You are currently viewing जाने क्या है कैंसर? इससे कैसे बचें | What is Cancer ? | Cancer Kya hai ? Cancer kaise hota hai

जाने क्या है कैंसर? इससे कैसे बचें | What is Cancer ? | Cancer Kya hai ? Cancer kaise hota hai

प्लीज शेयर करें

Cancer Kya hai

क्या है कैंसर ( Cancer Kya hai) ?

कैन्सर, रोगों का एक वर्ग है जिसमें काशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि के साथ ही शरीर के दूसरे अंगों में भी फैलने और विनाश करने की क्षमता होती है। अधिकतर कैन्सर का कारण वातावरण होता है। शेष (5-10 प्रतिशत) आनुवंशिकी से निर्धारित होते हैं। आमतौर पर शरीर के किसी भी भाग पर ऊतकों में असामान्य रूप से गांठ बनना या उभार आना कैंसर हो सकता है। कोशिकाओं के असामान्य तौर पर वृद्धि करना और अनियंत्रित रूप से विभाजित होने से कैंसर होता है। कैंसर के किसी भी लक्षण के दिखने पर उसकी जांच तुरंत करवाए जाने की ज़रूरत होती है जिससे कैंसर के लक्षणों को आसानी से पहचाना जा सके और उसका इलाज शुरू हो सके।

Cancer Kya hai

विश्व कैंसर दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

कैंसर के लक्षण क्या हैं?

  • ख़ून की कमी की बीमारी एनीमिया
  • खांसी के दौरान ख़ून का आना
  • अचानक शरीर के किसी भाग से रक्त निकलना
  • स्तनों में गांठ
  • मीनोपॉज के बाद भी ख़ून आना
  • भूख कम लगना, त्वचा में बदलाव महूसस होना
  • किसी अंग का अधिक उभरना या गांठ महसूस होना
  • प्रोस्टेट के परीक्षण के असामान्य परिणाम

क्या समय पर कैंसर का इलाज संभव है? 

कैंसर (Cancer) से होने वाली मौतों की दर बहुत अधिक होती है और अक्‍सर लोग इसे लाइलाज मानने लगते हैं। अगर सही समय पर इसकी पहचान कर इलाज शुरू कर दिया जाए तो कैंसर पर काबू किया जा सकता है, बल्कि कई मामलों में पूरी तरह ठीक भी हो सकता है। कैंसर के सही लक्षणों की पहचान तो डॉक्टर ही कर सकता है! परंतु भारत में, इस बीमारी के बारे में जागरूकता लाने की अभी आवश्यकता है क्योंकि रोगी में इसका पता तब चलता है जब यह पहले से ही एक उन्नत चरण में होता है, जिससे बचने की संभावना कम हो जाती है।

हिंदुस्तान में कैंसर से कुल कितने लोगों की मौत होती है ? 

जर्नल ऑफ ग्लोबल ऑन्कोलॉजी में 2017 पब्लिश हुई एक स्टडी के मुताबिक, भारत में कैंसर से मरने वालों की दर विकसित देशों से लगभग दोगुनी है। इसके मुताबिक भारत में हर 10 कैंसर मरीजों में से 7 की मौत हो जाती है जबकि विकसित देशों में यह संख्या 3 या 4 है।

किस प्रकार के कैंसर के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं?

  • ब्लड कैंसर, मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर, गर्भाशय का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, पेट का कैंसर, गले का कैंसर, अंडाशय का कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, मस्तिष्क का कैंसर

कैंसर होने के मुख्य कारण क्या हैं?

  1. तंबाकू या गुटखे का सेवन
  2. लंबे समय तक रेडिएशन के संपर्क में रहना
  3. सिगरेट और शराब पीना
  4. शारीरिक निष्क्रियता
  5. आनुवंशिक दोष
  6. खराब पोषण
  7. मोटापा

सबसे ज्‍यादा मौत किस कैंसर से होती है? 

  • महिलाओं में सबसे ज्यादा मामले ब्रेस्ट और गर्भाशय के कैंसर के रहते है। भारत में साल 2018 में ब्रेस्ट कैंसर से 87 हजार महिलाओं की मौत हुई यानी हर दिन 239 मौत। इसी तरह गर्भाशय के कैंसर से हर दिन 164 और अंडाशय के कैंसर से हर दिन 99 मौतें हुईं। एक सर्वे के मुताबिक़ भारत में सर्वाइकल कैंसर से हर आठ मिनट में एक महिला की मृत्यु हो जाती है।
  • वहीं पुरुषों में ज्यादातर प्रोस्टेट कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर, फेफड़े का कैंसर, त्वचा का कैंसर, ब्लैडर कैंसर पाए जाते हैं जिसके कारण पुरुषों की सर्वाधिक मौतें होती हैं। पूरी दुनिया में लंग कैंसर (फेफड़ों का कैंसर) के कारण मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। साल 2007 में करीब 88,000 की मौत इसी भयंकर रोग के कारण हुई थी। लंग कैंसर होने की वजह से इंसान को सांस लेने में बड़ी तकलीफ होने लगती है। बलगम में खून और छाती में दर्द जैसी समस्याएं भी इसमें देखने को मिलती हैं।

कैंसर कितने प्रकार का होता है (Types of Cancer)? 

विशेषज्ञों ने 100 प्रकार के कैंसर का पता लगाया है। उनमें प्रमुख रूप से ब्लड कैंसर, गले का कैंसर, मुंह का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, लंग कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, ब्लैडर कैंसर, लिवर कैंसर, बोन कैंसर, पेट का कैंसर होते हैं कैंसर जेनेटिक भी हो सकता है।

कैंसर की बड़ी वजह क्या है ?

  • धूम्रपान करने वाले (Smoking): अधिक धूम्रपान करने वाले लोगों को लंग्स कैंसर होने का खतरा भी अधिक होता है। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कितने सालों से और किस सीमा तक धूम्रपान करते आ रहे हैं। किसी भी उम्र में धूम्रपान छोडऩे से लंग्स कैंसर होने का खतरा काफी हद तक कम हो सकता है।
  • अप्रत्यक्ष धूम्रपान करने वालों पर असर (Passive Smoking):- पैसिव स्मोकिंग या अप्रत्यक्ष रूप से धूम्रपान से तात्पर्य ऐसे लोगों से है जो सीधे खुद से धूम्रपान नहीं करते लेकिन उनके आस-पास ऐसे लोग होते हें जो बहुत ज्यादा स्मोकिंग करते हैं और वे धुंए के संपर्क में बराबर बने रहते हैं। इससे धुंआ सांस के जरिए उनके फेफड़ों तक भी पहुंच जाता है। ऐसे लोगों को भी लंग्स कैंसर होने का खतरा होता है। अधिक प्रदूषण के बीच रहने वाले लोगों को भी यह बीमारी हो सकती है। इसे सेकंड हेंड स्मोकिंग भी कहते हैं।

कैंसर से कैसे बचा जा सकता है?

  • शराब का सेवन न करें
  • धूम्रपान करने से बचें
  • रेडिएशन के संपर्क में आने से बचें
  • डाइट में अधिक फैट न लें
  • शरीर का सामान्य वजन बनाए रखें
  • नियमित रूप से एक्सरसाइज करें
  • फाइबर युक्त डाइट लें

डाक्टरों का कहना है कि कैंसर अब लाइलाज बीमारी नहीं है। यदि कैंसर पीड़ित समय से जांच कराकर उपचार लें तो उनकी जान बच सकती है। कैंसर से बचने के लिए धूम्रपान से दूरी बनानी होगी।

केंद्र सरकार ने कैंसर मरीजों की मदद के लिए बनाया – नेशनल कैंसर ग्रिड 

वास्तव में हमारे देश की बहुसंख्यक गरीब आबादी के पास कैंसर के प्रति जागरूकता का अभाव है। इसके अलावा, हमारे यहां कैंसर के अस्पतालों की कमी भी है, बड़े अस्पतालों तक गरीबों की पहुंच भी बड़ी मुश्किल है। इसे देखते हुए अब केंद्र सरकार ने कैंसर के सस्ते इलाज के लिए कुछ कदम उठाए हैं। इसके लिए एक नेशनल कैंसर ग्रिड (एनसीजी) बनाया गया है। एनसीजी देशभर के सरकारी और गैरसरकारी अस्पतालों का समूह है, जिसने टाटा मेमोरियल अस्पताल की मदद से ‘नव्या एप’ का गठन किया है। यह मरीजों और उनके तिमारदारों के दरवाजों तक विशेषज्ञों की राय और इलाज के तौर-तरीकों को पहुंचाने में मदद कर रहा है।

नेशनल कैंसर ग्रिड में देश-विदेश के 170 कैंसर अस्पताल शामिल हैं। इन अस्पतालों के डॉक्टरों ने विशेषतौर पर भारत के कैंसर मरीजों के लिए दिशानिर्देश तैयार किए हैं। इससे एक बार डॉक्टर को दिखा लेने के बाद मरीज को बार-बार डॉक्टर के पास नहीं जाना पड़ेगा। इस एप में मरीज का डाटा डालकर विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श हासिल किया जा सकेगा। फिलहाल गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए नव्या एप की सेवाएं मुफ्त हैं। अन्य मरीजों के लिए 1,500 रुपये से लेकर 8,500 रुपये तक का शुल्क लिया जाता है। प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना का संचालन करने वाली संस्था राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) भी गरीबों के कैंसर के इलाज के लिए नव्या एप की सेवाएं लेने की तैयारी में है।

Cancer Kya hai

भारत द्वारा शुरू की गई पहल 

भारत में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission- NHM) के तहत कैंसर, मधुमेह, हृदय रोगों एवं स्ट्रोक की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये राष्ट्रीय कार्यक्रम (National Programme for Prevention and Control of Cancer, Diabetes, Cardiovascular Diseases and Stroke- NPCDCS) को ज़िला स्तर पर लागू किया जा रहा है। आयुष्मान भारत के दायरे में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) को गरीब एवं कमज़ोर समूहों के स्वास्थ्य संबंधी वित्तीय बोझ को कम करने हेतु लागू किया जा रहा है, जो गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच प्रदान करेगा। इसके अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है

National Cancer Awareness Day Status: विश्व में कैंसर से कुल कितने लोगों की मौत होती है? 

विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ के अनुसार दुनियाभर में हर छह में से एक व्यक्ति की मौत अब कैंसर के कारण होती है और वर्ष 2018 में विश्वभर में 96 लाख लोगों की मृत्यु कैंसर के कारण हुई। दुनियाभर में कैंसर के जितने भी मामले सामने आते हैं, उनमें से करीब 22 फीसद तंबाकू के किसी भी रूप में सेवन के कारण ही होते हैं। Cancer Kya hai

कैंसर से संबंधित सामान्‍य ज्ञान प्रश्‍न (cancer se sambandhit question)

1. दुनिया में सबसे आम कैंसर का नाम बताएं जिससे पुरुषों की मृत्यु होती है?
Ans. फेफड़े का कैंसर
2. उस कैंसर का नाम बताएं जो त्वचा या ऊतकों में शुरू होता है और अन्य अंगों को भी प्रभावित करता है?
Ans. कार्सिनोमा
3. उस कैंसर का नाम बताएं जो अस्थि मज्जा (bone marrow) में होता है और रक्त कोशिकाओं का निर्माण करता है? (rakt cancer ko kis naam se jana jata hai)
Ans. ल्यूकेमिया (Leukemia)
4. शरीर में कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि को क्‍या कहा जाता है।
Ans. कैंसर
5. कैंसर के उपचार के सबसे आम प्रकार हैं (cancer ka upchar kaise hota hai)
Ans. कीमोथेरेपी, सर्जरी, विकिरण चिकित्सा (Radiation Therapy)
6. संयोजी ऊतकों के कैंसर या शरीर में संयोजी ऊतकों में होने वाले कैंसर का नाम बताइये?
Ans. सारकोमा (Sarcoma)
7. दुनिया में सबसे आम कैंसर का नाम बताएं, जिसके कारण सबसे ज्यादा महिलाओं की मृत्यु होती है? (mahilaon ko sabse jayda kon sa cancer hota hai)
Ans. स्तन कैंसर
8. पेट के कैंसर को अन्‍य किस नाम से जाना जाता है. (pet ke cancer ko kya kahate hain)
Ans. गैस्ट्रिक कैंसर (Gastric Cancer)
9. उस कैंसर का नाम बताएं जिसे ‘द साइलेंट किलर’ के नाम से जाना जाता है? (kis cancer ko silent killer kahte hai)
Ans. लिवर कैंसर

इन्‍हें जरूर पढ़ें :-

Join Us for daily update – Telegram   YouTube  Facebook  Instagram


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply