Gk Skill की इस पोस्ट में गणेश वासुदेव मावलंकर (Ganesh Vasudev Mavalankar ) से जुड़े महत्वपूर्ण एवं रोचक तथ्य जैसे उनकी व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा तथा करियर, उपलब्धि तथा सम्मानित पुरस्कार और भी अन्य जानकारियाँ। इस पोस्ट में दिए गए गणेश वासुदेव मावलंकर (Ganesh Vasudev Mavalankar ) से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को एकत्रित किया गया है जिसे पढ़कर आपको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी और आप इनके बारे में अपनी जानकारी बड़ा पाएंगे । Ganesh Vasudev Mavalankar Biography and Interesting Facts in Hindi.
स्मरणीय बिंदु:-
- गणेश वासुदेव मावलंकर भारत की लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष थे।
- गणेश वासुदेव मावलंकर को दादा साहेब के नाम से भी जाना जाता है
- गणेश वासुदेव मावलंकर को भारत की लोकसभा का जनक कहा जाता है
गणेश वासुदेव मावलंकर की जीवनी (Ganesh Vasudev Mavalankar Biography ):-
पूरा नाम- गणेश वासुदेव मावलंकर
जन्म ( Born) – 27 November 1888
मृत्यु (Died) – 27 फरवरी 1956
जन्म स्थान- बड़ोदरा, गुजरात
गणेश वासुदेव मावलंकर (Ganesh Vasudev Mavalankar )
- गणेश वासुदेव मावलंकर एक प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और भारत की लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष थे। उन्होंने खेड़ा सत्याग्रह में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया था। मावलंकर ने साइमन कमीशन के बहिष्कार के लिए अहमदाबाद में आगे बढ़कर भाग लिया था। इनका कई भाषाओं पर एकाधिकार था। उन्होंने मराठी, गुजराती और अंग्रेज़ी भाषा में अनेक ग्रन्थ भी लिखे हैं।
- गणेश वासुदेव मावलंकर का जन्म 27 नवम्बर, 1888 ई. को वडोदरा, गुजरात में हुआ था।
- इन्हें ‘दादा साहेब’ के नाम से भी जाना जाता है।
- मावलंकर अपनी उच्च शिक्षा के लिए 1902 ई. में अहमदाबाद आ गये थे। उन्होंने अपनी बी.ए. की परीक्षा ‘गुजरात कॉलेज’ से उत्तीर्ण की थी और क़ानून की डिग्री ‘मुंबई यूनिवर्सिटी’ से प्राप्त की।
- वे 1913 में गुजरात शिक्षा सोसाइटी के मानद सचिव रहे और 1916 में गुजरात सभा के भी सचिव रहे।
- गणेश वासुदेव मावलंकर ने महात्मा गाँधी जी के असहयोग आंदोलन के समय 1922 ई. में वकालत छोड़ दी थी।
- वासुदेव मावलंकर वर्ष 1937 में मुंबई विधान सभा के सदस्य और उसके अध्यक्ष चुने गए।
- साल 1946 में उन्हें सेंट्रल लेजिस्लेटिव असेंबली का अध्यक्ष चुना गया था।
- आजादी के बाद 1947 ई. में उन्हें सर्वसम्मति से लोकसभा का पहला अध्यक्ष (स्पीकर) चुना गया।1952 ई. में पहले सार्वजनिक चुनाव के बाद उन्हें पुनः अध्यक्ष का आसन मिला।
- गणेश वासुदेव मावलंकर संविधान सभा के प्रमुख सदस्यों में से एक थे।
- आजाद भारत के पहले लोकसभा अध्यक्ष गणेश वासुदेव मावलंकर का निधन 27 फरवरी 1956 को हुआ था।
गणेश वासुदेव मावलंकर (Ganesh Vasudev Mavalankar ) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर जो प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रख कर बनाए गए हैं। यह उन विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। यह प्रश्नोत्तरी एसएससी (SSC), यूपीएससी (UPSC), रेलवे (Railway), बैंकिंग (Banking) तथा अन्य परीक्षाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (FAQs):
- लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? – गणेश वासुदेव मावलंकर
Related keyword – Ganesh Vasudev Mavalankar ka janm kab hua,Ganesh Vasudev Mavalankar Biography in Hindi, mother’s name of Ganesh Vasudev Mavalankar , Ganesh Vasudev Mavalankar in Hindi, Ganesh Vasudev Mavalankar koun the, Ganesh Vasudev Mavalankar father name, Ganesh Vasudev Mavalankar mother name, Ganesh Vasudev Mavalankar wife name, What were the names of mother and father of Ganesh Vasudev Mavalankar , When was Ganesh Vasudev Mavalankar born, Where was Ganesh Vasudev Mavalankar born, Ganesh Vasudev Mavalankar ki mrityu kab hui, Ganesh Vasudev Mavalankar ki jivani in hindi, Ganesh Vasudev Mavalankar ki kahani in hindi, first Indian speaker of legislative assembly,
Join telegram for daily update – Gk Skill