Chauri Chaura Kand in Hindi | चौरी चौरा काण्ड के बारे मे | Chauri Chaura incident

प्लीज शेयर करें

chauri chaura kand in hindi

चौरी चौरा काण्ड (Chauri Chaura Incident) : चौरी चौरा कांड एक ऐतिहासिक घटना है जो 4 फरवरी 1922 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चौरी चौरा गाँव में घटित हर। इस घटना में एक भीड़ ने एक पुलिस स्टेशन पर हमला किया और 22 पुलिसकर्मियों को जिंदा जला दिया। आइए जानते हैं चौरी चौरा कांड के बारे में कुछ रोचक जानकारी:-

chauri chaura kand in hindi

चौरी चौरा कांड एक नजर में – Chauri Chaura Incident information

चौरी चौरा घटना कहां घटित हुईगोरखपुर, उत्तरप्रदेश
चौरी चौरा घटना कब घटित हुई4 फरवरी 1922

चौरी चौरा घटना के प्रमुख तथ्य – Chauri Chaura Incident facts in hindi

  • चौरी चौरा कांड महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन के दौरान हुआ था। इस घटना में एक भीड़ ने एक पुलिस स्टेशन पर हमला किया और 22 पुलिसकर्मियों को जिंदा जला दिया। घटना के बाद महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन वापस ले लिया।
  • मोतीलाल नेहरू और सी.आर. दास (चितरंजन दास “देशबंधु”) ने गांधीजी के फैसले पर अपनी नाराज़गी व्यक्त की और स्वराज पार्टी की स्थापना का फैसला किया।
  • चौरी चौरा कांड को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की एक महत्वपूर्ण घटना माना जाता है। इस घटना ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में एक नए दौर की शुरुआत की। इस घटना ने ब्रिटिश सरकार को भारतीयों के आक्रोश का एहसास कराया।
  • गोरखपुर सत्र न्यायालय के न्यायाधीश मिस्टर एचई होल्मस ने 9 जनवरी 1923 को 172 अभियुक्तों को मौत की सजा का फैसला सुनाया। 2 को दो साल की कारावास और 47 को संदेह के लाभ में दोषमुक्त कर दिया। गोरखपुर सत्र न्यायालय के फैसले के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी, गोरखपुर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अभियुक्तों की तरफ से अपील दाखिल की। इसकी पैरवी पंडित मदन मोहन मालवीय ने की और 151 लोगो को फांसी की सजा से बचाने में सफल रहे।
  • अंग्रेज सरकार ने मारे गए पुलिसवालों की याद में एक स्मारक का निर्माण किया था, जिस पर स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद जय हिन्द और जोड़ दिया गया।
  • शहीदों की याद में रेलवे ने दो ट्रेनें चलाईं. ये आज भी चलती हैं. इनमें से एक का नाम शहीद एक्सप्रेस और दूसरे का नाम चौरी-चौरा एक्सप्रेस है.
  • देश की आजादी के कई साल बाद 1971 में गोरखपुर जिले के लोगों ने मिलकर चौरी-चौरा शहीद स्मारक समिति बना ली.

चौरी चौरा घटना से संबंधित प्रश्‍न उत्तर – Chauri Chaura Incident Questions

Question. चौरी चौरा कांड कब और कहां हुआ था?/ चौरी चौरा कब हुआ?/ चौरी चौरा की घटना क्या थी?

Answer. चौरी चौरा कांड 4 फरवरी 1922 को ब्रिटिश भारत में तत्कालीन संयुक्त प्रांत (वर्त्तमान में उत्तर प्रदेश) के गोरखपुर जिले के चौरी चौरा में हुई थी

Question. चौरी चौरा नाम का प्रसिद्ध स्थल कहाँ है?/ चौरी-चौरा किस राज्य में स्थित है?

Answer. चौरी चौरा (Chauri Chaura) भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर ज़िले में स्थित एक क़स्बा है।

Question. चौरी चौरा की घटना का क्या प्रभाव पड़ा?

Answer. चौरी चौरा की घटना के कारण असहयोग आंदोलन वापस लिया गया था।

Question. चौरी चौरा कांड के समय भारत का वायसराय कौन था?/

Answer. चौरी चौरा कांड के समय भारत का वायसराय लॉर्ड रीडिंग थे

Question. चौरी चौरा स्मारक का शिलान्यास कब हुआ?

Answer. चौरी चौरा स्मारक का शिलान्यास 6 फरवरी 1982 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने चौरी-चौरा विद्रोह की 60वीं वर्षगांठ पर किया था।

Question. चौरी चौरा कांड किससे संबंधित है?/ चौरी चौरा कांड किस आंदोलन से संबंधित है?

Answer. चौरी चौरा कांड असहयोग आंदोलन से संबंधित है।

Question. असहयोग आंदोलन क्यों वापस लिया गया?

Answer. चौरी चौरा कांड में (4 फरवरी 1922) 22 पुलिसकर्मियों की जिन्दा जल के मृत्यु हुई थी। इसलिए असहयोग आंदोलन वापस लिया गया था।

इन्‍हें भी पढ़ें :


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply