Charminar History In Hindi | चारमीनार का इतिहास और रोचक तथ्‍य

प्लीज शेयर करें

Charminar History in Hindi

चारमीनार (Charminar): चारमीनार भारत के तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद में स्थित एक ऐतिहासिक मीनार है। यह हैदराबाद का एक प्रमुख ऐतिहासिक स्थल और प्रतीक है, और इसका निर्माण 1591 में मोहम्मद कुली कुतुब शाह द्वारा किया गया था। आइए जानते हैं चारमीनार के बारे में कुछ रोचक तथ्य:-

Charminar History In Hindi

चारमीनार एक नजर में – Charminar information

चारमीनार कहां स्थित है?हैदराबाद, तेलंगाना
चारमीनार का निर्माण किसने करवाया थामोहम्मद कुली कुतुब शाह
चारमीनार का निर्माण कब हुआ था1591 में
चारमीनार की ऊंचाई कितनी है48.7 मीटर (159.77 फीट ऊंची)

चारमीनार के बारे में रोचक बातें – Facts about Charminar

  • चारमीनार, हैदराबाद में मुसी नदी के किनारे स्थित एक ऐतिहासिक स्मारक है। चार मीनार एक बेहद प्राचीन और उत्कृष्ट वास्तुशिल्प का नायाब नमूना है।
  • इसका निर्माण 1591 ईसवी में कुतुब शाही राजवंश के पांचवे शासक मोहम्मद कुली कुतुब शाह ने करवाया गया था। जब कुतुब शाह ने अपनी राजधानी को गोलकुंडा से हैदराबाद शिफ्ट किया था, उसके बाद ही प्रशासनिक नजरिए से इस भव्य इमारत का निर्माण किया गया था।
  • चारमीनार का अर्थ “चार खंभों” से है! साथ ही इस भारतीय-इस्लामी वास्तुकला की सर्वश्रेष्ठ नमूने को कुतुबशाह और भागमती के अटूट प्रेम का प्रतीत के रूप में भी देखा जाता है।
  • कुछ तथ्यों के हिसाब से चारमीनार का निर्माण एक मस्जिद और मदरसा के रुप में सेवा करने के मकसद से किया गया था।
  • इसके निर्माण का दूसरा कारण यह भी बताया जाता है कि गोलकुंडा के बाजारों को और मछलीपट्टनम के बंदरगाह शहर के व्यापारिक मार्गों को आसानी से एक साथ जोड़ा जा सके। इसलिए इसका निर्माण किया गया।
  • इस चौकोर संरचना के हर कोने पर एक छोटी-छोटी मीनार बनी हुई है जिसकी ऊंचाई करीब 24 मी. की है, इस तरह यह पूरा भवन करीब 54 मीटर ऊंचा बन जाता है। वहीं इस भव्य इमारत में चार मीनारें बनी होने की वजह से इसे चार मीनार नाम दिया गया है।
  • भारत की इस मशहूर इमारत की चार मीनारें, इस्लाम के पहले चार खलीफों का प्रतीक मानी जाती हैं।
  • हैदराबाद में स्थित इस आर्कषक चारमीनार को हर शाम तरह-तरह की कलरफुल लाइटों से सजाया जाता है, जिससे यह देखने में काफी सुंदर लगता है। चारमीनार को विश्व धरोहर की लिस्ट में शामिल किया गया है। साल 2010 में यूनेस्कों द्वारा इसे वर्ल्ड हेरिटेज की साइट में शामिल किया गया है।
  • इस ऐतिहासिक स्मारक चारमीनार के नाम से एक एक्सप्रेस ट्रेन भी है, जो कि हैदराबाद और चेन्नई के बीच में चलती है।
  • इसके पश्चिम में लाद बाज़ार स्थित है, और दक्षिण पश्चिम में सबसे समृद्ध ग्रेनाइट वाला मक्का मस्जिद है।
  • चारमीनार, हैदराबाद वर्तमान में पर्यटन के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है

Read Also:


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply