You are currently viewing मलाला यूसुफजई जीवनी | Malala Yousafzai Biography

मलाला यूसुफजई जीवनी | Malala Yousafzai Biography

प्लीज शेयर करें

 Gk Skill की इस पोस्ट में मलाला यूसुफजई ( Malala Yousafzai) से जुड़े महत्वपूर्ण एवं रोचक तथ्य जैसे उनकी व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा तथा करियर, उपलब्धि तथा सम्मानित पुरस्कार और भी अन्य जानकारियाँ। इस पोस्ट में दिए गए मलाला यूसुफजई ( Malala Yousafzai) से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को एकत्रित किया गया है जिसे पढ़कर आपको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी और आप इनके बारे में अपनी जानकारी बड़ा पाएंगे । Malala Yousafzai Biography and Interesting Facts in Hindi.

स्मरणीय बिंदु:-

  1. संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 12 जुलाई को मलाला दिवस मनाया जाता है
  2. मलाला यूसुफजई विश्‍व में सबसे कम उम्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाली लड़की हैं।

मलाला यूसुफजई जीवनी ( Malala Yousafzai Biography )

पूरा नाम- मलाला यूसुफजई ( Malala Yousafzai)

जन्म ( Born) – 12 जुलाई 1997

जन्म स्थान- मिंंगोरा पाकिस्तान

पिता – जियाउद्यीन यूसुफजई 

माता – तोर पेंकाई यूसुफजई

मलाला यूसुफजई ( Malala Yousafzai)

  •  मलाला युसूफजई एक पाकिस्तानी सामाजिक कार्यकर्ता है
  •  मलाला का जन्म 12 जुलाई 1997 को स्वाति घाटी पाकिस्तान में हुआ था
  •  मलाला के पिता का नाम जियाउद्दीन यूसुफजई व माता का नाम तोर पेंकाई यूसुफजई है
  •  मलाला ने जिस गाँव में जन्म लिया वहा पर लडकी के जन्म पर उत्सव नही मनाते है उसके बावजूद उसके पिता ने उसके जन्म पर खुशिया मनाई थी
  •  मलाला का अर्थ होता है शोक संतप्त दरअसल इनके माता-पिता मलालाई क्रांतिकारी योद्धा महिला के नाम पर इनका नाम रखा था
  •  मलाला बचपन से ही बहुत शांत स्‍वभाव की थी Malala Yousafzai Biography
  •  मलाला के पिता एक स्कूल चलाते थे जिससे बड़ी मुश्किल से घर चल पाता था
  •  मलाला के पिता ने मलाला को पश्तो, उर्दू और अंग्रेजी भाषा अच्छी तरह सिखाई थी
  •  मलाला डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन पिता ने राजनीतिज्ञ बनाया
  •  साल 2008 में तालिबान ने स्वाति घाटी पर अपना नियंत्रण कर लिया और वहां डीवीडी डांस ब्यूटीपार्लर और करीब 400 स्कूल बंद कर दिए
  •  तब पिता ने मलाला को लेकर पेशावर आ गए उस समय मलाला 11 वर्ष की थी और सातवीं में पढ़ रही थी
  •  तालिबान के इस फरमान से मलाला बहुत आहत थी उन्होंने उर्दू में इस बारे में एक जज्बाती कविता लिखी जिसे रावलपिंडी के एक अखबार ने छाप दिया था
  •  कविता में मलाला ने लिखा था कि मौत के सौदागर भला किसी धर्म के सेवादार कैसे हो सकते हैं उन्हें तो इंसान कहलाने का भी हक नहीं है
  •  मलाला ने एक दिन स्कूल में भी लड़कियों के सामने भाषण दे डाली उन्होंने कसम खिलाई कि वह जान दे देंगी लेकिन स्कूल आना नहीं बंद करेंगी
  •  मलाला के बारे में सुनकर तालिबानियों के कान खड़े हो गए
  •  मलाला ने BBC उर्दू सेवा के लिए किताब लिखा इसमें उन्होंने स्वाति घाटी में तालिबान की करतूतों के बारे में खुलकर लिखा
  •  9 अक्टूबर 2011 को तालिबानियों ने 1 बस में मलाला को दो तीन गोलियां मार दी तब मलाला की जान के लिए रोज करीब करोड़ लोगों की दुआ आने लगी
  •  गंभीर अवस्था में मलाला को बेहतर इलाज के लिए ब्रिटेन के बर्मिघम के क्वीन एलिज़ाबेथ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति समेत दुनिया के कई बड़ी हस्तियां मलाला के खैर-खबर के लिए अस्पताल के संपर्क में थे , लोगों की दुआओं के कारण मलाला ठीक हो गई
  •  10 अक्टूबर 2014 को नोबेल समिति ने इन्हें नोबल देने की घोषणा की इसी के साथ मलाला विश्व में सबसे कम उम्र में (17 साल) यह पुरस्कार पाने वाली लड़की हो गई
  •  पाकिस्तान ने शांति के क्षेत्र में पहला वह अपना दूसरा नोबल पुरस्कार प्राप्त किया
  •  संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 12 जुलाई को मलाला दिवस मनाया जाता है
  •  मलाला को मिले अन्य सम्मान :- पाकिस्तान का राष्ट्रीय युवा शांति पुरस्कार 2011, अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार 2013, सखारोव पुरस्कार 2013, मैक्सिको का समानता पुरस्कार 2013, अमेरिकी ग्लैमर वूमेन अवार्ड 2013, सबसे कम उम्र का शांति नोबेल पुरस्कार 2014

मलाला युसुफ़ज़ई के अनमोल विचार

  •  एक किताब, एक कलम, एक बच्चा, और एक शिक्षक दुनिया बदल सकते हैं
  •  जब पूरी दुनिया खामोश हो तब एक आवाज़ भी ताक़तवर बन जाती है
  •  लोग कौन सी भाषा बोलते हैं, त्वचा का रंग, या धर्म को लेकर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए
  •  अपनी बेटियों का सम्मान करिए। वे सम्माननीय हैं
  •  आतंकवादियों ने सोचा वे मेरा लक्ष्य बदल देंगे और मेरी महत्त्वाकांक्षाओं को दबा देंगे, लेकिन मेरी ज़िन्दगी में इसके सिवा बदला: कमजोरी, डर और निराशा की मौत हो गयी। शक्ति, सामर्थ्य और साहस का जन्म हो गया
  •  अगर आप खड़े हो कर बोलेंगे नहीं तो आतंकवाद और फैलेगा
  •  मैं उस लड़की के रूप में याद किया जाना नहीं चाहती जिसे गोली मार दी गयी थी। मैं उस लड़की के रूप में याद किया जाना चाहती हूँ जिसने खड़े हो कर सामना किया
  •  आप कहीं भी चले जाएं, स्वर्ग में भी, आप अपने घर को मिस करेंगे
  •  मैं बस एक चीज चाहती हूँ- शिक्षा, और मैं किसी से नहीं डरती
  •  मैं चरमपंथियों के बेटे-बेटियों के लिए शिक्षा चाहती हूँ, खासतौर से तालिबानियों के
  •  मैं कहती हूँ कि मैं डर से शक्तिशाली हूँ
  •  अगर आप एक तालिबानी को जूते से मारते हैं, तो आप में और उस तालिबानी में कोई अंतर नहीं रह जाता। आपको औरों के साथ क्रूरता और उतनी कठोरता से व्यवहार नहीं करना चाहिए, आप औरों से ज़रूर लड़िये लेकिन शांति, बातचीत और शिक्षा के माध्यम से
  •  कुछ लोग और लोगों से कुछ करने के लिए कहते हैं। मेरा मानना है कि, मैं किसी और का इंतज़ार क्यों करूँ? क्यों न मैं  एक कदम उठाऊं और आगे बढ़ जाऊं
  •  मेरा मानना है कि बन्दूक में कोई शक्ति नहीं है
  •  मेरा मानना है कि ये एक औरत का अधिकार है कि वो डिसाइड करे कि उसे क्या पहनना है और अगर एक औरत बीच पर बिना कुछ पहने जा सकती है, तो वो सबकुछ क्यों नहीं पहन सकती?
  •  मैं अपना चेहरा नहीं ढकती क्योंकि मैं अपनी पहचान दिखाना चाहती हूँ
  •  जब मैं पैदा हुई तो हमारे कुछ रिश्तेदार घर आये और मेरी माँ से कहा, ‘चिंता मत करिए, अगली बार आपको बेटा होगा
  •  मैं शांति में यकीन करती हूँ। मैं दया में यकीन करती हूँ
  •  चलिए अब अपना भविष्य बनाएं, चलिए अपने सपनो को कल की हक़ीकत बनाएं
  •  जब भगवान् ने आदमी और औरत बनाये, वो सोच रहे थे, ‘मैं अगले मनुष्य को पैदा करने की ताकत किसे दूँ?’ और भगवान् ने औरत का चुनाव किया। और ये एक बहुत बड़ा प्रमाण है कि औरतें शक्तिशाली हैं Malala Yousafzai Biography
  •  एक बार मैंने भगवान् से एक या दो एक्स्ट्रा इंच की हाईट मांगी, लेकिन उसकी बजाय, उन्होंने मुझे आकाश जितना ऊँचा बना दिया, इतना ऊँचा कि मैं खुद को माप नहीं सकती…लोगों तक पहुँचने की ये ऊँचाई देकर, उन्होंने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारियां भी दे दीं
  •  मैं पहले ही मौत देख चुकी हूँ, और मैं जानती हूँ कि मौत मुझे मेरे शिक्षा के मकसद में मदद कर रही है। मौत मुझे मारना नहीं चाहती
  • मैं कल के पाकिस्तान में गरीबी ख़त्म देखना चाहती हूँ। मैं चाहती हूँ पाकिस्तान की हर एक लड़की स्कूल जाए
  •  मैं शिक्षा प्राप्त करुँगी- चाहे घर में, स्कूल में या कहीं और
  •  इस्लाम हमसे कहता है हर एक लड़की और लड़का शिक्षित किया जाना चाहिए। मुझे नहीं पता तालिबान ये क्यों भूल गया है
  •  मैंने नेल्सन मंडेला से बहुत कुछ सीखा है, और वो मेरे लीडर रहे हैं। वो मेरे दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए एक सतत प्रेरणा हैं
  •  एक डॉक्टर केवल मरीजों का इलाज कर सकता है। एक डॉक्टर केवल उनकी मदद कर सकता है जिन्हें गोली लगी है या जो घायल हैं। लेकिन एक पॉलिटिशियन लोगों को घायल होने से रोक सकता है। एक पॉलिटिशियन एक ऐसा कदम उठा सकता है कि कल कोई डरा हुआ न हो
  •  मैं उस तालिबानी से भी नफरत नहीं करती जिसने मुझे गोली मारी। अगर मेरे हाथ में गन भी हो और वो मेरे सामने खड़ा हो जाए, मैं उसे नहीं मरूंगी
  •  अगर आप किसी व्यक्ति को मारते हैं तो ये दिखता है कि आप उससे डरे हुए हैं
  •  अगर आप फ्यूचर जनरेशन पर फोकस नहीं करते, इसका मतलब आप अपने देश को बर्वाद कर रहे हैं
  •  प्यारे बहने और भाइयों, हम रौशनी का महत्त्व तब समझते हैं जब हम अन्धकार देखते हैं
  •  शिक्षा न ईस्टर्न है न वेस्टर्न। शिक्षा शिक्षा है और ये हर एक मानव का अधिकार है
  •  मेरी कहानी दुनिया भर के हज़ारों बच्चों की कहानी है। मुझे आशा है ये औरों को अपने अधिकारों के लिए खड़े होने की प्रेरणा देगी
  •  जिस दिन मुझे गोली मारी गयी, और उसके अगले दिन, लोगों ने “मैं मलाला हूँ” के बैनर उठाये। उन्होंने ये नहीं कहा कि “मैं तालिबान हूँ।”
  •  इस्लाम का मतलब शांति है
  •  हो सकता है मैं भूतों और ड्रैगन जैसी चीजों से डर जाऊं, लेकिन मैं तालिबान से नहीं डरती
  •  बहुत सारी समस्याएं हैं, लेकिन मुझे लगता है इन सभी समस्याओं का समाधान है; वो बस एक है, और वो शिक्षा है

मलाला यूसुफजई ( Malala Yousafzai) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर जो प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रख कर बनाए गए हैं। यह उन विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। यह प्रश्नोत्तरी एसएससी (SSC), यूपीएससी (UPSC), रेलवे (Railway), बैंकिंग (Banking) तथा अन्य परीक्षाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (FAQs):

  1. मलाला यूसुफजई को नोबेल पुरूस्‍कार कब मिला था? – 2014 
  2. मलाला दिवस कब मनाया जाता है? – 12 जुलाई 

Related keyword –

Malala Yousafzai  ka janm kab hua, Malala Yousafzai  Biography in Hindi, mother’s name of Malala Yousafzai , Malala Yousafzai  in Hindi, Malala Yousafzai  koun h, Malala Yousafzai  father name, Malala Yousafzai  mother name, What were the names of mother and father of Malala Yousafzai , When was Malala Yousafzai  born, Where was Malala Yousafzai  born, Malala Yousafzai ko noval prize kab mila, malala diwas kab manaya jata hai, Malala Yousafzai ko noval puruskaar kis kshtr me diya gaya hai,

Join telegram for daily update – Gk Skill


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply