10 August 2024 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं जो ’10 अगस्त 2024 को घटित हुईं उनके बारे में आपको इस लेख के माध्यम से बताया गया है इस लेख में उपलब्ध कराये गए सभी करेंट अफेयर्स 10 अगस्त 2024 प्रश्नोत्तरी आपकी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk और व्यापम परीक्षाओं के लिए उपयोगी होंगी, ‘10 August 2024 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपके पास कोई महत्वपूर्ण जानकारी है तो कृपया कमेंट के माध्यम से बतायें !
Today 10 अगस्त 2024 – One Liner Current Affairs 10 August 2024
- हर घर तिरंगा’ अभियान कब से कब तक चलाया जाएगा ? – 9 से 15 अगस्त
- हाल ही में शोभना रानाडे का निधन हुआ है वे कौन थीं? – सामाजिक कार्यकर्ता
- हाल ही में बोईंग से किसे अपना नया अध्यक्ष और CEO नियुक्त किया है – केली आर्टबर्ग
- हाल ही में राजस्थान की पहली ‘विमानन अकादमी’ कहाँ शुरू की गयी है ? – अजमेर
- जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में श्री बाबा बूढा अमरनाथ की दस दिन की यात्रा कब से शुरू हुई है? – 07 अगस्त
- पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को कितने किलोग्राम भार वर्ग में अयोग्य घोषित किया गया – 50 kg weight category
- निम्न में से किसे बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है – मोहम्मद यूनुस
- हाल ही में द्विपक्षीय वायु अभ्यास ‘उदार शक्ति 2024’ कहाँ आयोजित हुआ है ? – मलेशिया
- हाल ही में RBI ने UPI कर भुगतान समा बढाकर कितने लाख कर दी है ? – 05
- हाल ही में भारतीय सेना ने कहाँ ‘पर्वत प्रहार’ अभ्यास आयोजित किया है ? – लद्दाख
- नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता कितनी है ? – 203.1 GW
- हाल ही में ख़बरों में रहा ‘पोबितोरा वन्यजीव अभ्यारण्य’ किस राज्य में है ? – असम
- विश्व आदिवासी दिवस’ (World Tribal Day 2024) मनाया जाता है? – 09 अगस्त
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘उपस्थिति’ पोर्टल लांच किया है? – छत्तीसगढ़
- किस राज्य सरकार ने वनों और पश्चिमी घाटों में अतिक्रमण हटाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है? – कर्नाटक
- हाल ही में कहाँ प्रदर्शनकारियों ने देशभर के अल्पसंख्यक हिंदुओं तथा हिंदू मंदिरों को खत्म कर रहे है? – बांग्लादेश
GK Quiz on 10 August 2024 in Hindi (10 अगस्त 2024 पर प्रश्नोत्तरी)
आज के 10 अगस्त 2024 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में (Current Affairs of 10 August 2024)
1.किस राज्य के मुख्यमंत्री ने MSMEs के लिए IACC के उत्कृष्टता केंद्र का शुभारंभ किया ?
(a) गुजरात
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) इसमें से कोई नहीं
2.भारत शीघ्र ही किस देश के ऑकलैंड में वाणिज्य दूतावास खोलेगा ?
(a) फिनलैंड
(b) न्यूजीलैंड
(c) ऑस्ट्रिया
(d) इसमें से कोई नहीं
3.ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में मनु भाकर के साथ दूसरे भारतीय ध्वजवाहक कौन होंगे ?
(a) विनेश फोगाट
(b) नीरज चोपड़ा
(C) पीआर श्रीजेश
(d) इसमें से कोई नहीं
4.नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता कितनी है ?
(a) 105.1 GW
(b) 301.1 GW
(c) 203.1 GW
(d) इसमें से कोई नहीं
5.विश्व आदिवासी दिवस’ (World Tribal Day 2024) मनाया जाता है?
(a) 12 अगस्त
(b) 09 अगस्त
(c) 18 अगस्त
(d) इसमें से कोई नहीं
100+ GK Table List Click Here – Gk List
विद्यार्थियों के लिए उपयोगी
PDF Notes Geography Quiz History Quiz Polity Quiz Economy Quiz General Science Quiz(500) GK Tricks सामान्य ज्ञान क्विज(500) Biology Quiz Physics Quiz Chemistry Quiz SSC Railway UPSC MPPSC
Join Us for daily update – Telegram YouTube Facebook Instagram