Current Affairs in Hindi june 2021- Gk Skill/करंट अफेयर्स और जीके जून 2021/ June Current Affairs Quiz in Hindi : सामान्य ज्ञान, प्रतियोगी परीक्षाओं में सबसे आसान और उपयोगी है। Current Affairs को एग्जाम में सही सही करने के लिए इसे डेली न्यूज़ या विभिन्न साइट को देखते रहना पड़ता है या फिर एक मंथली मैगजीन कवर करनी पड़ती है आपके इसी सेक्शन ध्यान में रखते हुए आपको करंट अफेयर्स जून 2021 (Current Affairs in Hindi जून 2021) के Politics, Finance, Sports, awards, इत्यादि विषयों से बहुत अधिक महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स उपलब्ध करा रहे है इसकी PDF भी आपको नीचे लिंक से उपलब्ध हो जायेगी
आप इस करंट अफेयर्स जून 2021 (June Current Affairs Quiz in Hindi 2021) के लेख को बुकमार्क में सेव कर ले साथ अपने दोस्तों को शेयर भी करें
करेंट अफेयर्स जून 2021 | Current Affairs Questions june 2021
51. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है ?
Explain:- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है इस साल योग दिवस की थीम है – yoga for well being
52. किस राज्य सरकार ने पहली से दसवीं तक की कक्षाओं में योग को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने का फैसला किया है ?
Explain:-
53. इंडियन एयरफोर्स में जम्मू कश्मीर की पहली महिला फाइटर पायलट कौन बनी है ?
Explain:-
54. किस राज्य की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलेजा को सेंट्रल यूरोपीय यूनिवर्सिटी ओपन सोसायटी पुरुष्कार दिए जाने की घोषणा की गई है ?
Explain:-
55. विश्व निवेश रिपोर्ट 2021 के अनुसार एफडीआई प्रवाह में सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता देश कौन सा है ?
Explain:- विश्व निवेश रिपोर्ट 2021 में एफडीआई का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता देश अमेरिका है! इस रिपोर्ट को अंकटाड के द्वारा जारी किया जाता है इस रिपोर्ट में भारत 64 बिलियन अमेरिकी डॉलर के विदेशी निवेश के साथ 5वें स्थान पर है
56. मुख्यमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद् का गठन किस राज्य सरकार द्वारा किया गया है ?
Explain:- मुख्यमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन तमिलनाडु सरकार द्वारा किया गया है इसका गठन आर्थिक गतिविधियों की देखरेख के लिए किया गया है!
57. किसे विश्व बैंक और आईएमएफ द्वारा गठित उच्च स्तरीय सलाहकार समूह के सदस्य के रूप में नामित किया गया है ?
Explain:-
58. कौन सा देश अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क समझौते की पुष्टि करने वाला प्रथम देश बन गया है ?
Explain:-
59. हॉकी इंडिया ने टोक्यो ओलंपिक में पुरुष टीम का कप्तान किसे बनाया है ?
Explain:-
60. किस राज्य ने अपनी तरह का पहला पशु कल्याण वॉर रूम शुरू किया है ?
Explain:-