Eiffel Tower facts in Hindi | एफिल टॉवर से जुड़े रोचक व महत्वपूर्ण तथ्य

प्लीज शेयर करें

Eiffel Tower facts in Hindi

Eiffel Tower Facts in Hindi

एफिल टावर फ्रांस की राजधानी पैरिस में स्थित अपने आर्कषण, अद्भुत इंजीनियरिंग, और वास्‍तुकला के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। एफिल टॉवर दुनिया के सात आश्चर्यों में शुमार है। इसे 1889 में बनाया गया था। एफिल टावर का नाम इसके डिजाइन गुस्‍ताव एफिल के नाम पर रखा गया है आइये जानते हैं एफिल टावर के बारे में : –

एफिल टॉवर (Eiffel Tower) एक नजर में – Eiffel Tower Information

एफिल टावर कहां स्थित है पेरिस, फ्रांस
एफिल टावर का डिजाइनर कौन है गुस्‍ताव एफिल
एफिल टावर कब बनाया गया 1889
एफिल टॉवर की ऊंचाई (Eiffel Tower Height) कितनी है 324 मीटर

एफिल टॉवर के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी – Eiffel tower facts in Hindi

  • एफिल टॉवर की नींव पैरिस में ‘शैम्प-दे-मार्स’ में सीन नदी के तट पर 26 जनवरी, 1887 को रखी गई। इसे बनने में करीब 2 साल का समय लगा और 1889 तक इसका निर्माण कार्य चला। यह 31 मार्च 1889 को बनकर तैयार हुआ।
  • एफिल टावर की को डिजाइन एक प्रख्यात इंजीनियर अलेक्जेंडर- गुस्ताव एफिल ने तैयार किया था। इनके नाम पर ही इस टावर का नाम एफिल टावर रखा गया
  • एफिल टॉवर पेरिस प्रदर्शन के लिए बनाया गया था और स्थायी होने का इरादा नहीं था यही कारण था कि एफिल टॉवर को 1909 में ध्वस्त किया जाना था लेकिन बचाया गया और रेडियो एंटीना के रूप में बनाया गया। एफिल टॉवर की ऊंचाई करीब 324 मीटर है।
  • एफिल टॉवर फ्रांस की संस्कृति का प्रतीक है हर साल लाखों लोग इस खूबसूरत टावर को देखने आते हैं
  • इस परियोजना पर 50 इंजीनियर और डिज़ाइनर काम कर रहे थे और वहां 300 फैक्ट्री मजदूर थे जिन्होंने बीम, बोल्ट और अन्य सभी चीजें बनाईं।
  • एफिल टॉवर को पहली बार पेरिस के लोगों के सामने पेश किया गया
  • हर रात इल्लुमिनेशन शो के दौरान एफिल टावर खूबसूरत लाइट से जगमगाता है। इल्लुमिनेशन शो के वक़्त एफिल टावर की फोटो लेना और सोशल मीडिया पर पोस्ट करना गैर क़ानूनी है। विश्व भर से 60 लाख सैलानी इस अद्भुत और सुन्दर रचना को देखने आते हैं।
  • एफ़िल टॉवर के बारे में एक मज़ेदार तथ्य यह है: इसे पारंपरिक तरीके से रंगा गया है – ज़्यादातर हाथ से। एफ़िल टॉवर का रंग हर सात साल में 50 चित्रकारों द्वारा उतारकर फिर से रंगा जाता है। आज तक, टॉवर को 19 बार फिर से रंगा जा चुका है।
  • 2015 के सर्वे के अनुसार एफिल टावर को दुनिया में सबसे ज्यादा लोग देखने आये थे। यह टावर टिकट खरीद कर देखी गई विश्व की इमारतों में प्रथम स्थान पर है।
  • विश्व में फ्रांस के प्रतीक तथा पेरिस के प्रदर्शन के रूप में, आज यह प्रतिवर्ष लगभग 7 मिलियन पर्यटकों का स्वागत करता है (जिनमें से लगभग 75% विदेशी होते हैं), जिससे यह विश्व में सबसे अधिक देखा जाने वाला स्मारक बन जाता है, जिसके लिए आपको भुगतान करना पड़ता है।
  • जिस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ताजमहल भारत की पहचान है उसी तरह एफिल टॉवर फ्रांस की पहचान है

Read Also:


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply