18 January History in Hindi | 18 जनवरी की ऐतिहासिक घटनाएं

प्लीज शेयर करें

18 जनवरी की ऐतिहासिक घटनाएं, 18 जनवरी का इतिहास, आज का इतिहास, aaj ka itihaas, 18 January in history, today in history of india, history of 18 January, Historical events of 18 January – Gk Skill, 18 January ka itihaas, इतिहास में 18 जनवरी को क्या क्या हुआ, 18 जनवरी यानी आज का इतिहास, आज के दिन इतिहास में क्या क्या हुआ, 18 January History in Hindi,

18 जनवरी के दिन देश दुनिया बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाएं हुई जिनमें कवि हरिवंशराय बच्चन का निधन, महादेव गोविंद रानाडे का जन्म आदि प्रमुख हैं अन्य सभी 18 जनवरी की ऐतिहासिक घटनाएं ( Historical events of 18 January) नीचे लिखी जा रही है

18 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – 18 January History in Hindi

  • सन 1930 में महान लेखक रवीन्द्रनाथ टैगोर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम (sabarmati ashram) की यात्रा की।
  • राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सहयोगी मीरा बेन (मैडलिन स्लैड) ने 1959 में भारत छोडा।
  • ‘बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन(Cricket Association of Bengal)’ ने 2009 में सौरव गांगुली को सोने के बैट से सम्मानित किया।
  • 2004 में हुई क्रिकेट की एकदिवसीय शृंखला में भारत ने आस्ट्रेलिया को 19 रनों से हराया।
  • ‘नफीसा जोसेफ़’ 1997 में ‘मिस इंडिया (Miss India)’ बनीं।
  • हेनरी मोरगन ने 1670 में पानामा पर कब्ज़ा किया।
  • 1778 में ‘हवाई द्वीपसमूह’ की खोज करने वाले जेम्स कुक (hawai dweep captain cook ne khoja) पहले यूरोपियन बने।
  • अमेरिकी में एरिजोना परिसंघ क्षेत्र का 1862 में गठन।
  • ‘एक्सरे मशीन’ का पहला प्रदर्शन 1896 में किया गया।
  • आलिशान गाड़िया बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी ‘बेंटले मोटर्स लिमिटेड’ की स्थापना 1919 में हुई।
  • झूठ पकड़ने वाली मशीन का 1951 को नीदरलैंड में पहली बार इस्तेमाल हुआ।
  • जापान तथा अमेरिका ने 1960 में संयुक्त रक्षा समझौता किया।
  • पूर्वी कजाखस्तान में तत्कालीन सोवियत संघ ने 1963 में परमाणु परीक्षण किया।
  • यूरोपीय साझा बाज़ार से ब्रिटेन को अलग करने की फ्रांस ने 1963 में वकालत की।
  • आज़ादी सच्चाई और मानवाधिकार के समर्थन में 1989 को चेकोस्लोवाकिया में करोड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया।
  • ईस्‍टर्न एयरलाइन को आर्थिक कारणों से 1991 में बंद कर दिया गया।
  • याहू डॉट कॉम (yahoo.com) का डोमेन 1995 में बनाया गया।
  • लीबिया 2003 में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त।
  • इच्छा मृत्यु पर संयुक्त राज्य अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट ने 2006 में मुहर लगायी।
  • जॉर्ज क्लूने को 2008 में संयुक्त राष्ट्र के शांतिदूत बनाये गये।

18 जनवरी को जन्मे व्यक्ति – Born on 18 January

  • महाराष्ट्र के महान विद्वान समाज सुधारक महादेव गोविंद रानाडे का जन्म 1842 में ।
  • वीणा वादक सुन्दरम बालचंद्रन का जन्म 1927 में ।
  • मुक्केबाज़ मुहम्मद अली का जन्म 1942 में ।
  • भारत की सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी अपर्णा पोपट का जन्म 1978 में ।
18 जनवरी को हुए निधन – Died on 18 January
  • प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता और गायक कुंदन लाल सहगल का निधन 1947 में ।
  • उर्दू के प्रसिद्ध कवि और लेखक सदात हसन मंटो का निधन 1955 में ।
  • उड़ीसा के सार्वजनिक कार्यकर्ता और समाजसेवी लक्ष्मी नारायण साहू का निधन 1963 में ।
  • भारत के प्रसिद्ध गणितज्ञ बद्रीनाथ प्रसाद का निधन 1966 में ।
  • मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन के पिता तथा हिन्दी भाषा के प्रसिद्ध लेखक और कवि हरिवंशराय बच्चन का निधन 2003 में
  • दुनिया की सबसे वृद्ध महिला जूली विनफ़्रेड बर्टरंड का कनाडा निधन 2007 में ।
  • भारतीय सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री दुलारी का निधन 2013 में ।
18 जनवरी के सभी महत्‍वपूर्ण दिवस और उत्‍सव – Important Days and Festivals of 18 January in Hindi
  • राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF)

इसे भी पढ़ें – जनवरी माह के सभी दिवस और उनकी थीम

GK Skill पर उपलब्ध यह ऐतिहासिक घटनाएं (history of 18 January) लेख आपको जरूर पसंद आया होगा, अगर इसमें कुछ महत्वपूर्ण घटना छूट गई हो तो उसे आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं इसमें लेख में अपडेट कर दी जाएगी, धन्यवाद

सभी महीनों का इतिहास पढ़ें :-


  विद्यार्थियों के लिए उपयोगी😎

PDF Notes Geography Quiz History Quiz Polity Quiz Economy Quiz General Science Quiz(500) GK Tricks सामान्य ज्ञान क्विज(500)  Biology Quiz Physics Quiz Chemistry Quiz SSC Railway UPSC MPPSC


Join Us for daily update – Telegram   YouTube  Facebook  Instagram


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply