You are currently viewing मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपात | Madhya Pradesh ke Pramukh Jalprapat List in Hindi

मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपात | Madhya Pradesh ke Pramukh Jalprapat List in Hindi

प्लीज शेयर करें

मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपात | Madhya Pradesh ke Pramukh Jalprapat List in Hindi

जल प्रपात (Water fall) क्या है?

जब किसी स्थान पर नदियों का पानी ऊंचाई से खड़े ढाल के ऊपरी भाग से अत्यधिक गति से नीचे की ओर गिरता है तो ऐसे स्थान को जलप्रपात या वाटरफॉल कहा जाता है।

इस पोस्‍ट में आपको मध्‍य प्रदेश के वाटर फॉल (MP Water Fall List) के बारे में बताया जायेगा यह टॉपिक आपके लिए बहुत ही महत्‍वपूर्ण है इससे संबंधित प्रश्‍न म. प्र. के सभी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं

मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपात की सूची – Madhya Pradesh ke Pramukh Jalprapat

जलप्रपातनदियास्थानमहत्‍वपूर्ण बिंदु
धुआंधार जलप्रपातनर्मदाभेड़ाघाट, जबलपुरपानी के कण धुएं के रूप में उड़ते है इसी कारण धुंआधार जल प्रपात कहते हैं
कपिल धरा जलप्रपातनर्मदाअनूपपुर, अमरकंटककपिल मुनि के निवास के कारण इसका नाम कपिलधारा पड़ा
दुग्ध धारा जलप्रपातनर्मदाअनूपपुर
सहस्त्रधारानर्मदामहेश्वर, खरगोन
मंधार जलप्रपातनर्मदाखंडवा ,हंडिया बड़वाह के मध्य
दर्दी जलप्रपातनर्मदाखंडवा, हंडिया बड़वाह के मध्य
चचाईबीहड़चिचाई- सिरमौर ,रीवाMP का सबसे बड़ा जलप्रपात है
केवटीमहानकेवटी सिरमौर, रीवायह रीवा जिले से 46 किमी. दूर चित्रकूट की पहाडि़यों पर स्थित है
पांडवपन्ना के पासकेन नदीपन्ना शहर से लगभग 12 किमी. दूर है इसके पास ही पांडव की गुफाएं है
पूर्वा जलप्रपातटोंसरीवा
डचेस जलप्रपातपहाड़ी झरना पचमढ़ीपचमढ़ी
पाताल पानी जलप्रपातचम्बलइंदौर
राहतगढ़बीनासागर
शंकर खो जलप्रपातजामनेरतखिवनी अभ्यारण
झाड़ी दाह जलप्रपातचम्बलइंदौर के निकट
बहुतीओड़ारीवा
भाल्कुंड जलप्रपातबीनासागर
अप्सरा जलप्रपातपहाड़ी झरनापचमढ़ीइसे परी जलप्रपात या परी फॉल्‍स के नाम से भी जाना जाता है
रजत जलप्रपातपहाड़ी झरनापचमढ़ीइसका पानी दूधिया पानी की तरह दिखाई देता है यही कारण है की इसे रजत जलप्रपात कहा जाता है
पावा जलप्रपातबरसाती झरनाशिवपुरी
सतधारानर्मदानार्सिन्घ्पुर
कुकरी खापा लिलाही जलप्रपातकान्हानछिंदवाडा
बी फॉल या जमुना जलप्रपात पहाड़ी झरनापचमढ़ी
गांगुल पारावैनगंगाबालाघाट
डगोना जलप्रपातसिंधदतिया
काकरा खोहपहाड़ी झरनामांडू

MP GK Previous Year Questions: Madhya Pradesh ke Pramukh Jalprapat

Q. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा व गहरा जलप्रपात कौन सा है?

उत्तर- चचाई जलप्रपात, रीवा

Q. महेश्वर में कौन सा जलप्रपात है?

उत्तर- सहस्त्रधारा जलप्रपात

Q. सहस्त्रधारा जलप्रपात किस नदी पर है?

उत्तर- नर्मदा नदी

Q. राहतगढ़ जलप्रपात किस राज्य में स्थित है?

उत्तर- मध्य प्रदेश

Q. भालकुंड जलप्रपात कहां स्थित है ?

उत्तर- सागर बीना नदी पर

Q. धुआंधार जलप्रपात कहां स्थित है?

उत्तर- जबलपुर/ भेड़ाघाट नर्मदा नदी पर

Q. कपिलधारा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

उत्तर- नर्मदा नदी’ अनूपपुर /अमरकंटक में

Q. दर्दी जलप्रपात कहां स्थित है?

उत्तर – हंडिया बड़वाह के मध्य खंडवा में, नर्मदा नदी पर

Q. पातालपानी जलप्रपात कहां स्थित है?

उत्तर- इंदौर , चंबल नदी पर

Q. झाड़ी दाह जलप्रपात कहां स्थित है?

उत्तर- इंदौर के पास चंबल नदी पर

Q. डगोना जलप्रपात कहां स्थित है?

उत्तर- दतिया सिंध नदी पर

Q. काकरा खोह जलप्रपात कहां स्थित है?

उत्तर- मांडू, पहाड़ी झरना

MP GK Quiz in Hindi – Start Quiz

मध्यप्रदेश की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट:-

Download PDF

दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! Thanks

Join Us for daily update – Telegram   YouTube  Facebook  Instagram


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply