You are currently viewing Current Affairs 13 May

Current Affairs 13 May

प्लीज शेयर करें

Current Affairs 13 May 2021 के Quiz उपलब्ध कराए जा रहे हैं! जिसमे आपको भारत और विश्व ( National and international News ) Quiz के माध्यम से दी जाएगी ! इस daily current Affairs quiz में आपको सभी एग्जाम जैसे – UPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, CLERK, OP और OTHER STATE EXAM से संबंधित महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज ( Current Affairs 13 May ) दी जाएगी ! अगर कोई अतिरिक्त जानकारी जो इसमें छूट गई हो तो कमेंट करके जरूर बताएं!

Current Affairs 13 May 2021 ( 13 मई के सभी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर )

 

1. महामारी से प्रभावित अपने अधिकारियों और स्टाफ सदस्यों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क द्वारा शुरू की गई योजना का नाम क्या है





ANSWER= (B) आश्वासन
Explain:-

 

2. हाल ही में किसे नेशनल ऐसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के CEO के रूप में नियुक्त किया गया है





ANSWER= (B) पद्म कुमार एम नायर
Explain:-

 

3. किस संस्था को भारतीय चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा वर्ष 2021 के रिन्यूएबल एनर्जी के लिए फाइनेंसिंग इंस्टिट्यूशन में अग्रणी सार्वजनिक संस्था होने के लिए ग्रीन ऊर्जा अवार्ड से सम्मानित किया गया





ANSWER= (C) IREDA
Explain:- इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) को भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) द्वारा इस वर्ष रिन्यूएबल एनर्जी के लिए फाइनेंसिंग इंस्टीट्यूशन में अग्रणी सार्वजनिक संस्थान होने के लिए “ग्रीन ऊर्जा अवार्ड (Green Urja Award)” से सम्मानित किया गया है. IREDA को ग्रीन एनर्जी फाइनेंसिंग में निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण और विकास संबंधी भूमिका के लिए पुरस्कार मिला

 

4. हाल ही में किसने “श्वास” नामक एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का निर्माण किया है





ANSWER= (A) DRDO
Explain:- श्वास ( SHWAAS ) नामक एक ऑक्सीजन कोसेंटेटर को डीआरडीओ द्वारा विकसित किया गया है, इसे एक बार में दो लोग उपयोग कर सकते हैं !

 

5. हाल ही में किस राज्य की पहली राजस्व मंत्री केआर गौरी अम्मा का निधन हो गया





ANSWER= (C) केरल
Explain:-

 

6. बीते दिनों समाचार पत्रों की सुर्खियों में रहा मैफ्लावर 400 ( MAYFLOWER – 400 ) क्या है





ANSWER= (A) मानव रहित पोत
Explain:- MAYFLOWER-400 अटलांटिक महासागर को पार करने वाला पहला मानव रहित पोत है !

 

7. हाल ही में कौन सा राज्य ऑनलाइन बाढ़ रिपोर्टिंग अपनाने वाला भारत का प्रथम राज्य बन गया है





ANSWER= (C) असम
Explain:- असम ऑनलाइन बाढ़ रिपोर्टिंग करने वाला पहला राज्य बना है

 

8. जल शक्ति मंत्रालय के अनुसार 10 मई 2021 को किस राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 100% पाइप कनेक्शन का लक्ष्य हासिल कर लिया है





ANSWER= (C) पुदुचेरी
Explain:- हाल ही में पुदुचेरी ने 100% पाइप कनेक्शन का लक्ष्य पूरा किया है इससे पहले गोवा, तेलंगाना और अंडमान निकोबार भी इस लक्ष्य को पूरा कर चुके है!

 

9. हाल ही में किस राज्य में देश की पहली म्यूकर र्माइकोसिस यूनिट लगाने की घोषणा की गई है





ANSWER= (B) मध्यप्रदेश
Explain:- हाल ही में कोरोना से ठीक हुए मरीजों में म्यूकर माइकोसीस ( ब्लैक फंगस ) के केस देखने को मिले है इसी को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश के जबलपुर और भोपाल में म्यूकर माइकोसीस यूनिट लगाने की घोषणा की गई है

 

10. हाल ही में नेपाल के प्रधानमंत्री ने अपना विश्वास मत खो दिया है नेपाल के प्रधानमंत्री कौन है?





ANSWER= (A) केपी शर्मा ओली
Explain:-


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply