You are currently viewing बटुकेश्वर दत्त की जीवनी | Batukeshwar Dutt Biography

बटुकेश्वर दत्त की जीवनी | Batukeshwar Dutt Biography

प्लीज शेयर करें

 Gk Skill की इस पोस्ट में बटुकेश्वर दत्त (Batukeshwar Dutt) से जुड़े महत्वपूर्ण एवं रोचक तथ्य जैसे उनकी व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा तथा करियर, उपलब्धि तथा सम्मानित पुरस्कार और भी अन्य जानकारियाँ। इस पोस्ट में दिए गए बटुकेश्वर दत्त (Batukeshwar Dutt) से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को एकत्रित किया गया है जिसे पढ़कर आपको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी और आप इनके बारे में अपनी जानकारी बड़ा पाएंगे । Batukeshwar Dutt Biography and Interesting Facts in Hindi.

बटुकेश्वर दत्त जीवनी (Batukeshwar Dutt Biography )

पूरा नाम- बटुकेश्वर दत्त (Batukeshwar Dutt)

जन्म ( Born) – 18 November 1910

मृत्यु (Died) – 20 July 1965

जन्म स्थान- ओँयाड़ि, जिला – नानी बेदवान (बंगाल)

पिता – गोश्‍ता बिहारी दत्‍त

पत्नी – अंजली  दत्‍त

बटुकेश्वर दत्त (Batukeshwar Dutt)

  •  बटुकेश्वर दत्त भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रान्तिकारी थे
  •  बटुकेश्वर दत्त को देश ने सबसे पहले 8 अप्रैल 1929 को जाना, जब वे भगत सिंह के साथ केन्द्रीय विधान सभा में बम विस्फोट के बाद गिरफ्तार किए गए
  •  उन्होनें आगरा में स्वतंत्रता आन्दोलन को संगठित करने में उल्लेखनीय कार्य किया था
  •  बटुकेश्वर दत्त का जन्म 18 नवम्बर 1910 को बंगाली कायस्थ परिवार में ग्राम-ओँयाड़ि, जिला – नानी बेदवान (बंगाल) में हुआ था
  •  इनका बचपन अपने जन्म स्थान के अतिरिक्त बंगाल प्रांत के वर्धमान जिला अंतर्गत खण्डा और मौसु में बीता
  •  इनकी स्नातक स्तरीय शिक्षा पी॰पी॰एन॰ कॉलेज कानपुर में सम्पन्न हुई
  •  1924 में कानपुर में इनकी भगत सिंह से भेंट हुई इसके बाद इन्होंने हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के लिए कानपुर में कार्य करना प्रारंभ किया इसी क्रम में बम बनाना भी सीखा
  •  8 अप्रैल 1929 को दिल्ली स्थित केंद्रीय विधानसभा (वर्तमान में संसद भवन) में भगत सिंह के साथ बम विस्फोट कर ब्रिटिश राज्य की तानाशाही का विरोध किया
  •  बम विस्फोट बिना किसी को नुकसान पहुँचाए सिर्फ पर्चों के माध्यम से अपनी बात को प्रचारित करने के लिए किया गया था
  •  उस दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों को दबाने के लिए ब्रिटिश सरकार की ओर से पब्लिक सेफ्टी बिल और ट्रेड डिस्प्यूट बिल लाया गया था, जो इन लोगों के विरोध के कारण एक वोट से पारित नहीं हो पाया
  •  इस घटना के बाद बटुकेश्वर दत्त और भगत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया 12 जून 1929 को इन दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई
  •  सजा सुनाने के बाद इन लोगों को लाहौर फोर्ट जेल में डाल दिया गया यहाँ पर भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त पर लाहौर षडयंत्र केस चलाया गया
  •  बटुकेश्वर दत्त को आजीवन कारावास काटने के लिए काला पानी जेल भेज दिया गया
  •  जेल में ही उन्होंने 1933 और 1937 में ऐतिहासिक भूख हड़ताल की
  •  सेल्यूलर जेल से 1937 में बांकीपुर केन्द्रीय कारागार, पटना में लाए गए और 1938 में रिहा कर दिए गए
  •  काला पानी से गंभीर बीमारी लेकर लौटे दत्त फिर गिरफ्तार कर लिए गए और चार वर्षों के बाद 1945 में रिहा किए गए
  •  नवम्बर, 1947 में अंजली दत्त से विवाह करने के बाद वे पटना में रहने लगे
  •  बिहार विधान परिषद ने बटुकेश्वर दत्त को अपना सदस्य बनाने का गौरव 1963 में प्राप्त किया
  •  दत्त की मृत्यु 20 जुलाई 1965 को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में हुई
  •  मृत्यु के बाद इनका दाह संस्कार इनके अन्य क्रांतिकारी साथियों- भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की समाधि स्थल पंजाब के हुसैनी वाला में किया गया
  •  इनकी एक पुत्री भारती बागची पटना में रहती हैं

बटुकेश्वर दत्त (Batukeshwar Dutt) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर जो प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रख कर बनाए गए हैं। यह उन विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। यह प्रश्नोत्तरी एसएससी (SSC), यूपीएससी (UPSC), रेलवे (Railway), बैंकिंग (Banking) तथा अन्य परीक्षाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (FAQs):

Related keyword –

Batukeshwar Dutt  ka janm kab hua, Batukeshwar Dutt  Biography in Hindi, mother’s name of Batukeshwar Dutt , Batukeshwar Dutt  in Hindi, Batukeshwar Dutt  koun the, Batukeshwar Dutt  father name, Batukeshwar Dutt  mother name, Batukeshwar Dutt  ko bharat ratna kab mila, Batukeshwar Dutt  wife name, What were the names of mother and father of Batukeshwar Dutt , When was Batukeshwar Dutt  born, Where was Batukeshwar Dutt  born, Batukeshwar Dutt ko fansi kab hui thi, kendriye assembly me bum fekne me bhagat singh ke sathi koun the,

Join telegram for daily update – Gk Skill


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply