30 january 2024 Current Affairs

प्लीज शेयर करें

30 January 2024 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ऐसी महत्‍वपूर्ण घटनाएं जो ‘30 जनवरी 2024 को घटित हुईं उनके बारे में आपको इस लेख के माध्‍यम से बताया गया है इस लेख में उपलब्‍ध कराये गए सभी करेंट अफेयर्स 30 जनवरी 2024 प्रश्नोत्तरी आपकी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk और व्‍यापम परीक्षाओं के लिए उपयोगी होंगी, ‘30 January 2024 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपके पास कोई महत्‍वपूर्ण जानकारी है तो कृपया कमेंट के माध्‍यम से बतायें !
Today 30 जनवरी 2024 – One Liner Current Affairs 30 January 2024

  • बुलंदशहर में 19100 करोड रुपए की विकास परियोजनाओं का अनावरण किया है – नरेंद्र मोदी
  • पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में निमोनिया के कारण कितने बच्चों की मौत हुई है – 200 से अधिक
  • ईडब्लूयूएफ द्वारा महिला युशु प्लेयर ऑफ द ईयर किसे सम्मानित किया गया – रोशिबिना
  • किसने मिस अमेरिका ब्यूटी पीजेंट 2024 जीता है मेडिसिन मार्श
  • डीजीसीए में एयर इंडिया पर कितने करोड रुपए का जमाना लगाया – 1.1 करोड रुपए
  • बारामूला स्टेडियम का नाम बदलकर क्या रखा गया है – जनरल बिपिन रावत स्टेडियम


GK Quiz on 30 January 2024 in Hindi (30 जनवरी 2024 पर प्रश्नोत्तरी)
आज के 30 जनवरी 2024 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में (Current Affairs of 30 January 2024)

  1. टाटा ने, भारत की पहली प्राइवेट हेलीकॉप्टर असेंबली लाइन स्थापित करने के लिए किसके साथ समझौता किया है
    A. बोइंग
    B. एयरबस
    C. जीई एविएशन
    D. इंडिगो
  2. ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2024 का मेंस सिंगल टाइटल किसने जीता A. नोवाक जोकोविच
    B. रोहन बोपन्ना
    C. जैनिक सिनर
    D. मार्क ट्विन
  3. उत्तर प्रदेश सरकार ने किस महिला क्रिकेटर को यूपी पुलिस में डीएसपी के पद पर नियुक्त किया है
    A. हरप्रीत कौर
    B. स्मृति मंधाना
    C. दीप्ति शर्मा
    D. दीप्ति सूर्या
  4. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन बने
    A. तन्मय अग्रवाल
    B. रिंकू सिंह
    C. पृथ्वी शॉ
    D. राहुल सिंह
  5. किस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘सड़क सुरक्षा बल’ की शुरुआत की है
    A. हरियाणा
    B. पंजाब
    C. बिहार
    D. छत्तीसगढ़
  6. हाल ही में किसने ‘डिजिटल कोर्ट 2.0 एप्लीकेशन’ को लांच किया है
    A. धर्मेंद्र प्रधान
    B. नरेंद्र मोदी
    C. DY चंद्रचूड़
    D. नरोत्तम मिश्रा
  7. हाल ही में भारतीय सेना की पहली महिला सूबेदार कौन बनी है
    A. दिव्या
    B. प्रीति रजक
    C. शिवांगी
    D. लक्ष्मी प्रिया
  8. भारतीय सेना, संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘साडा तनसीक का आयोजन किस देश के साथ कर रहे हैं
    A. सऊदी अरब
    B. बहरीन
    C. कतर
    D. दोहा
  9. ‘किसने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के नए न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है
    A. मनोज कुमार गुप्ता
    B. संजय सिंह
    C. प्रसन्न बी वराले
    D. विजय सोनी
  10. हाल ही में बिग बॉस के 17वें सीजन के विजेता कौन बने हैं
    A. अंकिता लोखंडे
    B. अभिषेक कुमार
    C. मुनव्वर फारुकी
    D. सिमरन पटेल

100+ GK Table List Click Here – Gk List

Download PDF


  विद्यार्थियों के लिए उपयोगी😎

PDF Notes Geography Quiz History Quiz Polity Quiz Economy Quiz General Science Quiz(500) GK Tricks सामान्य ज्ञान क्विज(500)  Biology Quiz Physics Quiz Chemistry Quiz SSC Railway UPSC MPPSC


Join Us for daily update – Telegram   YouTube  Facebook  Instagram


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply