Gk Skill की इस पोस्ट में भवानी प्रसाद मिश्र (Bhawani Prasad Mishra ) से जुड़े महत्वपूर्ण एवं रोचक तथ्य जैसे उनकी व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा तथा करियर, उपलब्धि तथा सम्मानित पुरस्कार और भी अन्य जानकारियाँ। इस पोस्ट में दिए गए भवानी प्रसाद मिश्र (Bhawani Prasad Mishra ) से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को एकत्रित किया गया है जिसे पढ़कर आपको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी और आप इनके बारे में अपनी जानकारी बड़ा पाएंगे । Bhawani Prasad Mishra Biography and Interesting Facts in Hindi.
भवानी प्रसाद मिश्र की जीवनी (Bhawani Prasad Mishra Biography ):-
पूरा नाम- भवानी प्रसाद
जन्म ( Born) – 29 मार्च 1913
मृत्यु (Died) – 20 फरवरी 1985
जन्म स्थान- होशंगाबाद,मध्यप्रदेश
पिता – पं. सीताराम मिश्र
भवानी प्रसाद मिश्र (Bhawani Prasad Mishra )
- भवानी प्रसाद मिश्र हिंदी के प्रसिद्ध कवि और गांधीवादी विचारक हैं
- वे दूसरे तार-सप्तक के एक प्रमुख कवि हैं
- गाँधीवाद की स्वच्छता, पावनता और नैतिकता का प्रभाव तथा उसकी झलक उनकी कविताओं में साफ़ देखी जा सकती है
- प्यार से लोग उन्हें भवानी भाई कहकर सम्बोधित किया करते है
- भवानी प्रसाद का जन्म गाँव टिगरिया, तहसील सिवनी मालवा, जिला होशंगाबाद (मध्य प्रदेश) में 29 मार्च 1913 को हुआ था
- क्रमश: सोहागपुर, होशंगाबाद, नरसिंहपुर और जबलपुर में उनकी प्रारम्भिक शिक्षा हुई
- 1934-35 में उन्होंने हिन्दी, अंग्रेजी और संस्कृत विषय लेकर बी०ए० पास किया
- महात्मा गांधी के विचारों के अनुसार शिक्षा देने के विचार से एक स्कूल खोलकर अध्यापन कार्य शुरू किया
- स्कूल को चलाते हुए 1942 में गिरफ्तार होकर 1945 में छूटे
- कविताएँ लिखना लगभग 1930 से ही नियमित रूप से प्रारम्भ हो गया था
- भवानी प्रसाद ने चित्रपट के लिये संवाद लिखे और मद्रास के ए०बी०एम० में संवाद निर्देशन भी किया
- मुम्बई में आकाशवाणी के प्रोड्यूसर होकर गये बाद में उन्होंने आकाशवाणी केन्द्र दिल्ली में भी काम किया
- उन्होंने स्वयं को कभी भी कभी निराशा के गर्त में डूबने नहीं दिया जैसे सात-सात बार मौत से वे लड़े वैसे ही आजादी के पहले गुलामी से लड़े और आजादी के बाद तानाशाही से भी लड़े
- आपातकाल के दौरान नियम पूर्वक सुबह दोपहर शाम तीनों बेलाओं में उन्होंने कवितायें लिखी थीं जो बाद में त्रिकाल सन्ध्या नामक पुस्तक में प्रकाशित भी हुईं
- भवानी भाई को 1972 में उनकी कृति बुनी हुई रस्सी के लिये साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला
- 1981-82 में उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान का साहित्यकार सम्मान दिया गया तथा 1983 में उन्हें मध्य प्रदेश शासन के शिखर सम्मान से अलंकृत किया गया
- जीवन के 33वें वर्ष से वे खादी पहनने लगे
- जीवन की सान्ध्य बेला में वे दिल्ली से नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) एक विवाह समारोह में गये थे वहीं अचानक बीमार हो गये और अपने सगे सम्बन्धियों व परिवार जनों के बीच अन्तिम साँस ली
- भवानी प्रसाद का निधन 20 फरवरी 1985 को हुआ
- उनके परिवार में इनके एक पुत्र अनुपम मिश्र एक सुपरिचित पर्यावरणविद हैं
- पुरस्कार और सम्मान :- 1972 में साहित्य अकादमी अवार्ड, पद्मश्री, राज्य स्तरीय शिखर सम्मान
कविता संग्रह- गीत फरोश, चकित है दुख, गान्धी पंचशती, बुनी हुई रस्सी, खुशबू के शिलालेख, त्रिकाल सन्ध्या, व्यक्तिगत, परिवर्तन जिए, तुम आते हो, इदम् न मम्, शरीर
कविता: फसलें और फूल, मानसरोवर दिन, सम्प्रति, अँधेरी कविताएँ, तूस की आग, कालजयी, अनाम और नीली रेखा तक
बाल कविताएँ – तुकों के खेल
संस्मरण – जिन्होंने मुझे रचा
निबन्ध संग्रह – कुछ नीति कुछ राजनीति
Related keyword – Bhawani Prasad Mishra ka janm kab hua, Bhawani Prasad Mishra Biography in Hindi, mother’s name of Bhawani Prasad Mishra , Bhawani Prasad Mishra in Hindi, Bhawani Prasad Mishra koun the, Bhawani Prasad Mishra father name, Bhawani Prasad Mishra mother name, Bhawani Prasad Mishra wife name, What were the names of mother and father of Bhawani Prasad Mishra , When was Bhawani Prasad Mishra born, Where was Bhawani Prasad Mishra born, Bhawani Prasad Mishra ki mrityu kab hui, Bhawani Prasad Mishra ki jivani in hindi, Bhawani Prasad Mishra ki kahani in hindi,
Join telegram for daily update – Gk Skill