You are currently viewing Bruce Lee Biography | ब्रूस ली की जीवनी

Bruce Lee Biography | ब्रूस ली की जीवनी

प्लीज शेयर करें

Gk Skill की इस पोस्ट में ब्रूस ली (Bruce Lee ) से जुड़े महत्वपूर्ण एवं रोचक तथ्य जैसे उनकी व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा तथा करियर, उपलब्धि तथा सम्मानित पुरस्कार और भी अन्य जानकारियाँ। इस पोस्ट में दिए गए ब्रूस ली (Bruce Lee ) से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को एकत्रित किया गया है जिसे पढ़कर आपको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी और आप इनके बारे में अपनी जानकारी बड़ा पाएंगे । Bruce Lee Biography and Interesting Facts in Hindi.

ब्रूस ली की जीवनी (Bruce Lee Biography ):-

पूरा नाम- ली जून फेन

जन्म ( Born) – 27 नवंबर 1940

मृत्यु (Died) – 20 जुलाई 1973

जन्म स्थान- San Francisco, California

ब्रूस ली (Bruce Lee )

  • ब्रूस ली ने बदमाशों से लड़ने के लिए मार्शल आर्ट सीखना शुरू किया था, ब्रूस ली को मार्शल आर्ट्स का महानायक कहा जाता है
  • ब्रूस ली इतने तेज थे कि उन्हें कैमरे भी नही पकड़ पाते थे, उनकी विडियो स्लो मोशन में देखनी पड़ती थी
  • ब्रूस ली ने 1962 में अपने प्रतिद्वंद्वी को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए अन्तिम 11 सेकंड़ में 15 घूसें और 1 लात मारी
  • ब्रूस ली आधे जर्मन थे क्योंकि उनकी माँ जर्मनी से थी
  • ब्रूस ली पानी से नफरत करते थे उन्हें तैरना भी नहीं आता था
  • वैसे तो ब्रूस ली कि सारी दुनिया ही फैन हैं, लेकिन ब्रूस ली भी किसी के फैन थे और उनका नाम था ‘गामा पहलवान’
  • ब्रूस ली को अपने पूरे जीवन में सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा था
  • ब्रूस ली का एक शॉर्ट फ़िल्म “The big boss” से हटा लिया गया था जिसमे ब्रूस ली ने अपने एक दुश्मन का सर बीच में से काट दिया था
  • ब्रूस ली एक भयानक ड्राईवर भी थे
  • ब्रूस ली, 1963 में US Army Draft Board द्वारा आयोजित physical टेस्ट में अपनी कमजोर दृष्टि के कारण फ़ैल हो गए थे
  • अपनी कमजोर आँखो के कारण ब्रूस पहला इंसान था जिसने “Contact Lenses” का प्रयोग किया
  • ब्रूस ली हर रोज़ 5000 से भी ज़्यादा पंच मारकर अभ्यास करते थे
  • ब्रूस ली 60 के दशक में भी मार्शल आर्ट सिखाने के 250$ लिया करते थे
  • ब्रूस ली ने स्कूल और University से शिक्षा प्राप्त की
  • ब्रूस ली किसी से भी 3 फीट दूर खड़े होकर सैकेंड के 5 सौवें (0.05 Second) हिस्से में घूसा (Punch) मार सकते थे
  • ब्रूस ली की लंबाई 5 फीट 8 इंच और 64 किलो वजन है मगर ताकत ऐसी कि 1 इंच दूर से मुक्का मार कर अच्छे खासे आदमी को गिरा दे
  • ब्रूस ली कोका-कोला की कैन में अपनी उंगलियाँ घुसा सकते थे आपको बता दे की उस समय यह कैन आज के एल्युमिनियम कैन से अधिक मोटे स्टील से बनती थी
  • ब्रूस ली एक साथ 3-4 काम कर सकते थे जैसे :- किताब पढ़ने के साथ टीवी देखना और वजन उठाना
  • ब्रूस ली ने कभी कराटे नही सीखा, फिर भी वह एक कराटे चैम्पियन थे
  • ब्रूस ली के पास चावल के दाने को हवा में फेंककर Chopsticks के साथ पकड़ने की क्षमता थी
  • ब्रूस ली इतने तेज थे कि वह आपकी हथेली बंद होने से पहले सिक्का उठाकर दूसरा सिक्का रख सकते थे
  • ब्रूस ली ने सर्जरी से अपनी पसीना बनाने वाली ग्रंथि को निकालवा दिया था
  • इनका नाम ब्रूस उस हास्पिटल के नर्स ने रखा था जहाँ उनका जन्म हुआ हालाँकि उनकी शुरूआती स्कूल में उनके इस नाम का उपयोग उनके माता पिता ने नही किया था
  • जिसका नाम था Golden Girl साल 1946 के शुरुआत तक ब्रूस ली कुल 20 फिल्मो में बाल कलाकार के रूप में दिखे
  • दुनिया के सबसे मशहूर मार्शल आर्टिस्ट ब्रूस ली ने सिर्फ 7 हॉलीवुड फ़िल्में कीं इनमें से तीन उनके मरने के बाद ही रिलीज़ हुईं फिर भी हॉलीवुड हॉल ऑफ फेम में ‘ब्रूस ली’ की फोटो शामिल है
  • ब्रस ली की मौत सिरदर्द की गोली खाने से हुई इस गोली ने उनके शरीर में रिएक्सन कर दिया था जिससे उनके दिमाग का साइज 13% तक बढ़ गया था

