History of 24 November | 24 नवंबर का इतिहास

प्लीज शेयर करें

24 नवंबर की ऐतिहासिक घटनाएं, 24 नवंबर का इतिहास, आज का इतिहास, aaj ka itihaas, 24 November in history, today in history of india, history of 24 November, Historical events of 24 November – Gk Skill, 24 November ka itihaas, इतिहास में 24 नवंबर को क्या क्या हुआ, 24 नवंबर यानी आज का इतिहास, आज के दिन इतिहास में क्या क्या हुआ, 24 November History in Hindi,

24 नवंबर के दिन देश दुनिया बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाएं हुई जिनमें हिंदी फिल्‍मों की मशहूर कॉमेडियन उमा देवी खत्री का निधन, आदि प्रमुख हैं अन्य सभी 24 नवंबर की ऐतिहासिक घटनाएं ( Historical events of 24 November) नीचे लिखी जा रही है

24 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – Important events of November 24

  • इटली में विसूवियस पर्वत शिखर पर 1759 में ज्वालामुखी विस्फोट।
  • चार्ल्स डार्विन की ‘ द ओरिजिन आफ स्पेशीज’ का 1859 में प्रकाशन।
  • नेशनल राइफल एसोसिएशन (एनवाईसी) का 1871 में गठन।
  • प्रख्यात दार्शनिक श्री अरविंदो को 1926 में पूर्ण सिद्धि की प्राप्ति।
  • अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ़ कैनेडी के हत्यारे ली हार्वे ऑस्वाल्ड की 1963 में हत्या की गई।
  • कांगो की राजधानी किंसासा में 1966 में पहला टीवी स्टेशन खुला।
  • तमिलनाडु विधानसभा में 1986 में पहली बार एक साथ विधायकों को सदन से निष्कासित किया गया।
  • दल बदल कानून के तहत 1988 में पहली बार लोकसभा सांसद लालदूहोमा को अयोग्य करार दिया गया।
  • चीन का घरेलू विमान 1992 में दुर्घटनाग्रस्त, 141 लोगों की मौत।
  • एमाइल लाहौद ने 1998 में लेबनान के राष्ट्रपति पद की शपथ ली।
  • एथेंस में सम्पन्न विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत की कुंजुरानी देवी ने 1999 में रजत पदक जीता।
  • नेपाल में 2001 में माओवादियों ने सेना व पुलिस के 38 जवान मार डाले।
  • पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ 2007 में आठ वर्षों के निर्वासन के बाद स्वदेश पहुँचे।
  • मालेगाँव बम ब्लास्ट के मामले में आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने 2008 में एटीएस द्वारा अश्लील सीडी दिखाने का आरोप लगाया।

24 नवंबर को जन्मे व्यक्ति – November 24 Famous Birthdays

  • डिप्‍टी कमिश्‍नर बनने वाले पहले हिंदुस्‍तानी कवासाजी जमाशेदजी पेटिगरा का जन्म 1877 में ।
  • भारत के स्वाधीनता सेनानी तथा राजनेता छोटूराम का जन्म 1881 में ।
  • प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री हीरा लाल शास्त्री का जन्म 1899 में ।
  • भारत के प्रमुख मुस्लिम राजनीतिज्ञों में से एक तथा बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल मोहम्मद शफ़ी क़ुरैशी का जन्म 1929 में ।
  • असम की प्रसिद्ध मुस्लिम महिला राजनीतिज्ञ तथा वहाँ की भूतपूर्व मुख्यमंत्री सैयदा अनवरा तैमूर का जन्म 1936 में ।
24 नवंबर को हुए निधन – Famous Deaths November 24
  • सिक्खों के नौवें गुरु गुरु तेग़ बहादुर का निधन 1675 में ।
  • हिंदी फिल्‍मों की मशहूर कॉमेडियन उमा देवी खत्री का निधन 2003 में ।

इसे भी पढ़ें – नवंबर माह के सभी दिवस और उनकी थीम

GK Skill पर उपलब्ध यह ऐतिहासिक घटनाएं (history of 24 November) लेख आपको जरूर पसंद आया होगा, अगर इसमें कुछ महत्वपूर्ण घटना छूट गई हो तो उसे आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं इसमें लेख में अपडेट कर दी जाएगी, धन्यवाद


  विद्यार्थियों के लिए उपयोगी😎

PDF Notes Geography Quiz History Quiz Polity Quiz Economy Quiz General Science Quiz(500) GK Tricks सामान्य ज्ञान क्विज(500)  Biology Quiz Physics Quiz Chemistry Quiz SSC Railway UPSC MPPSC


Join Us for daily update – Telegram   YouTube  Facebook  Instagram


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply