You are currently viewing Brain Tumor kya hai? | What is Brain Tumor | ब्रेन ट्यूमर क्या है, लक्षण और उपचार के तरीके क्या हैं?

Brain Tumor kya hai? | What is Brain Tumor | ब्रेन ट्यूमर क्या है, लक्षण और उपचार के तरीके क्या हैं?

प्लीज शेयर करें

Brain Tumor kya hai?

क्या है ब्रेन ट्यूमर? (Brain Tumor kya hai)

ब्रेन ट्यूमर एक खतरनाक बीमारी है, जिसमें मस्तिष्क में ट्यूमर बनना शुरू हो जाता है। इसमें धीरे-धीरे मस्तिष्क में कोशिकाओं और ऊतकों की एक गांठ बन जाती है, उसे ही ट्यूमर कहा जाता है। जब ये ट्यूमर दिमाग के भीतर बनता है तो इसे ब्रेन ट्यूमर कहते हैं। कुछ समय बाद यही ब्रेन ट्यूमर उचित इलाज के अभाव में ब्रेन कैंसर का रूप ले लेती है। समय रहते इसका सही इलाज न कराया गया तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। अक्सर ब्रेन ट्यूमर 3 से 12 या 15 वर्ष की आयु के बच्चों में होता है या फिर 50 वर्ष की आयु के बाद हो सकता है। बता दें कि यह बीमारी पुरुष या महिला किसी को भी हो सकता है।

Read Also :- विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस की थीम, शुरूआत और महत्‍वपूर्ण बातें

आइए जानें, ब्रेन ट्यूमर के लक्षण क्या हैं -brain tumor ke lakshan

  1. ब्रेन ट्यूमर का एक लक्षण सिर दर्द भी है, जो अक्सर प्रातःकाल बहुत तेज होता है और जैसे-जैसे दिन चढ़ता है, सिर दर्द कम होना शुरू हो जाता है। यह दर्द प्रायः सिर के सामने अथवा पीछे की ओर अधिक होता है।
  2. इस दर्द के शुरुआत में साधारण दर्द निवारक दवाओं से तो आराम मिल जाता है, लेकिन फिर इन दवाओं का प्रभाव भी खत्म होता जाता है, साथ ही सिर दर्द की तीव्रता बढ़ती जाती है।
  3. ब्रेन ट्यूमर में सिर दर्द की तीव्रता के साथ-साथ अन्य लक्षण, जैसे— शरीर में चैतन्यता की असामान्यता, किसी विषय पर बार-बार सोचने के लिए बल का प्रयोग करना, दृष्टि में बदलाव, चलने, स्पर्श, सूंघने, सुनने आदि क्रियाओं में परिवर्तन के लक्षण दिखने लगते हैं।
  4. मस्तिष्क अथवा इससे संबंधित क्रियाओं में अचानक परिवर्तन आ जाता है। इसका कारण मस्तिष्क के अंदर किसी अनावश्यक कोश की वृद्धि का होना होता है, जो शरीर के किसी अन्य भाग में गांठ या घाव का प्रतिरूप है। जैसे ही इसके विकास की गति तीव्र होती है, सिर के साथ गर्दन में भी दर्द होने लगता है और रोगी अचानक बेहोश हो सकता है।

ब्रेन ट्यूमर के बारे में कुछ तथ्य – brain tumor information in hindi

Brain Tumor kya hai?

  • ब्रेन ट्यूमर होने के सही कारण स्पष्ट नहीं है।
  • ब्रेन ट्यूमर किसी भी उम्र में हो सकता है।
  • ब्रेन ट्यूमर के लक्षण उनके आकार, प्रकार और स्थान पर निर्भर करते हैं।
  • वयस्कों के बीच प्राथमिक ब्रेन ट्यूमर का सबसे सामान्य प्रकार एस्ट्रोसाइटोमा, मस्तिष्कावरणार्बुद और ओलिगोडेन्ड्रोग्लियोमा हैं।
  • बच्चों में पाए जाने वाले ब्रेन ट्यूमर का सबसे सामान्य प्रकार मेडुलोब्लास्टोमा, ग्रेड एक या ग्रेड दो एस्ट्रोसाइटोमा, (या तंत्रिकाबंधार्बुद) एपिन्डाइमोमा और ब्रेन स्टेम ग्लियोमा हैं।
  • ब्रेन ट्यूमर से पीडि़त होने वाले ज़ोखिम के कारकों में पारिवारिक इतिहास एवं अधिक से अधिक संख्या में एक्स रे कराना हो सकते हैं

ब्रेन ट्यूमर के लिए उपलब्ध उपचार – brain tumor treatment in hindi

  • चिकित्सक ब्रेन ट्यूमर के प्रकार, ग्रेड और ट्यूमर की स्थिति तथा रोगी के सामान्य स्वास्थ्य के आधार पर उपचार की सलाह दे सकता हैं।
  • वेंट्रिकुलर पेरिटोनियल शन्ट।
  • सर्जरी/शल्य-चिकित्सा।
  • कीमोथेरपी।   
  • रेडियोथेरेपी।
  • एंटी-सीजर दवाएं।
  • स्टेरॉयड।

इन्‍हें जरूर पढ़ें :-

Join Us for daily update – Telegram   YouTube  Facebook  Instagram


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply