You are currently viewing मध्य प्रदेश में प्रथम व एकमात्र | First and Unique in MP in Hindi

मध्य प्रदेश में प्रथम व एकमात्र | First and Unique in MP in Hindi

प्लीज शेयर करें

First and Unique in MP in Hindi

नमस्‍कार दोस्‍तों, आज की इस पोस्‍ट में आपको मध्य प्रदेश में प्रथम व एकमात्र (First and Unique in MP in Hindi) के बारे में बतायेंगें । जो MP के सभी एक्‍जाम जैसे MPPSC, MP Police, MP SI, MP Patwari, MP Vyapam और MP Constable आदि परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी है! मध्य प्रदेश में प्रथम व एकमात्र सूची के अलावा MP GK के अन्‍य उपयोगी टॉपिक की लिंक भी आपको नीचे दी जा रही है जिसे क्लिक करके पढ़ सकते हैं ।

First and Unique in MP in Hindi, मध्य प्रदेश में प्रथम व एकमात्र, MP Pratham aur ek matr

First and Unique in MP in Hindi – First and Unique in MP in Hindi

मध्‍य प्रदेश में प्रथम व एकमात्र
प्रथम केंद्रीय विश्‍व विद्यालय का दर्जा प्राप्‍त है – डॉ. हरीसिंह गौर विश्‍व विद्यालय सागर को
प्रदेश की प्रथम DNA प्रयोगशाला – सागर
प्रथम ग्राम न्‍यायलय – बैरसिया (भोपाल)
प्रथम आपदा प्रबंधन संस्‍थान – भोपाल
मध्‍य प्रदेश का पहला आई.टी. पार्क – भोपाल
मध्‍य प्रदेश फिल्‍मी सिटी – बगरौदा (भोपाल)
म.प्र. का पहला सैलरिच जैविक खाद संयंत्र – भोपाल
रेलवे भर्ती बोर्ड का मुख्‍यालय – भोपाल
BHEL (ब्रिटेन के सहयोग से ) – भोपाल
प्रदेश का पहला महिला सम्‍मान एवं संरक्षण – केन्‍द्र गोरवी भोपाल
इण्डियन इंस्‍टीटयूट ऑफ साइंस, एजुकेशन एवं रिसर्च (IISER) – भोपाल
हिन्‍दी क्षेत्र का पहला राज्‍य नाट्य विद्यालय खोला गया – भोपाल
मध्‍य प्रदेश का पहला सर्प उद्यान – वनविहार भोपाल
मध्‍य प्रदेश का पहला मेट्रो थाना – हबीबगंज भोपाल
राज्‍य का पहला पर्यावरण न्‍यायालय – भोपाल
प्रदेश का पहला रेलवे इंजन कारखाना – भोपाल
मध्‍य प्रदेश में प्रथम अन्‍तर्राष्‍ट्रीय टर्मिनल स्‍थापित किया गया है – भोपाल में
प्रदेश का पहला राज्‍य संग्रहालय – भोपाल (ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के लिए )
राज्‍य का पहला संजीवनी आयुर्वेद विक्रय केंद्र – भोपाल
प्रथम हाईवे एक्‍सप्रेस मार्ग – इंदौर – भोपाल
प्रथम अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा – इंदौर
प्रथम आकाश वाणी केन्‍द्र – इंदौर
प्रथम सौर ऊर्जा ग्राम – कस्‍तूरबा ग्राम, इंदौर
प्रदेश में प्रथम चलित ATM सेवा – इंदौर
इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) – इंदौर
प्रदेश का पहला ड्राइविंग स्‍कूल – इंदौर
ऋतु संबंधी आंकड़े बताने वाली एकमात्र वेधशाला – इंदौर
प्रदेश का एकमात्र शासकीय दंत चिकित्‍सालय – इंदौर
प्रदेश की पहली स्‍थायी लोक अदालत स्थित है – इंदौर
राज्‍य की प्रथम औद्योगिक प्रयोगशाला की स्‍थापना – इंदोर
प्रदेश का पहला विमान रिपेयरिंग सेंटर – इंदौर (प्रस्‍तावित)
प्रदेश की एकमात्र खेल पत्रिका “खेल हलचल” प्रकाशित होती है – इंदौर से
मध्‍य प्रदेश का प्रथम विशेष आर्थिक क्षेत्र – इंदौर
प्रथम रत्‍न परिष्‍कृत केन्‍द्र – जबलपुर
राज्‍य का पहला नगर निगम – जबलपुर
मध्‍य प्रदेश का पहला किसान विद्यालय – जबलपुर
प्रदेश में पहला अंतर्राष्‍ट्रीय मक्‍का व गेहूँ अनुसंधान केंद्र – खमरिया (जबलपुर)
प्रदेश का एकमात्र कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय – जबलपुर
राज्‍य का एकमात्र सैनिक अड्डा – महाराजपुरा (ग्‍वालियर)
प्रथम समाचार पत्र – ग्‍वालियर अखबार (1840 उर्दू)
इण्डियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ इन्‍फॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी एण्‍ड मैनेजमेंट (IIITM) – ग्‍वालियर
प्रथम राष्‍ट्रीय उद्यान – कान्‍हा किसली
प्रथम टाइगर प्रोजेक्‍ट – कान्‍हा किसली राष्‍ट्रीय उद्यान
प्रथम विश्‍वविद्यालय – डॉ. हरीसिंह गौर
प्रथम विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) – धार (पीथमपुर)
प्रथम जीवाश्‍म राष्‍ट्रीय उद्यान – डिण्‍डोरी
प्रथम बायोस्फियर रिजर्व – पचमढ़ी
प्रदेश का एकमात्र हिल स्‍टेशन – पचमढ़ी
राज्‍य की सबसे ऊँची चोटी – धूपगढ़ (1350 मीटर)
राज्‍य में सर्वाधिक वर्षा – पचमढ़ी (199 से.मी.)
राज्‍य में कम वर्षा – भिण्‍ड (55से.मी.)
प्रथम बड़ा रेलवे जंक्‍शन – इटारसी
प्रथम खेल विद्यालय – सीहोर
प्रथम परमाणु बिजली घर – चुटका गांव ( मण्‍डला)
प्रदेश की पहली ई – पंचायत – सुनारखेड़ी (धार)
पहला पर्यटन नगर – शिवपुरी
मध्‍य प्रदेश में एकमात्र कुम्‍भ का मेला लगता है – उज्‍जैन में प्रति 12 वर्ष में
प्रदेश का एकमात्र गांजा उत्‍पादक जिला – खण्‍डवा
प्रदेश का पहला आदिवासी मेडिकल कॉलेज – खण्‍डवा
प्रदेश का अफीम उत्‍पादक जिला – मंदसौर
राज्‍य का एकमात्र उद्यानिकी महाविद्यालय – मंदसौर
एकमात्र घाड़ी बनाने का कारखाना – बैतूल
प्रदेश का रेप्‍टाइल पार्क – पन्‍ना
हीरा उत्‍पादक जिला – पन्‍ना
प्रदेश का पहला मोबाइल थाना – देवास
मध्‍य प्रदेश का एकमात्र निर्यात उर्वरक औद्योगिक पार्क है – देवास में
राज्‍य का पहला पवन ऊर्जा फार्म – जामगोदरानी (देवास)
मध्‍य प्रदेश का प्रथम ISO प्रमाणित थाना – देवास
बैंक नोट प्रेस – देवास
राज्‍य का प्रथम यूनानी चिकित्‍सा महाविद्यालय – बुरहानपुर
न्‍यूज प्रिंट मिल – नेपानगर (बुरहानपुर)
सिक्‍युरिटी पेपर मिल – होशंगाबाद
मध्‍य प्रदेश की एकमात्र महिला जेल – होशंगाबाद
मध्‍य प्रदेश का पहला “मदर मिल्‍क बैंक” – होशंगाबाद
राज्‍य का प्रथम कम्‍पोजिट लॉजिस्टिक हब – होशंगाबाद
प्रदेश का पहला सैनिक स्‍कूल – रीवा
राज्‍य की सर्वप्रथम नगरपालिका – दतिया (1907)
राज्‍य का प्रथम गैस आधारित आधारित विद्युत गृह – भाण्‍डेर (दतिया)
संवैधानिक आधारों पर पंचायती राज व्‍यवस्‍था को लागू करने वाला प्रथम राज्‍य – मध्‍य प्रदेश
मानव अधिकार आयोग गठन करने वाला पहला राज्‍य – मध्‍य प्रदेश
राज्‍य का सबसे बड़ा राष्‍ट्रीय मार्ग – NH3 (आगरा-मुम्‍बई) 717 कि.मी.
सर्वाधिक वन – सागौन
प्रदेश का एकमात्र किशोरी बंदीगृह – नरसिंहपुर
मध्‍य प्रदेश का एकमात्र हॉकी छात्रावास – नरसिंहपुर
प्रदेश का पहला अंगूर अनुसंधान केन्‍द्र – रतलाम
मध्‍य प्रदेश का पहला शिल्‍प ग्राम – छतरपुर
सेक्‍स वर्करों के लिए पुनर्वास केंद्र कहां खोला गया है – गुना में
मध्‍य प्रदेश की पहली खुली जेल “नवजीवन शिविर” खोली गई है – मुंगावली, अशोक नगर में
मध्‍य प्रदेश का प्रथम गरीब बैंक – नीमच
एक मात्र जिला जहां सफेद शेर पाया जाता है – रीवा
प्रदेश का प्रथम पेपरलेस कार्यालय – बालाघाट जनसंपर्क कार्यालय
प्रदेश का पहला संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय – उज्‍जैन
प्रदेश की प्रथम झाींगा मछली संरक्षण केंद्र – बालाघाट में

MP GK Quiz in Hindi – Start Quiz

मध्यप्रदेश की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट:-

Download PDF

दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! Thanks

Join Us for daily update – Telegram   YouTube  Facebook  Instagram


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply