27 July 2022 Current Affairs and News | SSC | MPPSC | RRB

प्लीज शेयर करें

27 July 2022 Current Affairs and News

भारत को मिले 5 नए रामसर स्‍थल

भारत ने अंतराष्‍ट्रीय महत्‍व की पांच नई आर्द्रभूमिंयों को नामित किया, जिससे देश मेंं रामसर स्‍थलों की कुल संख्‍या 54 हो गई है।
नए स्‍‍थलों में करीकिली पक्षी अभयारण्‍य ,पल्‍लीकरनई मार्श रिसर्व फॉरेस्‍ट और पिचवरम मैंग्रोव तमिलनाडु में मिजोरम में पाला आर्द्रभूमि और मध्‍यप्रदेश में साख्‍य सागर हैं।   

अतिरिक्‍त जानकारी:
  • रामसर कन्‍वेंशन पर हस्‍ताक्षर 2 फरवरी 1971 रामसर, ईरान में हुए थे 
  • 2 फरवरी को आर्द्र भूमि दिवस मनाया जाता है 

सूर्यमित्र कौलश विकास कार्यक्रम

नवीन और नवीनकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने वित्‍तीय वर्ष 2015- 16 से राष्‍ट्रीय सौर ऊर्जा संस्‍थान , गुरूग्राम के माध्‍यम से  सूर्यमित्र कौशल विकास कार्यक्रम लागू किया गया है 

जिसका उद्देश्‍य सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्‍थापना, संचालन और रखरखाव के लिए युवाओं को सौर तकनीशियनों के रूप में पेशिक्षित करना है 

अतिरिक्‍त जानकारी:

  • नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय कैबिनेट मंत्री:  राजकुमार सिंह 

डब्‍ल्‍यूएचओ ग्‍लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन 

आयुष मंत्रालय और डब्‍ल्‍यूएचओ ने भारत में पारंपरिक चिकित्‍सा के लिए डब्‍ल्‍यूएचओ के पहले वैश्विक केंद्र की स्‍थापना के लिए एक मेजबान देश के रूप में समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं 

इसका उद्देश्‍य सार्वभौमिक स्‍वास्‍थ्‍य कवरेज के लिए उनकी यात्रा के हिस्‍से के रूप में पारंपरिक चिकित्‍सा की भूमिका को मजबूत करने के हेतु नीतियों और कार्य योजनाओं को विकसित करने में राष्‍ट्रो का समर्थन करना है

अतिरिक्‍त जानकारी:

  • WHO की स्‍थापना: 7 अप्रैल 1948 
  • WHO का हेडक्‍वार्टर : जिनेवा, स्विटजरलैंड 
  • WHO के महानिदेशक: टेड्रोस अदनोम 

आईसीसी में 3 नए सदस्‍य देश हुए शामिल 

आईसीसी ने बर्मिंघम में चल रहे आईसीसी वार्षिक सम्‍मेलन के दौरान 3 नए देशों को सदस्‍य बनाया 

ये देश हैं कंबोडिया, उज्‍बेकिस्‍तान और कोटे दी आइवर जिससे आईसीसी के सदस्‍य देशों की कुल संख्‍या 108 हो गई है

अतिरिक्‍त जानकारी:

  • आइसीसी की स्‍थापना: 15 जून 1909 
  • आईसीसी के अध्‍यक्ष: ग्रेग बर्कले 
  • आईसीसी का मुख्‍यालय: दुबई 

2025 महिला एकदिवसीय विश्‍व कप की मेजबानी करेगा भारत 

आईसीसी ने 2025 महिला एकदिवसीय विश्‍व कप की मेजबानी के लिए भारत के नाम की घोषणा की है 

रूस ने अंतर्राष्‍ट्रीय अं‍तरिक्ष स्‍टेशन को छोड़ने का फैसला किया 

रूस ने घोषणा की है कि 2024 के बाद अंतर्राष्‍ट्रीय अं‍तरिक्ष स्‍टेशन छोड़ देगा। यह घोषणा मॉस्‍को की अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉस्‍मास के नवनियुक्‍त प्रमुख युरी बोरिसोव ने की 

अतिरिक्‍त जानकारी:

  • रूस की राजधानी – मास्‍को 
  • रूस के राष्‍ट्रपति – व्‍लादिमीर पुतिन 
  • रूस की मुद्रा – रूबल 

इन्‍हें भी पढे़:


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply