Current Affairs in Hindi January 2021- Gk Skill/करंट अफेयर्स और जीके जनवरी 2021: सामान्य ज्ञान, प्रतियोगी परीक्षाओं में सबसे आसान और उपयोगी है। Current Affairs को एग्जाम में सही सही करने के लिए इसे डेली न्यूज़ या विभिन्न साइट को देखते रहना पड़ता है या फिर एक मंथली मैगजीन कवर करनी पड़ती है आपके इसी सेक्शन ध्यान में रखते हुए आपको करंट अफेयर्स जनवरी 2021 (Current Affairs in Hindi January 2021) के Politics, Finance, Sports, awards, इत्यादि विषयों से बहुत अधिक महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स उपलब्ध करा रहे है इसकी PDF भी आपको नीचे लिंक से उपलब्ध हो जायेगी
आप इस करंट अफेयर्स जनवरी 2021 (Current Affairs in Hindi January 2021) के लेख को बुकमार्क में सेव कर ले साथ अपने दोस्तों को शेयर भी करें।
करेंट अफेयर्स जनवरी 2021/ Current Affairs in Hindi January 2021
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से ‘जेल पर्यटन’ पहल की शुरुआत की है- महाराष्ट्र
• मराठी के जानेमाने उपन्यासकार नामदेव चंद्रभान काम्बले को साहित्य में उनके योगदान के लिए जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- पद्मश्री पुरस्कार
• हाल ही में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय ने प्रवासी श्रमिकों के लिये राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों के निर्माण को सुचारु बनाने हेतु जिस राष्ट्रीय प्रवासन सहायता पोर्टल की शुरुआत की है- श्रमशक्ति
• हाल ही में पुर्तगाल के आम चुनाव में जो जीत दर्ज कर दूसरी बार देश के राष्ट्रपति बन गए हैं- मार्केलो रेबेलो डी सूजा
• जर्मनवॉच के ग्लोबल क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स 2021 में भारत को जिस स्थान पर रखा गया है- 7वें
• मिस्र के लिए भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया- अजीत विनायक गुप्ते
Current Affairs in Hindi January 2021
• वह देश जिसने साल 2021 में संयुक्त राष्ट्र को शांति मिशन के लिए डेढ़ लाख डॉलर की मदद करने की घोषणा की है- भारत
• कोरोना वायरस महामारी से निपटने में आलोचना के चलते जिस देश के प्रधानमंत्री गुइसेप कोंटे ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया है- इटली
• वह देश जिसने हाल ही में वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा, स्थिरता एवं ऊर्जा सहयोग को मज़बूत करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के साथ एक ‘रणनीतिक साझेदारी समझौता’ किया है – भारत
• हाल ही में विदेश मंत्रालय ने कजाकिस्तान में जिस आईएफएस अधिकारी को भारतीय राजदूत नियुक्त किया है- शुभदर्शनी त्रिपाठी
• केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने गणतंत्र दिवस की परेड में जिस राज्य की झांकी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया है- उत्तर प्रदेश
• हाल ही में जिस देश ने अपने बासमती चावल के लिए भौगोलिक संकेतक (जीआई) पहचान प्राप्त किया है- पाकिस्तान
• स्पेन और जिस देश ने हाल ही में 590 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- फ्रांस
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जितने व्यक्तियों को जीवन रक्षा पदक श्रृंखला पुरस्कार- 2020 प्रदान करने की मंजूरी दी है- 40
• अमेरिका में बाइडेन प्रशासन ने जिस भारतवंशी को चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर नियुक्त किया है- तारक शाह
• जापान के जिस पूर्व प्रधानमंत्री को भारत सरकार द्वारा देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है- शिंजो आबे
• सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने जस्टिस पीवी संजय कुमार को जिस हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है- मणिपुर हाईकोर्ट
• हाल ही में भारतीय फुटबॉल टीम के जिस पूर्व गोलकीपर का 44 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- प्रशांत डोरा
• केंद्र सरकार ने हाल ही में जिस पूर्व न्यायाधीश को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की है- पूर्व न्यायाधीश रंजन गोगोई
• वह देश जिसने यूएई की मंजूरी के बाद अबुधाबी में अपना दूतावास खोल दिया है- इजराइल
• अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन ने हाल ही में स्टार्ट (Strategic Arms Reduction Treaty) संधि को जितने साल तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है- पांच साल
• जिस राज्य ने 24 जनवरी को अपना स्थापना दिवस मनाया- उत्तर प्रदेश
• जिसने हाल ही में एक राष्ट्रीय प्रवासन सहायता पोर्टल- “श्रमशक्ति” को लांच किया है- अर्जुन मुंडा
• प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 के लिए जितने बच्चों को चयनित किया गया है- 32
• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘पंख’ योजना को लॉन्च किया है- मध्य प्रदेश
• इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स ने श्रीलंका के जिस दिग्गज बल्लेबाज को अपना क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया है- कुमार संगकारा
• स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले जिस पूर्व खिलाड़ी की बराबरी कर ली है- जोसेफ बिकान
• जिस देश की सरकार ने हाल ही में कोविड-19 से मुकाबला करने के लिए भारत को 2,113 करोड़ रुपये की ऋण सहायता प्रदान करने की घोषणा की है- जापान
• जिस केंद्रीय मंत्री ने कोयला खदानों के संचालन के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम की शुरुआत की- गृह मंत्री अमित शाह
• केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा निर्धारित शहरी स्थानीय निकायों में सुधारों को लागू करने के मामले में आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाद जो राज्य तीसरा राज्य बन गया है- तेलंगाना
• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में जिस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है- महाराष्ट्र स्थित वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक
Current Affairs in Hindi January 2021
• अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने जिसे सीआईए (CIA) का निदेशक नियुक्त किया है- विलियम बर्न्स
• ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में देशभर में पुलिस बल में जितने प्रतिशत महिलाएं हैं- 10.3 प्रतिशत
• भारत सरकार ने जिस देश में मनीष चौहान को नया राजदूत नियुक्त किया है- पुर्तगाल
• जिस देश ने चीन के झिंजियांग प्रांत में उत्पादित कपास और टमाटर के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है- अमेरिका
• अमेरिका ने हाल ही में जिस देश को आतंकवाद के एक प्रायोजक देश के रूप में नामित किया है- क्यूबा
• टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स के अनुसार 2020 में सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाला शहर जो रहा- मॉस्को
• गुजरात सरकार ने जिस नई नीति को लागू करने की घोषणा की है- नई पर्यटन नीति
• भारत की नई विदेश व्यापार नीति जिस तारीख से लागू होगी – 1 अप्रैल, 2021
• यूट्यूब ने वीडियो अपलोड करने के लिए जिस राष्ट्रपति का अकाउंट एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
• इबोला वैक्सीन का वैश्विक भंडार किस देश में बनाया जा रहा है – स्विट्जरलैंड
• भारत का जो राज्य वर्ष 2023 में हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा – ओडिशा पुरुष हॉकी विश्व कप, 2023 भारत के जिन शहरों में आयोजित किया जाएगा – भुबनेश्वर और रोउरकेला
• भारत के किस राज्य ने मौजूदा शैक्षणिक सत्र में मैट्रिक के छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क माफ कर दिया है – ओडिशा
• भारत की गणतंत्र दिवस परेड, 2021 में किस देश की सैन्य टुकड़ी भाग लेगी – बांग्लादेश
• भारत के केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने किस तटीय अन्वेषण वाहन को राष्ट्र को समर्पित किया है उसका नाम है – सागर अन्वेषिका
• नए अमेरिकन राष्ट्रपति जो बिडेन जिस तारीख़ को अपना कार्यभार संभालेंगे – 20 जनवरी, 2021
• भारत के 51वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किस देश को ‘कंट्री इन फ़ोकस’ चुना गया है – बांग्लादेश
• भारत के किस राज्य ने बर्ड फ्लू के कारण एहतियात के तौर पर पड़ोसी राज्यों से प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है – गोवा
• दुर्लभ धातु वैनेडियम जिस भारतीय राज्य में पाया गया है – अरुणाचल प्रदेश
• केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के 28वें महानिदेशक के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- सुबोध कुमार जायसवाल
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और जिस देश के बीच ‘निर्दिष्टर कुशल कामगारों’ की सहभागिता से जुड़े समझौता ज्ञापन पर हस्ता क्षर की मंजूरी प्रदान कर दी- जापान
• किस राज्य सरकार ने ‘किसान सूर्योदय योजना’ लागू की है- गुजरात
• हाल ही में किस देश ने मृत्युदंड को समाप्त कर दिया है- कजाकिस्तान
• केंद्र सरकार ने देश के कुछ राज्यों में बर्डफ्लू के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा किए गए उपायों की निगरानी के लिए जिस शहर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है- नई दिल्ली
• किसने वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डब्ल्यूडीएफसी) के 306 किलोमीटर लंबे रेवाड़ी-मदार खंड का उद्घाटन किया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Current Affairs in Hindi January 2021
• भारत और जिस देश ने मध्यम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एमआरएसएएम) रक्षा प्रणाली का सफलापूर्वक परीक्षण किया- इजराइल
• किसे दूसरी बार अमेरिकी संसद प्रतिनिधि सभा का स्पीकर नियुक्त किया गया है- नैंसी पेलोसी
• आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- अरूप कुमार गोस्वामी
• हाल ही में जिस देश ने वर्ष 2015 के परमाणु समझौते का उल्लंघन करते हुए एक भूमिगत इकाई में 20 प्रतिशत तक यूरेनियम का संवर्द्धन शुरू कर दिया है- ईरान
इन्हें भी पढ़ें – जनवरी महीने के सभी महत्वपूर्ण दिवस
• हाल ही में जिसने भारतीय सेना की मानवाधिकार सेल के प्रथम अतिरिक्त महानिदेशक (मानवाधिकार) का पदभार संभाला है- मेजर जनरल गौतम चौहान
• संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत का जितने साल का कार्यकाल 04 जनवरी 2021 से शुरू हो गया- दो साल
• हेमा कोहली ने जिस राज्य के चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली है- तेलंगाना
• किस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में देश के पहले फायर पार्क का आनलाइन लोकार्पण किया- उड़ीसा
• कोरोना महामारी के बीच दक्षिण कोरिया और जिस देश ने संयुक्त रूप से वायु सेनाभ्यास किया- अमेरिका
• ब्लूमबर्ग की तरफ से जारी की जाने वाली अरबपतियों की सूची में जो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं- एलन मस्क
• केंद्र सरकार ने लद्दाख में सिंधु नदी पर 144 मेगावाट की कितने जलविद्युत परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है- आठ
• हाल ही में किस मशहूर फैशन डिजाइनर का तमिलनाडु के कोयंबटूर में निधन हो गया- सत्य पॉल
• किस राज्य सरकार ने हाल ही में घोषणा की कि वह तमिल भाषा और संस्कृति की रक्षा के लिए एक तमिल अकादमी की स्थापना करेगी- दिल्ली
• वियतनाम ने हाल ही में अपनी आकर्षक कीमतों के कारण जिस देश से खाद्यान्न, विशेषकर चावल खरीदना शुरू किया है- भारत
• किसने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 05 जनवरी को कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
• जिस राज्य के पौंग बाँध में रहस्यमय परिस्थितियों में 1700 से अधिक प्रवासी पक्षियों की मौत हो गई है- हिमाचल प्रदेश
• अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के नए अध्यक्ष जो बन गए हैं- डॉ संजय कपूर
• वह खिलाड़ी जो टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सात हजार रन बनाने वाला तीसरा खिलाड़ी बन गया है- केन विलियमसन
• किस राज्य सरकार ने ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को तीन करोड़ रूपए देने की घोषणा की है- राजस्थान
• वह देश जिसने हाल ही में पाकिस्तानी महिलाओं के लिए मलाला यूसुफजई अधिनियम पारित किया है- अमेरिका
• जिस केंद्रीय मंत्री ने वर्चुअल एग्री इंडिया हैकाथॉन 2020 का उद्घाटन किया है- नरेंद्र सिंह तोमर
• किस राज्य सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है- उत्तर प्रदेश
• हाल ही में किस देश ने अपने राष्ट्रगान में एक शब्द को बदल दिया है- ऑस्ट्रेलिया
• एशियाई विकास बैंक (एडीबी) असम में बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिये कितने करोड़ डॉलर का कर्ज देगा- 23.1 करोड़ डॉलर
• जिस देश के प्रतिष्ठित गायक गेरी मार्सडन का 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- इंग्लैंड
• बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने रूसी शटलर निकिता खाकीमोव (Nikita Khakimov) पर सट्टेबाजी और अनियमित मैच परिणामों के आरोप में जितने साल का प्रतिबंध लगाया है- 5 साल
• खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा हाल ही में जिस राज्य के तवांग में ‘मोनपा हस्तनिर्मित कागज़ निर्माण इकाई’ की शुरुआत की गई- अरुणाचल प्रदेश
• हाल ही में, किस राज्य में भारत के पहले पोलिनेटर पार्क का उद्घाटन किया गया है- उत्तराखंड
• जिस राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ रहे विदयार्थियों को राज्य के चिकित्साय और प्रौदयोगिकी कॉलेजों में प्रवेश में आरक्षण का लाभ मिलेगा- ओडिशा
• किस फिल्मी अभिनेता ने खराब समस्याओं का हवाला देते हुए राजनीति में नहीं आने का फैसला किया है- रजनीकांत
• किस देश के जानेमाने डिजाइनर पियरे कार्डिन (Pierre Cardin) का 98 साल की उम्र में निधन हो गया- फ्रांस
• वह देश जिसके तेज गेंदबाज टिम साउदी टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं- न्यूजीलैंड
• 1956 ओलम्पिक में फुटबॉल टीम के सदस्य रहे किस भारतीय फुटबॉलर का हाल ही में निधन हो गया है- निखिल नंदी
• हाल ही में किस देश की नौसेना ने आधिकारिक रूप से पनडुब्बी INS सिंधुवीर को प्रतिष्ठापित किया है- म्यांमार
• हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपनी नई सौर ऊर्जा नीति- 2021 की घोषणा की है- गुजरात
• जो टीम ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में प्रथम स्थान पर पहुँच गयी है- न्यूजीलैंड
• कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने हाल ही में इसरो के चेयरमैन के. सिवान के कार्यकाल को जितने वर्ष तक बढ़ा दिया है- एक वर्ष
• केंद्र सरकार ने AFSPA के तहत किस राज्य को अगले छह महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित कर दिया है- नागालैंड
• किस राज्य सरकार ने सरकारी मदरसों को स्कूल में तब्दील करने वाला विधेयक को पास कर दिया- असम
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और जिस देश के बीच बाहरी अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग के लिए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी- भूटान
• किस मंत्रालय ने दुनियाभर में भारतीय समुदाय के लोगों से जुड़ने हेतु वैश्विक प्रवासी रिश्ता पोर्टल और ऐप की शुरूआत की- विदेश मंत्रालय
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के किस शहर में एम्स की आधारशिला रखी- राजकोट
• केंद्र सरकार ने एथनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु कितने करोड़ रूपए की ब्याज सहायता योजना को मंजूरी दे दी है- 4,573 करोड़ रुपये
• हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस शहर में देश की पहली ड्राइवर-रहित मेट्रो रेल का उद्घाटन किया है- दिल्ली
• हाल ही में सुगाथाकुमारी का निधन हो गया है, वे जिस क्षेत्र से संबंधित थी- कवि
• किस राज्य में जाति के स्टिकर वाले वाहनों के मालिकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी- उत्तर प्रदेश
• किस देश के लिए 19 टेस्ट में छह शतक जड़ने वाले जॉन एफ रीड का निधन हो गया है- न्यूजीलैंड
• आईसीसी ने जिस भारतीय क्रिकेटर को दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे प्लेयर चुना है- विराट कोहली
• आईसीसी ने किस पूर्व भारतीय कप्तान को दशक के ICC स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवार्ड से सम्मानित किया है- महेंद्र सिंह धोनी
• किस फुटबॉलर को दशक के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है- क्रिस्टियानो रोनाल्डो
• हाल ही में जिस प्रख्यात नृत्य इतिहासकार और आलोचक का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया- सुनील कोठारी
• संयुक्त राज्य अमेरिका ने जिस साल के अंत तक चंद्रमा पर पहला परमाणु रिएक्टर स्थापित करने की योजना तैयार की है- 2026
• जिस राज्य में भारत की पहली लिथियम रिफाइनरी स्थापित की जाएगी- गुजरात
• जिस राज्य सरकार ने ‘लव जिहाद’ के खिलाफ सख्त कानून बनाने के लिए ‘धर्म स्वातंत्र्य विधेयक-2020’ को मंजूरी दे दी- मध्य प्रदेश
• पद्मश्री से सम्मानित जिस नृत्य इतिहासकार का दिल्ली के एक अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया- सुनील कोठारी
• हाल ही में जिस देश में आपराधिक मामलों के मद्देनजर निर्धारित आयु वर्ग में बदलाव किया गया है- चीन
• हाल ही में जिस राज्य के स्कूल पाठ्यक्रम में सिख गुरुओं का इतिहास शामिल किया जायेगा- उत्तर प्रदेश
इन्हें भी पढ़ें:-
- फरवरी के सभी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
- मार्च के सभी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
- अप्रैल के सभी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
- मई के सभी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स