You are currently viewing मध्य प्रदेश मे पाए जाने वाले प्रमुख खनिजों की सूची | Madhya Pradesh ke Khanij List in Hindi

मध्य प्रदेश मे पाए जाने वाले प्रमुख खनिजों की सूची | Madhya Pradesh ke Khanij List in Hindi

प्लीज शेयर करें

Minerals of Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के खनिज उत्पादन (Madhya Pradesh ke Khanij List) , मध्यप्रदेश में खनिज आधारित उद्योग, खनिज संसाधनों से समृद्ध सामान्य ज्ञान की जानकारी। मध्यप्रदेश खनिज संसाधनों की दृष्टि से संपन्न राज्य है। अविभाजित मध्य प्रदेश का खनिज उत्पादन में प्रथम स्थान था। मध्यप्रदेश का खनिज भंडारों की दृष्टि से देश में तीसरा स्थान है।

Madhya Pradesh ke Khanij List, मध्यप्रदेश के खनिज एवं उनके भंडार क्षेत्र, Minerals of madhya pradesh, मध्य प्रदेश मे पाए जाने वाले प्रमुख खनिजों की सूची, MP GK Minerals of MP,

मध्य प्रदेश मे पाए जाने वाले प्रमुख खनिजों की सूची

मध्यप्रदेश के खनिजस्थान
हीरापन्ना, हिनौता (पन्ना), मझगवां (सतना), जबलपुर
तांबामलाजखंड (बालाघाट), स्लीमनाबाद (जबलपुर) ,होशंगाबाद, सागर
लौह अयस्कमंडला, बालाघाट एवं जबलपुर
सीसाहोशंगाबाद, दतिया, शिवपुरी, झाबुआ एवं जबलपुर
अभ्रकबालाघाट छिंदवाड़ा होशंगाबाद झाबुआ मंदसौर
टिनगोविंदपुर ,चुखाड़ा, बैतूल
टंगस्टनआगर गांव होशंगाबाद
पायरी लाइटशिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़
कैल्साइटबड़वानी
संगमरमर रंगीनजबलपुर, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा, ग्वालियर में रंगीन
डायोसपरछतरपुर टीकमगढ़ शिवपुरी
फेल्सपारछिंदवाड़ा जबलपुर शहडोल
फ्लोराइडजबलपुर
गेरूसतना पन्ना ग्वालियर जबलपुर
फास्फेटझाबुआ छतरपुर वा सागर
एंडलुसाइटचांद नगर
कोरंडमपिपरा ,परकोटा (सीधी) भोपालपटनम
मैग्नीजबालाघाट छिंदवाड़ा झाबुआ एवं खरगोन
सुरमाजबलपुर
ग्रेफाइटबैतूल
बैराइटसूरजपुर (टीकमगढ़) ,देवास, धार ,झाबुआ, सीधी, रीवा ,पीपलकोट
बॉक्साइटफुट का करेरा कटनी अमरकंटक मैनपाट
घीया पत्थर (टेल्क)भेड़ाघाट (जबलपुर) ,झाबुआ ,नरसिंहपुर
चीनी मिट्टीकटौली (रीवा) ,आतरी, नौगांव, (ग्वालियर) ,छिंदवाड़ा ,लमहेता घाट (जबलपुर)
चूना पत्थरजबलपुर झाबुआ धार एवं सतना
सीलिमेंनाइटरीवा सीधी
डोलोमाइटबालाघाट बैतूल छिंदवाड़ा एवं जबलपुर
एस्बेस्टसझाबुआ
कोयलाशहडोल छिंदवाड़ा होशंगाबाद एवं बेतूल

MP GK Previous Year Questions: Madhya Pradesh ke Khanij List

Q. मध्य प्रदेश राज्य खनिज निगम की स्थापना कब हुई?

उत्तर- मध्य प्रदेश राज्य खनिज निगम की स्थापना 19 जनवरी 1962 में हुई

Q. मध्यप्रदेश में लोहा कहां पाया जाता है?

उत्तर- मध्यप्रदेश के मंडला, बालाघाट, जबलपुर तथा झाबुआ जिला में लौह अयस्क पाया जाता है

Q. मध्य प्रदेश में कितने प्रकार के खनिज पाए जाते है ?

उत्तर- मध्य प्रदेश में लगभग 25 प्रकार के खनिज पाए जाते हैं ,जिसमें 20 प्रकार के खनिज का उत्पादन मध्य प्रदेश में किया जा रहा है।

Q. मध्यप्रदेश में खनिज नीति सर्वप्रथम किस वर्ष घोषित की थी?

उत्तर- वर्ष 1995 में

Q. मध्य प्रदेश का खनिज भंडारों की दृष्टि से देश में कौन सा स्थान है?

उत्तर- तीसरा स्थान

Q. हीरा उत्पादन में मध्यप्रदेश का भारत में कौनसा स्थान है?

उत्तर- प्रथम स्थान

Q. मध्यप्रदेश में दूसरी खनिज नीति कब लागू की गई थी?

उत्तर- वर्ष 2010 में

Q. प्रदेश के किस जिले में सोना के भंडार पाए जाते हैं

उत्तर- बालाघाट मैं

Q. ग्वालियर में किस प्रकार का संगमरमर पाया जाता है

उत्तर- लाल एवं हरा

Q. मध्यप्रदेश में रेत खनन नीति कब लागू की गई थी

उत्तर- वर्ष 2019 में

Q. मध्यप्रदेश में हीरा कहां पाया जाता है?

उत्तर- (हिनौता) पन्ना, (कोटरिया) सतना एवं (अंगोरा) छतरपुर

Q. मध्य प्रदेश में चीनी मिट्टी का सर्वाधिक भंडार कहां पाया जाता है?

उत्तर- जबलपुर मैं

Q. टंगस्टन मध्य प्रदेश किस जिले में मिलता है?

उत्तर- होशंगाबाद मैं

Q. मध्य प्रदेश में सबसे प्रमुख खनिज कौन सा है

उत्तर- कोयला

Q. मध्यप्रदेश में गुलाबी लाल रंग के ग्रेनाइट पत्थर किस क्षेत्र में पाए जाते हैं?

उत्तर- बघेलखंड क्षेत्र में

Q. मध्यप्रदेश में एस्बेस्टोस किस जिले में पाया जाता है

उत्तर- झाबुआ

Q. मध्यप्रदेश में किस प्रकार का कोयला पाया जाता है?

उत्तर- बिटूमिनस

Q. मध्य प्रदेश के किस जिले में निकिल पाया जाता है

उत्तर- सीधी जिले में

Q. कोयला उत्पादन में मध्यप्रदेश का कौन सा स्थान है?

उत्तर- चौथा स्थान

Q. खनिज रियासत नियम कब बनाया गया था

उत्तर- वर्ष 1960 में

Q. क्वार्टजाइट प्रदेश के किस जिले में पाया जाता है

उत्तर- रीवा

MP GK Quiz in Hindi – Start Quiz

मध्यप्रदेश की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट:-

Download PDF

दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! Thanks

Join Us for daily update – Telegram   YouTube  Facebook  Instagram


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply