राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की आज 152वीं जयंती है। 2 अक्टूबर को प्रत्येक वर्ष गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। सत्य और अहिंसा को लेकर बापू के विचार हमेशा से सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। संयुक्त राष्ट्र ने 15 जून 2007 को महात्मा गांधी के सम्मान में दो अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया जिससे अब गांधी जयंती को दुनिया के अन्य देश अहिंसा दिवस के रूप में मनाई जा रही है। महात्मा गांधी ने अपने जीवन भर न सिर्फ अहिंसा की लड़ाई लड़ी बल्कि छुआछूत, जाति प्रथा व सामाजिक भेदभाव के खिलाफ भी संघर्ष करते रहे। दुनिया को उनके योगदान को याद करते हुए हम सभी उनको बड़ी ही श्रद्धा भाव से याद करते हैं। गांधी जयंती के दिन महात्मा गांधी के अनमोल विचारों को शेयर करें। महात्मा गांधी के अनमोल और प्रेरक विचार किसी व्यक्ति का जीवन बदल सकते हैं।
महात्मा गांधी के अनमोल विचार
- कमजोर कभी माफी नहीं मांगते क्षमा करना तो ताकतवर व्यक्ति की विशेषता है
- कुछ ऐसा जीवन जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो कुछ ऐसा सीखो जिससे कि तुम हमेशा के जीने वाले हो
- खुद में वह बदलाव लाइए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं
- अपने आप को जीवन में ढूंढना है तो लोगों की मदद में खो जाओ
- जहां प्रेम है वही जीवन है
- यह स्वास्थ्य ही है जो हमारा सही धन है सोने और चांदी का मूल्य इसके सामने कुछ नहीं है
- एक देश की संस्कृति दिलों में और अपने लोगों की आत्मा में रहता है
- सत्य एक है मार्ग कई
- कुछ करना है प्यार से करें या तो ना करें
- प्रार्थना सुबह की कुंजी है और शाम का सौंदर्य
- शक्ति शारीरिक क्षमता से नहीं आती है एक अदम्य इच्छा शक्ति से आता है
- एक विनम्र तरीके से आप दुनिया को हिला सकते हैं
- गरीबी हिंसा का सबसे बुरा रूप है
- किसी चीज पर विश्वास करना और उसे ना जीना बेईमानी है
- भगवान का कोई धर्म नहीं है
- मनुष्य अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है वह जो सोचता है वही बन जाता है
- अगर मुझ में हास्य की भावना नहीं होती तो मैं कब का आत्महत्या कर चुका होता
- क्रोध और असहिष्णुता सही समझ के दुश्मन है
- जिस दिन प्रेम की शक्ति शक्ति के प्रति प्रेम पर हावी हो जाएगी दुनिया में अमन आ जाएगा
- सत्य कभी भी क्षति नहीं करता सिर्फ यही एक कारण है
- नैतिकता युद्ध में वर्जित है
- डर का उपयोग होता है लेकिन कायरता का कुछ नहीं है
- प्रक्रिया प्राथमिकता व्यक्त करती है
- शांति का कोई रास्ता नहीं है केवल शांति है
- अच्छा आदमी सभी जीवित चीजों का दोस्त है
- विश्वास कोई बटोरने की चीज नहीं है यह तो विकसित करने की चीज है
- पाप से घृणा करो पापी से प्रेम करो
- थोड़ा सा अभ्यास बहुत सारे उपदेशों से बेहतर है
- सभी धर्मों का सार एक है केवल उनके दृष्टिकोण अलग है
- मौन सबसे सशक्त भाषण है धीरे-धीरे दुनिया आपको सुनेगी
- इमानदार असहमति अक्सर प्रगति का एक अच्छा संकेत है
- मेरा जीवन मेरा संदेश है
- कर्म प्राथमिकताओं को व्यक्त करता है
- हंसी मन की गांठे बड़ी आसानी से खोल देती है
- आप आज जो करते हैं उसपर भविष्य निर्भर करता है
- तुम जो भी करोगे वह नगण्य होगा लेकिन यह जरूरी है कि तुम वो करो
- अकलमंद काम करने से पहले सोचता है और मूर्ख काम करने के बाद
- मेरी अनुमति के बिना कोई भी मुझे ठेस नहीं पहुंचा सकता
- जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है
- अपनी गलती को स्वीकारना झाड़ू लगाने के समान है जो सतह को चमकदार और साफ कर देता है
- क्रोध को जीतने में मौन सबसे अधिक सहायक है
- जो लोग अपनी प्रशंसा के भूखे होते हैं वह साबित करते हैं कि उनमें योग्यता नहीं है
- कायरता से कहीं ज्यादा अच्छा है लड़ते-लड़ते मर जाना
- प्रेम की शक्ति दंड की शक्ति से हजार गुना प्रभावशाली और स्थाई होती हैं
- जिज्ञासा के बिना ज्ञान नहीं होता दुख के बिना सुख नहीं होता
इन्हें भी पढ़ें:-
विद्यार्थियों के लिए उपयोगी😎
PDF Notes Geography Quiz History Quiz Polity Quiz Economy Quiz General Science Quiz(500) GK Tricks सामान्य ज्ञान क्विज(500) Biology Quiz Physics Quiz Chemistry Quiz SSC Railway UPSC MPPSC
Join Us for daily update – Telegram YouTube Facebook Instagram