आगरा के किले का इतिहास, निर्माण और महत्‍वपूर्ण बिंदु | Agra ka kila in Hindi | History of Agra Fort in Hindi

प्लीज शेयर करें

उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थिति किले की सुंदरता और अदभुत कलाकारी को देखने के रोजाना हजारों पर्यटक आते हैं आपको बता दें कि इसकी सुंदरता को देखकर इसे यूनेस्‍को विश्व धरोहर में शामिल किया गया है तो आइये जानते हैं इस किले का इतिहास, निर्माण और महत्‍वपूर्ण बिंदु – Agra ka kila in Hindi

आगरा के किले का इतिहास – Agra ka kila in Hindi

  • उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित यह किला यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में शामिल है ! इसे वर्ष 1983 में वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में शामिल किया गया था।
  • यह किला विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल के उत्तर पश्चिम में 2.5 किलोमीटर दूरी पर स्थित है
  • इस किले को कुछ इतिहासकार चारदीवारी से घिरी प्रासाद महल नगरी कहना बेहतर मानते हैं
  • भारत के मुगल सम्राट बाबर, हुमायुं, अकबर, जहांगीर, शाहजहां और औरंगज़ेब यहां रहा करते थे, वह यहीं से पूरे भारत पर शासन किया करते थे
  • इस किले को अक्सर दीवारों के शहर के नाम से भी जाना जाता है
  • वर्तमान आगरा के किले का निर्माण मुघलो ने किया था, 11 वी शताब्दी से ही यह किला अपनी जगह पर काबिज है
  • आगरा के किले को वर्ष 2004 के लिये आग़ाखां वास्तु पुरस्कार दिया गया था,
  • आगरा का किला असल में ईंटो से बना एक किला है जो बादलगढ़ के नाम से जाना जाता था, 1080 AD में जब घजनावि की सेना ने किले पर आक्रमण किया था तब इतिहास में पहली बार इस किले का उल्लेख किया गया था
  • सिकंदर लोदी दिल्ली का पहला सुल्तान था जो बाद में आगरा स्थानांतरित हुआ और अपनी मौत तक किले में रहा, 1517 में सिकंदर के मौत के बाद उसके बेटे इब्राहिम लोदी ने 9 साल तक अपनी मौत तक इस पर शासन किया
  • 1526 में इब्राहिम लोदी को मारकर बाबर यहां रहा और 1530 में हुमायूँ की ताजपोशी हुई! 1540 में शेरशाह ने हुमायूं को पराजित कर इसे हासिल किया लेकिन बाद में हुमायूं ने फिर से हासिल किया
  • 1556 में आदिल शाह सूरी के जनरल हेमू ने किले को पुनः हासिल कर लिया था! 1558 में अकबर ने आगरा को अपने साम्राज्य की राजधानी घोषित किया और किले को लाल पत्थरों से पुनर्निर्मित करवाया! आर्किटेक्ट के अनुसार इस किले के आतंरिक भाग में ईंटो का उपयोग किया गया था और बाहरी भाग को लाल पत्थरो से सजाया गया था
  • कहा जाता है की तक़रीबन 4000 कामगारों ने रोज काम करके लगभग 8 साल में इस किले को बनाया था, और इसका निर्माणकार्य 1573 में पूरा हुआ था अकबर के पोते शाहजहां ने भी आगरा को अपना साम्राज्य घोषित किया
  • 18 वीं शताब्दी में मराठा साम्राज्य ने इस किले को हासिल किया लेकिन 1761 में पानीपत के तीसरे युद्ध में अहमद शाह अब्दाली ने मराठाओ को पराजित कर दिया था
  • 1857 में महादजी शिंदे ने किले को जीत लिया था 1857 की स्वतंत्रता क्रांति में भी हमें इस किले की झलकिया दिखाई देती है, जिस वजह से इसके बाद जल्द ही भारत से ब्रिटिश कानून चला गया था
  • किला लगभग 94 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है, यह किला यमुना नदी के किनारे स्थित ह किले में आज भी 2 दर्जन से अधिक स्मारक मौजूद है
  • औरंगजेब ने अपने पिता शाहजहां को इसी किले में 8 साल तक कैद किया था!

आगरा के किले से संबंधित महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न – Agra Kila Questions in Hindi

Agra Kila Questions in Hindi
1. आगरा का किला कब बना और किसने बनवाया?
Ans.- आधुनिक इतिहास में आगरा के दुर्ग का निर्माण अकबर के द्वारा करवाया गया बताया गया है। चूँकि अकबर ने इस दुर्ग को पुनर्निर्मित किया था। लेकिन प्राचीन इतिहास में 1080 ई.पू. में सिकरवार वंश राजपूतों द्वारा इस किले का निर्माण करवाया गया था। लेकिन महमूद गजनवी ने राजपूतों से युद्ध में इस किले को जीत लिया था। लेकिन समय-समय पर इस किले के मालिक और इस किले का रंग-रूप बदलता गया। आज यह किला आगरा की शान बना हुआ है।
2. आगरा का किला को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर कब घोषित किया गया ।
Ans.- 1983

Join Us for daily update – Telegram   YouTube  Facebook  Instagram


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply