Current Affairs in Hindi june 2021- Gk Skill/करंट अफेयर्स और जीके जून 2021/ current Affairs Questions june 2021: सामान्य ज्ञान, प्रतियोगी परीक्षाओं में सबसे आसान और उपयोगी है। Current Affairs को एग्जाम में सही सही करने के लिए इसे डेली न्यूज़ या विभिन्न साइट को देखते रहना पड़ता है या फिर एक मंथली मैगजीन कवर करनी पड़ती है आपके इसी सेक्शन ध्यान में रखते हुए आपको करंट अफेयर्स जून 2021 (Current Affairs in Hindi जून 2021) के Politics, Finance, Sports, awards, इत्यादि विषयों से बहुत अधिक महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स उपलब्ध करा रहे है इसकी PDF भी आपको नीचे लिंक से उपलब्ध हो जायेगी
आप इस करंट अफेयर्स जून 2021 (Current Affairs in Hindi june 2021) के लेख को बुकमार्क में सेव कर ले साथ अपने दोस्तों को शेयर भी करें
June 2021 current Affairs in hindi | Current Affairs quiz in hindi
11. एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक 2020-21 में शीर्ष पर कौन रहा है
Explain:- एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक 2020-21 में मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा क्रमश पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं
12. संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र का अध्यक्ष किसे चुना गया है
Explain:- अब्दुल्लाह शाहिद को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र का अध्यक्ष चुना गया है यह मालदीव के विदेश मंत्री हैं
13. देश की पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी कौन सी बन गई है
Explain:-
14. नेचर टीटीएल फोटोग्राफी अवॉर्ड 2021 की एनिमल बिहेवियर कैटेगरी में किसने पुरस्कार जीता?
Explain:-
15. विश्व बैंक का शिक्षा सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है
Explain:-
16. फ्रेंच ओपन 2021 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है?
Explain:- फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट 2021 में पुरुष एकल का खिताब नोवाक जोकोविच ने जीता और महिला एकल का खिताब बारबोरा क्रेसिकोवा ने जीता बारबोरा क्रेसिकोवा का यह पहला ग्रैंड स्लैम है!
17. अंकटाड ( UNCTAD ) की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है
Explain:-
18. इलाहाबाद उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है
Explain:-
19. सन 2032 के ओलंपिक खेलों का आयोजन कहां किया जाएगा
Explain:-
20. आईसीसी ने किस भारतीय खिलाड़ी को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है?
Explain:- बीनू माकंड आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 7वें भारतीय खिलाड़ी है इससे पहले बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है