You are currently viewing मुंशी प्रेमचंद की जीवनी | Munshi Premchand Biography

मुंशी प्रेमचंद की जीवनी | Munshi Premchand Biography

प्लीज शेयर करें

 Gk Skill की इस पोस्ट में मुंशी प्रेमचंद (Premchand) से जुड़े महत्वपूर्ण एवं रोचक तथ्य जैसे उनकी व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा तथा करियर, उपलब्धि तथा सम्मानित पुरस्कार और भी अन्य जानकारियाँ। इस पोस्ट में दिए गए मुंशी प्रेमचंद (Premchand) से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को एकत्रित किया गया है जिसे पढ़कर आपको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी और आप इनके बारे में अपनी जानकारी बड़ा पाएंगे । Premchand Biography and Interesting Facts in Hindi.

स्मरणीय बिंदु:-

  1. प्रेमचंद को आधुनिक हिन्‍दी कहानी का पितामाह माना जाता है। 
  2. प्रेमचंद को उपन्‍यास सम्राठ के नाम से जाना जाता है। 
  3. प्रेमचंद की प्रमुख रचनाओं हैं गोदान, गबन और परीक्षा 
  4. मुंशी प्रेमचंद का पूरा नाम धनपत राय था।

मुंशी प्रेमचंद की जीवनी ( Munshi Premchand Biography )

पूरा नाम-  धनपत राय 

जन्म ( Born) – 31 july 1880

मृत्यु (Died) – 9 october 1936 ( वाराणसी )

जन्म स्थान- लमही, वाराणसी

पिता – अजायब राय 

माता – आनंदी देवी 

पत्नी – शि‍वरानी देवी   

प्रमुख रचनाऍंं – गोदान और गबन  

मुंशी प्रेमचंद (Premchand)

  •  प्रेमचंद हिंदी और उर्दू के महानतम भारतीय लेखकों मे से एक थे
  •  प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई 1880 को बनारस शहर के लमही नामक गांव में हुआ था
  •  प्रेमचंद्र के पिता का नाम अजायब राय और माता का आनंदी देवी था
  •  प्रेमचंद का मूल नाम धनपत राय था इन्हें नवाब राय के नाम से भी जाना जाता था
  •  प्रेमचंद का प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही एक मौलवी से उर्दू और फारसी में हुआ
  •  1898 में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद स्थानीय विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति हुए
  •  प्रेमचंद 13 साल की उम्र में ही तिलिस्म ए होशरूबा पढ़ लिया था
  •  नौकरी और पढ़ाई के साथ ही उन्होंने अंग्रेजी दर्शन फारसी और इतिहास में इंटर पास किया
  •  1919 में बीए पास करने के बाद शिक्षा विभाग के इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त हुए
  •  प्रेमचंद जब 8 वर्ष के थे तभी उनके माता का निधन हो गया
  •  प्रेमचंद आर्य समाज से प्रभावित थे Premchand Biography in hindi
  •  प्रेमचंद विधवा विवाह के समर्थक थे उन्होंने बिना वजह अपनी पहली पत्नी को छोड़ 1906 मे दूसरा विवाह किया
  •  पत्नी शिवरानी से उनके तीन बच्चे हुए
  •  1910 में उनके रचना सोजे वतन के लिए जिला कलेक्टर ने इन पर जनता को भड़काने का आरोप लगाया और सभी प्रतियां नष्ट कर दी
  •  शुरू में यह धनपत राय के नाम से लिखते थे उनके दोस्त मुंशी दयानारायण निगम ने इन्हें प्रेमचंद के नाम से लिखने की सलाह दी थी
  •  प्रेमचंद आधुनिक हिंदी कहानी के पितामह माने जाते हैं
  •  उनके योगदान को देखकर बंगाल के विख्यात उपन्यासकार शरतचंद्र चट्टोपाध्याय ने इन्हें उपन्यास सम्राट कहकर संबोधित किया
  •  प्रेमचंद ने उपन्यास कहानी नाटक समीक्षा लेख संपादकीय संस्मरण आदि अनेक विधाओं में साहित्य की रचना की
  •  प्रेमचंद ने 1936 में लखनऊ मे अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ की अध्यक्षता की थी
  •  1934 में प्रदर्शित मजदूर नामक फिल्म की कथा भी लिखे थे
  •  प्रेमचंद्र मूल रूप से 1915 मे कहानी और 1918 से उपन्यास लिखना शुरू किया था
  •  प्रेमचंद ने करीब 300 कहानी, 15 उपन्यास, 3 नाटक, 10 अनुवाद और कई लेख लिखे थे
  •  प्रेमचंद की कई साहित्य कृतियां अंग्रेजी रूसी जर्मनी सहित कई भाषाओं में प्रकाशित हुई
  •  इनकी अधिकांश रचनाएं मूल रूप से उर्दू में लिखी गई लेकिन प्रकाशन पहले हिंदी में हुई
  •  बीमारी के कारण 8 अक्टूबर 1936 को वाराणसी मे इनका निधन हो गया
  •  प्रेमचंद के साहित्य ने एक पूरी पीढ़ी को गहराई से प्रभावित किया था
  •  मंगलसूत्र प्रेमचंद का अंतिम उपन्यास था जिसे वह पूरा नहीं कर पाए तो उनके पुत्र अमृत ने इसे पूरा किया
  •  सरस्वती पत्रिका ने इनके पहली कहानी सौत और आखरी कफन तक को प्रकाशित किया
  •  भारत सरकार ने 1980 मे इनके जन्मतिथि के अवसर पर डाक टिकट जारी किया
  •  प्रेमचंद्र के प्रसिद्ध कृतियां है गोदान, कफन, निर्मला, गबन, कर्मभूमि, रंगभूमि, सेवासदन, संग्राम, कर्बला, अमृत, अंधेर, आत्माराम, कवच, नशा, परीक्षा आदि

मुंशी प्रेमचंद (Premchand) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर जो प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रख कर बनाए गए हैं। यह उन विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। यह प्रश्नोत्तरी एसएससी (SSC), यूपीएससी (UPSC), रेलवे (Railway), बैंकिंग (Banking) तथा अन्य परीक्षाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (FAQs):

  1. मुंशी प्रेमचंद का पूरा नाम क्‍या था?  गनपत राय 
  2. उपन्‍यास सम्राठ के नाम से किस जाना जाता है?  प्रेमचंद 
  3. प्रेमचंद की प्रमुख रचनाऍं कौन सी हैं?  गोदान और गबन 

Related keyword –

 Premchand ka janm kab hua, Premchand Biography in Hindi, mother’s name of Premchand, Premchand in Hindi, Premchand koun the, Premchand father name, Premchand mother name, Premchand wife name, What were the names of mother and father of Premchand, When was Premchand born, Where was Premchand born, premchand ki pramukh rachnayen ke naam, upanyaas samrath ke naam se kise jana jata hai, premchand ka pura naam kya tha

Join telegram for daily update – Gk Skill


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply