अंतर्राष्‍ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्‍यालय कहां है | headquarters of international olympic committee is situated at

प्लीज शेयर करें

2. अंतर्राष्‍ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्‍यालय कहां है ?

A. जिनेवा

B. पेरिस

C. न्‍यूयॉर्क

D. लुसाने

उत्तर:- C [ लुसाने, स्विटजरलैंड ]

Important Point
  •  अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का गठन 23 जून 1894
  • भारत को 2023 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति सत्र की मेजबानी के लिए चुना गया
  • वर्तमान अध्‍यक्ष थॉमस बाक है
इन्‍हें भी पढ़ें
1. संसद के शेर के रूप में किसे जाना जाता था? |
2. बी पी मंडल आयोग की स्थापना किस के पिछड़ेपन के कारणों के अध्ययन के लिए की गई थी?
3. अंतर्राष्‍ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्‍यालय कहां है |
4. मंदिर के वास्‍तुकला के संदर्भ में, मंदिर का सबसे महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा कौन सा है?
5. शेरशाह सूरी का मकबरा कहां स्थित है?
6. यूरोप की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
7. कुनबी नृत्‍य किस भारतीय राज्‍य से जुड़ा नृत्‍य है ?
8. जीवित जड़ पुल किस राज्‍य में मिलते हैंं?
9. “अ फ्लाइट ऑफ पिंजन” नामक पुस्‍तक के लेखक कौन है?
10. नमक सत्‍याग्रह आंदोलन कब शुरू हुआ था?
11. भारत ने अपने संविधान में निर्देशक सिद्धांतों को कहां से लिया है?

प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply