History of 2 December | 2 दिसंबर की ऐतिहासिक घटनाएं

प्लीज शेयर करें

2 दिसंबर की ऐतिहासिक घटनाएं, 2 दिसंबर का इतिहास, आज का इतिहास, aaj ka itihaas, 2 December in history, today in history of india, history of 2 December, Historical events of 2 December – Gk Skill, 2 December ka itihaas, इतिहास में 2 दिसंबर को क्या क्या हुआ, 2 दिसंबर यानी आज का इतिहास, आज के दिन इतिहास में क्या क्या हुआ, 2 December History in Hindi,

2 दिसंबर के दिन देश दुनिया बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाएं हुई जिनमें भारत के प्रमुख शिक्षाशास्त्री गुरुदास बनर्जी का निधन, आदि प्रमुख हैं अन्य सभी 2 दिसंबर की ऐतिहासिक घटनाएं ( Historical events of 2 December) नीचे लिखी जा रही है

2 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – Important events of December 2

  • नेपोलियन बोनापार्ट की 1804  में फ्रांस के सम्राट के तौर पर ताजपोशी की गई।
  • फ्रांस जोसेफ 1848 में प्रथम ऑस्ट्रिया के सम्राट बने।
  • जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी 1911 में भारत आने वाले ब्रिटेन के पहले राजा,रानी बनें। उनके बंबई (अब मुम्बई) आगमन की याद में ही गेटवे ऑफ इंडिया बनाया गया।
  • पांडिचेरी (अब पुड्डुचेरी) में 1942 में श्री अरविंदो आश्रम स्कूल की स्थापना हुई जिसे बाद में श्री अरविंदो इंटरनेशनल सेंटर ऑफ एजुकेशन के नाम से जाना गया।
  • अमरीका और नेशनलिस्ट चीन के बीच 1954 में सुरक्षा संधि हुई।
  • संयुक्त अरब अमीरात ने 1971 में ब्रिटेन से स्वतंत्र होने की घोषणा की।
  • फिदेल कास्त्रो 1976 में क्यूबा के राष्ट्रपति बने।
  • स्पेन की प्रथम संसद में समाजवादी बहुमत एवं फ़िलिप गोंजालेज 1982 में प्रधानमंत्री निर्वाचित।
  • बेनजीर भुट्टो ने 1988 में पाकिस्तान की प्रधानमंत्री का पद संभाला।
  • विश्वनाथ प्रताप सिंह 1989 में देश के सातवें प्रधानमंत्री बने।
  • बेरिंग्स बैंक कांड के चर्चित व्यक्ति निक लीसन को 1995 में सिंगापुर के न्यायालय द्वारा साढ़े छह वर्ष की क़ैद की सज़ा।
  • भारत में 1999 में बीमा क्षेत्र में निजी क्षेत्र के निवेश को मंजूरी मिली।
  • प्रशान्त महासागर के बोरा-बोरा द्वीप में 2002 में एक जलते यात्री जहाज़ ‘विडस्टार’ से 219 लोगों को सुरक्षित बचाया गया।
  • पाकिस्तान सरकार ने 2005 में मदरसों द्वारा धार्मिक नफ़रत फैलाने एवं आतंकवाद के लिए प्रेरणा देने वाले शिक्षा एवं साहित्य के प्रकाशन पर रोक के लिए क़ानून बनाया।
  • पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने 2007 में 8 जनवरी के प्रस्तावित चुनावों को देखते हुए देश में विरोध प्रदर्शनों और रैलियों पर प्रतिबन्ध लगाया।
  • पंजाब नेशनल बैंक ने 2008 में एफसीएनआर ब्याज दरों में कटौती की।

2 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति – Famous people Born on 2 December

  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष एन.जी. चन्दावरकर का जन्म 1855 में ।
  • उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध जनसेवक तथा संत बाबा राघवदास का जन्म 1886 में ।
  • हिन्दी के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार और विद्वान् आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के सहयोगी पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल का जन्म 1901 में ।
  • दक्षिण भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक बी. नागी रेड्डी का जन्म 1912 में ।
  • प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी का जन्म 1937 में ।
  • प्रसिद्ध फ़िल्म पटकथा लेखिका अचला नागर का जन्म 1939 में ।
  • प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक शिवा अय्यदुरई का जन्म 1963 में ।
2 दिसंबर को हुए निधन – Famous people Died on 2 December
  • भारत के प्रमुख शिक्षाशास्त्री गुरुदास बनर्जी का निधन 1918 में ।
  • सोवियत संघ के राष्ट्रपति क्लिमेंट वोरोशिलोव का निधन 1969 में
  • कनाडा के प्रसिद्ध उपन्यासकार, नाटककार और आलोचक राबर्टसन डेविस का निधन 1995 में ।
  • प्रांतीय कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और पी.सी.सी. वर्किंग कमेटी के 30 वर्षो तक सदस्य मर्री चेन्ना रेड्डी का निधन 1996 में ।
  • विश्व प्रसिद्ध गिटार वादक चार्ली ली बर्ड का निधन 1999 में ।
  • हिंदी सिनेमा की चरित्र अभिनेत्री प्रीति गांगुली का निधन 2012 में
  • हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता देवेन वर्मा का निधन 2014 में ।
  • भारतीय राजनेता एवं महाराष्ट्र के 8वें मुख्यमंत्री ए आर अंतुले का निधन 2014 में ।
2 दिसंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव – Important events and festivities of 2 December
  • अंतरराष्ट्रीय दास प्रथा उन्‍मूलन दिवस
  • राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर साक्षरता दिवस

इसे भी पढ़ें – दिसंबर माह के सभी दिवस और उनकी थीम

GK Skill पर उपलब्ध यह ऐतिहासिक घटनाएं (history of 2 December) लेख आपको जरूर पसंद आया होगा, अगर इसमें कुछ महत्वपूर्ण घटना छूट गई हो तो उसे आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं इसमें लेख में अपडेट कर दी जाएगी, धन्यवाद


  विद्यार्थियों के लिए उपयोगी😎

PDF Notes Geography Quiz History Quiz Polity Quiz Economy Quiz General Science Quiz(500) GK Tricks सामान्य ज्ञान क्विज(500)  Biology Quiz Physics Quiz Chemistry Quiz SSC Railway UPSC MPPSC


Join Us for daily update – Telegram   YouTube  Facebook  Instagram


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply