Current Affairs 12 May 2021 के Quiz उपलब्ध कराए जा रहे हैं! जिसमे आपको भारत और विश्व ( National and international News ) Quiz के माध्यम से दी जाएगी ! इस daily current Affairs quiz में आपको सभी एग्जाम जैसे – UPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, CLERK, OP और OTHER STATE EXAM से संबंधित महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज ( Current Affairs 12 May ) दी जाएगी ! अगर कोई अतिरिक्त जानकारी जो इसमें छूट गई हो तो कमेंट करके जरूर बताएं!
Current Affairs 12 May 2021 ( 12 मई के सभी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर )
1. हाल ही में किस देश ने कोरोना की सिंगल डोज वैक्सीन बनाने में कामयाबी हासिल की है
Explain:- हाल ही में रूस ने कोरोना की सिंगल डोज वैक्सीन बनाने में कामयाबी हासिल की है! इस वैक्सीन का नाम “स्पूतनिक लाइट” है
2. हाल ही में भारतीय मूल के किस प्रथम व्यक्ति ने 15वा शेख जायेद बुक पुरस्कार जीता है
Explain:- 15वा शेख जायद बुक पुरुस्कार ताहिरा कुतुबुद्दीन को उनकी पुस्तक अरेबिका ओरिशन के लिए दिया गया! शेख जायद बुक पुरुस्कार को अरब जगत का नोबल भी कहते हैं!
3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 18 वर्ष के ऊपर सभी कोरोना संक्रमित को आईवरमेक्टिन ( Ivermectin ) दवाई के इस्तेमाल की मंजूरी दी है जिसका डब्ल्यूएचओ विरोध कर रहा है
Explain:- आइवरमेक्टीन दवा के इस्तेमाल की मंजूरी गोवा के द्वारा दी गई है जिसके इस्तमाल पर WHO ने विरोध जताया है! आइवरमेक्टीन विश्व की पहली एंटी पैरासिटिक ड्रग है
4. 9 मई 2021 को Space-x ने वर्ष 2022 में चंद्र मिशन Doge-1 लांच करने के लिए किस क्रिप्टोकरंसी को पेमेंट के तौर पर स्वीकार करने की घोषणा की
Explain:- Spacex ने वर्ष 2022 में चंद्र मिशन Doge-1 लांच करने के लिए डॉग कॉइन क्रिप्टोकरंसी को पेमेंट के तौर पर स्वीकार करने की घोषणा की ! DOGE-1 को Falcan – 9 के द्वारा भेजा जाएगा!
5. हाल ही में किस राज्य ने मनोज दास अंतरराष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है
Explain:-
6. हाल ही में किस देश ने कोरोना से बचाव के लिए माउंट एवरेस्ट पर एक विभाजन रेखा स्थापित करने की घोषणा की है
Explain:- चीन ने अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिए माउंट एवरेस्ट पर एक विभाजन रेखा स्थापित करने की घोषणा की है!
7. हाल ही में चर्चा में रहा ई-संजीवनी ओपीडी ( outpatient department ) को किसके द्वारा विकसित किया गया है
Explain:-
8. प्रतिवर्ष विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस ( international nurses day ) कब मनाया जाता है
Explain:- प्रतिवर्ष 12 मई को फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिवस पर विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2021 की थीम है नर्सेज – अ वॉइस टू लीड ( Nurse- A Voice to lead )
9. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने दूसरे विनियमन समीक्षा प्राधिकरण की सहायता के लिए किसकी अध्यक्षता में सलाहकार समूह का गठन किया
Explain:- विनियमन समीक्षा प्राधिकरण की सहायता के लिए जानकी रमन की अध्यक्षता में सलाहकार समूह का गठन किया गया
10. अप्रैल 2021 के लिए आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब किसे दिया गया
Explain:- आईसीसी विमंस प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड अप्रैल मंथ के लिए एलिसा हेली को दिया गया