ब्रूस ली के अनमोल विचार

  • अगर आप अपनी ज़िन्दगी से प्यार करते हैं तो वक़्त मत बर्वाद करें, क्योंकि वो वक़्त ही है जिससे कि ज़िन्दगी बनी होती है
  • अगर आप किसी चीज के बारे में सोचने में बहुत अधिक समय लगाते हैं तो आप उसे कभी भी नहीं कर पाएंगे
  • अगर आप तैरना सीखना चाहते हो तो पानी में कूदो, सूखी जमीन में कोई भी, कभी भी आपकी मदद नहीं कर सकता
  • अगर तुम कल फिसलना नहीं चाहते, तो आज सच बोल दो
  • अतिरिक्त प्रयास करने को अपनी दैनिक आदत का हिस्सा बना लें
  • अमर होने का राज ये है कि पहले आप एक याद रखने योग्य जीवन जियें
  • आसान जीवन के लिए प्रार्थना मत करो, एक मुश्किल जीवन और उसको जीने के लिए ताकत की प्रार्थना करो
  • एक अच्छा शिक्षक, अपने ही प्रभाव से अपने विद्यार्थियों को बचाता है
  • कभी भी मुसीबत को, तब तक, मुसीबत में ना डालें, जबतक मुसीबत, आपको मुसीबत में ना डाले
  • कर्म सही या गलत नहीं होता है, लेकिन जब कर्म आंशिक, अधूरा होता है, सही या गलत की बात तब सामने आती है
  • कल की तैयारी आज का कठिन परिश्रम है
  • किसी भी चीज का अधिकार मन में शुरू होता है
  • खुश रहें लेकिन कभी संतुष्ट मत हों
  • गलतियाँ हमेशा माफ हो जाती हैं, अगर किसी में उन्हें स्वीकार करने का साहस हो तो
  • गुस्सा इंसान को जल्द ही मूर्ख साबित कर देता है
  • चीजों को ऐसे लें जैसी वे हैं, जब घूँसा मारना हो तब घूंसा मारें, जब लात मारनी हो तो लात मारें
  • जानना काफी नहीं है, हमें उसे लागू करना चाहिए। इच्छा रखना काफी नहीं है, हमें करना चाहिए
  • जीवन जीने की चाबी, यही हैं कि आप अभी क्या हो?
  • जो अँधेरे में चल रहे हैं और इससे अनजान हैं, वे कभी प्रकाश की तलाश नहीं करेंगे
  • जो आपके लिए उपयोगी हों केवल वही रखें, बाकी सारा कुछ बाहर निकाल कर फेंक दे
  • ज्ञान आपको शक्ति देगा, लेकिन चरित्र सम्मान देगा आप का चरित्र ही आपको श्रेष्ठ और महान बनाता है
  • दुनिया के सभी ज्ञान, आत्मज्ञान की ओर ही ले जाते हैं
  • भगवान कहीं और नहीं बल्कि हमारे अंदर ही होते हैं
  • भाड़ में जाये परिस्थितियां, मैं अवसरों को पैदा करता हूँ
  • मन से ही हर चीज का अधिकार शुरू होता है
  • मुर्ख अच्छे तर्कों से नहीं सीख सकता, जो समझदार आदमी मुर्ख तर्कों से सीख सकता है
  • मैं किसी को कुछ भी नहीं सिखा सकता, लेकिन खुद को ढूंढने में मदद जरुर कर सकता हूँ
  • यदि आप सोचने में ज्यादा समय लगाते हैं, तो आपको सफलता भी देरी से मिलेगी
  • यह याद रखिये कोई भी व्यक्ति तब तक नहीं हारता, जब तक वह हिम्मत नहीं हारता
  • लक्ष्य का मतलब कही न कही पहुचना नहीं होता, उद्देश्य के लिए बढना होता हैं
  • शक करने वालों ने कहा, आदमी उड़ नहीं सकता
  • सफल योद्धा सिर्फ एक औसत आदमी है, जिसके पास लेज़र जैसा फोकस है
  • सही मायने में तो वही जीना है जो दूसरों के लिए जिया जाए
  • सीखना संचय करना नहीं हैं, यह तो उस पल को जीना है जिसकी न कोई शुरुआत है, न ही कोई अन्त
  • हमेशा बहते पानी की तरह रहो, क्योकि बहता पानी कभी खराब नहीं होता

Related keyword – Bruce Lee ka janm kab hua,Bruce Lee Biography in Hindi, mother’s name of Bruce Lee , Bruce Lee in Hindi, Bruce Lee koun the, Bruce Lee father name, Bruce Lee mother name, Bruce Lee wife name, What were the names of mother and father of Bruce Lee , When was Bruce Lee born, Where was Bruce Lee born,Bruce Lee ki mrityu kab hui,Bruce Lee ki jivani in hindi,Bruce Lee ki kahani in hindi, Bruce Lee Biography,

Join telegram for daily update – Gk Skill


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply