें CIDC विश्वकर्मा पुरस्कार 2024 से किसे सम्मानित किया गया है? – SJVN Ltd.
  • गुजरात के कच्छ में पुरातात्विक उत्खनन से कितने वर्ष पुरानी ‘हड़प्पा बस्ती’ का पता लगाया है? – 5200 वर्ष पुरानी


GK Quiz on 8 April 2024 in Hindi (8 अप्रैल 2024 पर प्रश्नोत्तरी)
आज के 8 अप्रैल 2024 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में (Current Affairs of 8 April 2024)

  1. हाल ही में ‘सुविधा पोर्टल’ किसके द्वारा लांच किया गया है?
    (a) एसबीआई
    (b) आरबीआई
    (c) चुनाव आयोग
    (d) वित्त आयोग
  2. विश्व बैंक द्वारा किस भारतीय को अपने आर्थिक सलाहकार पैनल के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है?
    (a) राकेश मोहन
    (b) नवीन सिंह
    (c) सुशील कुमार
    (d) विनय प्रकाश
  3. हाल ही में सब-मीटर रेजोल्यूशन उपग्रह लॉन्च करने वाली भारत की पहली निजी कंपनी कौन बनी है?
    A. ध्रुव स्पेस
    B. स्काईरूट एयरोस्पेस
    C. अग्निकुल कॉसमॉस
    D. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड
  4. विप्रो (WIPRO) के CEO के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
    (a) राजेन्द्र सिंह
    (b) अजीत तिवारी
    (c) श्रीनिवास पल्लिया
    (d) श्रेया चड्डा
  5. विश्व होम्योपैथी दिवस 2024 की थीम है:
    A. होम्योपैथी- सर्वजन स्वास्थ्य “एक स्वास्थ्य, एक परिवार”
    B. “अनुसंधान को सशक्त बनाना, दक्षता बढ़ाना एक होम्योपैथी संगोष्ठी”
    C. “पीपुल्स चॉइस फॉर वेलनेस”
    D. इनमे से कोई नहीं
  6. किस राज्य के सितार और तानपुरा को हाल ही में GI Tag प्रदान किया गया है?
    (a) राजस्थान
    (c) तमिलनाडु
    (b) कर्नाटक
    (d) महाराष्ट्र
  7. हाल ही में चर्चा में रहे रणनीतिक रक्षा गठबंधन AUKUS में कौन-सा देश शामिल है?
    A. ऑस्ट्रेलिया
    B. जापान
    C. यूनाइटेड किंगडम
    D. संयुक्त राज्य अमेरिका
  8. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य की मदरसा शिक्षा नीति को असंवैधानिक घोषित करने वाले के फैसले पर रोक लगा दी है?
    A. केरल
    B. असम
    C. उत्तर प्रदेश
    D. मध्य प्रदेश
  9. आरबीआई द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार कितने लाख उपयोगकर्ताओं ने आरबीआई के डिजिटल मुद्रा को अपनाया है?
    A. 40 लाख
    B. 50 लाख
    C. 60 लाख
    D. 70 लाख
  10. ICC द्वारा मार्च 2024 माह के ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ के रूप में किसे चुना गया है?
    (a) कमिन्दू मेडिंस
    (b) रिंकू सिंह
    (c) बाबर आजम
    (d) शुभमन गिल

100+ GK Table List Click Here – Gk List

Download PDF


  विद्यार्थियों के लिए उपयोगी😎

PDF Notes Geography Quiz History Quiz Polity Quiz Economy Quiz General Science Quiz(500) GK Tricks सामान्य ज्ञान क्विज(500)  Biology Quiz Physics Quiz Chemistry Quiz SSC Railway UPSC MPPSC


Join Us for daily update – Telegram   YouTube  Facebook  Instagram


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply