You are currently viewing Top 50 current affairs june 2021 | जून के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Top 50 current affairs june 2021 | जून के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

प्लीज शेयर करें

Current Affairs in Hindi june 2021- Gk Skill/करंट अफेयर्स और जीके जून 2021/ current Affairs Questions june 2021: सामान्य ज्ञान, प्रतियोगी परीक्षाओं में सबसे आसान और उपयोगी है। Current Affairs को एग्जाम में सही सही करने के लिए इसे डेली न्यूज़ या विभिन्न साइट को देखते रहना पड़ता है या फिर एक मंथली मैगजीन कवर करनी पड़ती है आपके इसी सेक्शन ध्यान में रखते हुए आपको करंट अफेयर्स जून 2021 (Top 50 current affairs june 2021 ) के Politics, Finance, Sports, awards, इत्यादि विषयों से बहुत अधिक महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स उपलब्ध करा रहे है इसकी PDF भी आपको नीचे लिंक से उपलब्ध हो जायेगी, ( Top 50 current affairs june 2021 )

आप इस करंट अफेयर्स जून 2021 (Current Affairs in Hindi june 2021) के लेख को बुकमार्क में सेव कर ले साथ अपने दोस्तों को शेयर भी करें

 

41. किस देश ने विदेश यात्रा के लिए वैक्सीन पासपोर्ट जारी करने की घोषणा की है?





ANSWER= (A) जापान
Explain:-

 

42. भारतीय मूल के किस न्यायाधीश को कनाडा के उच्च न्यायालय में न्यायाधीश बनाए जाने की घोषणा की गई है





ANSWER= (B) महमूद जमाल
Explain:-

 

43. ईरान का नया राष्ट्रपति किसे बनाया गया है?





ANSWER= (C) इब्राहिम रईसी
Explain:-

 

44. किसे अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड “लैंड फॉर लाइफ” देने की घोषणा की गई है?





ANSWER= (B) श्यामसुंदर ज्याणि
Explain:- भूमि संरक्षण के लिए दुनिया का सबसे बड़ा अवार्ड लैंड फॉर लाइफ 2021 श्यामसुंदर ज्याणी को दिए जाने की घोषणा की गई है

 

45. इंडियन एयरफोर्स में जम्मू-कश्मीर की पहली महिला फाइटर पायलट कौन बनी है?





ANSWER= (B) माव्या सूदन
Explain:- माव्या सूदन इंडियन एयरफोर्स में जम्मू कश्मीर की पहली महिला फाइटर पायलट बनी है इनकी उम्र 23 वर्ष है

 

46. किस राज्य की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के के के शैलजा को सेंट्रल यूरोप यूनिवर्सिटी ओपन सोसायटी पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है





ANSWER= (C) केरल
Explain:-

 

47. 21 जून 2021 को जारी दुनिया की सबसे वैल्युएबल ब्रांड की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कौन सा ब्रांड रहा है ?





ANSWER= (B) अमेजन
Explain:-

 

48. किस राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद् का गठन किया गया है ?





ANSWER= (B) तमिलनाडु
Explain:-

 

49. किसे विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ( IMF ) द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय सलाहकार समूह के सदस्य के रूप में नामित किया गया है ?





ANSWER= (D) मोंटेक सिंह अहलूवालिया
Explain:-

 

50. आशीर्वाद योजना का संबंध किस राज्य से है ?





ANSWER= (B) उड़ीसा
Explain:-




प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply