CSIR Foundation Day 2022 : 26 सितंबर को ही क्योंं मनाया जाता है सीएसआईआर का स्थापना दिवस (CSIR Sthapna Divas), शुरूआत, इस साल की थीम और महत्वपूर्ण बातें
CSIR Foundation Day 2021 : 26 September
- वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (अंग्रेजी नाम-Council of Scientific & Industrial Research – CSIR) की स्थापना 26 सितंबर, 1942 को हुई थी। यह सीएसआईआर का 80वां स्थापना दिवस है।
- वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद् देश को अमूल स्प्रे से लेकर एड्स की सस्ती दवा और दूध की शुद्धता मापने के यंत्र से लेकर सुपर कंप्यूटर जैसी समानांतर गणना तकनीक तक देने वाला एक स्वायत्त संस्थान है।
- सीएसआईआर का पंजीकरण भारतीय सोसायटी पंजीकरण धारा 1860 के अंतर्गत हुआ है। हालांकि इसका वित्त प्रबंध भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा होता है। प्रधानमंत्री इसके अध्यक्ष और मंत्रालय के मंत्री इसके उपाध्यक्ष होते हैं। इसके प्रशासन को महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल) पद का अधिकारी संभालता है। वर्तमान यानी सन् 2021 में डॉ. शेखर सी. मांडे सीएसआईआर के महानिदेशक हैं।
- सीएसआईआर ने कोरोना महामारी से मुकाबले के लिए यूवाी (अल्ट्रा वायलेट) तकनीक तैयार की है। इससे कोरोना वायरस को पूरी तरह नष्ट किया जाता है। प्रयोगशाला में सफल परीक्षण के बाद संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) को इस नई यूवी तकनीक से सुरक्षा प्रदान की गई है। सीएसआईआर वर्ष 2023 को बाजरा वर्ष (Millet Year) के रूप मनाने का निर्णय किया है। इसके तहत देश में मोटे अनाजों को पोषकता से भरपूर किया जाएगा।
- वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद देश का सबसे बड़ा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर अनुसंधान करने एवं इस क्षेत्र में देश को विकास के पथ पर ले जाने वाला संस्थान है। इस संस्थान के तहत देश में 38 राष्ट्रीय प्रयोगशालाएं, 39 दूरस्थ केन्द्र, 3 नवोन्मेषी कॉम्प्लेक्स और 5 यूनिट कार्यरत हैं। इन सभी में 4600 से ज्यादा वैज्ञानिक और लगभग 8000 तकनीकी कर्मी कार्यरत हैं।
- वर्ष 1942 में सीएसआईआर की स्थापना शांतिस्वरूप भटनागर की अध्यक्षता में की गई थी और भटनागर के नेतृत्व में ही इस संस्थान का विस्तार हुआ।
- वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद की ओर से सन् 1987 से प्रतिवर्ष ‘सीएसआईआर युवा वैज्ञानिक पुरस्कार’ दिया जा रहा है। इसके अलावा सीएसआईआर की ओर से ग्रामीण विकास के लिए वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकीय नवोन्मेष हेतु पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
CSIR Foundation Day (सीएसआईआर का स्थापना दिवस)
FAQ’s:-
- When is the CSIR Foundation Day celebrated every year? / सीएसआईआर का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है / CSIR Sthapna Divas kab manaya jata hai
- what is the theme of CSIR Foundation Day 2021? / सीएसआईआर का स्थापना दिवस 2021 की थीम क्या है / CSIR Sthapna Divas 2021 ki theme kya hai?
- what is the theme of CSIR Foundation Day 2022? / सीएसआईआर का स्थापना दिवस 2022 की थीम क्या है / CSIR Sthapna Divas 2022 ki theme kya hai?
- When was the first CSIR Foundation Day celebrated? / pahla CSIR Sthapna Divas kab manaya gaya / पहली बार सीएसआईआर का स्थापना दिवस कब मनाया गया
सितम्बर महीने सभी महत्वपूर्ण दिवस विस्तार से :-
- शिक्षक दिवस ( teachers Day )
- अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस ( international literacy Day )
- हिन्दी दिवस ( Hindi Diwas )
- अभियन्ता दिवस ( engineer’s day )
- ओजोन परत संरक्षण दिवस / विश्व ओजोन दिवस ( world Ozone day )
- अन्तर्राष्ट्रीय शांति दिवस
- विश्व अल्जाइमर दिवस ( world Alzheimer’s Day )
- विश्व पर्यटन दिवस ( world tourism day )
- विश्व रेबीज़ दिवस ( world rabies day )
- विश्व हृदय दिवस ( world heart day )
- Future Perfect Continues Tense 50 Examples
- Future Perfect Tense 100 Examples | English Sentences
- Future Continues Tense 100 Examples | English Sentences
- Past Continues Tense 100 Examples
- Present Perfect Continues Tense 100 Examples | Sentences
- Present Perfect Tense 100 Examples | Negative, Interrogative sentences
विद्यार्थियों के लिए उपयोगी😎
PDF Notes Geography Quiz History Quiz Polity Quiz Economy Quiz General Science Quiz(500) GK Tricks सामान्य ज्ञान क्विज(500) Biology Quiz Physics Quiz Chemistry Quiz SSC Railway UPSC MPPSC
Join Us for daily update – Telegram YouTube Facebook Instagram