Gk Skill की इस पोस्ट में राजकुमारी अमृत कौर ( Rajkumari Amrit Kaur ) से जुड़े महत्वपूर्ण एवं रोचक तथ्य जैसे उनकी व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा तथा करियर, उपलब्धि तथा सम्मानित पुरस्कार और भी अन्य जानकारियाँ। इस पोस्ट में दिए गए राजकुमारी अमृत कौर ( Rajkumari Amrit Kaur ) से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को एकत्रित किया गया है जिसे पढ़कर आपको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी और आप इनके बारे में अपनी जानकारी बड़ा पाएंगे । Rajkumari Amrit Kaur Biography and Interesting Facts in Hindi.
राजकुमारी अमृत कौर की जीवनी ( Rajkumari Amrit Kaur Biography ):-
पूरा नाम- राजकुमारी अमृत कौर
जन्म ( Born) – 2 फरवरी 1889
मृत्यु (Died) – 2 अक्टूबर 1964
जन्म स्थान- लखनऊ उत्तर प्रदेश
पिता – राजा हरनाम सिंह
माता – रानी हरनाम सिंह
राजकुमारी अमृत कौर ( Rajkumari Amrit Kaur )
- राजकुमारी अमृत कौर स्वतंत्र भारत की दस वर्षों तक स्वास्थ्य मंत्री थीं
- वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा सामाजिक कार्यकर्ता थीं
- वे महात्मा गांधी की अनुयायी तथा 16 वर्ष तक उनकी सचिव रहीं
- राजकुमारी अमृत कौर का जन्म 2 फ़रवरी 1889 को उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ नगर में हुआ था
- इनकी उच्च शिक्षा इंग्लैंड में हुई
- ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से एम. ए. पास करने के उपरांत वह भारत वापस लौटीं
- भारत लौटने के बाद वो भारत को स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हो गईं
- वो महात्मा गांधी के साथ नमक सत्याग्रह और 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जेल भी गईं
- महात्मा गांधी अकसर अपने लेटर में अमृत कौर को ‘मेरी प्यारी बेवकूफ’ और ‘बागी’ बुलाते थे और आखिर में खुद को तानाशाह भी बुलाते थे
- 1945 में यूनेस्को की बैठकों में सम्मिलित होने के लिए जो भारतीय प्रतिनिधि दल लंदन गया था, राजकुमारी अमृत कौर उसकी उपनेत्री थी
- 1946 में जब यह प्रतिनिधिमंडल यूनेस्को की सभाओं में भाग लेने के लिए पेरिस गया, तब भी वे इसकी उपनेत्री (डिप्टी लीडर) थीं
- 1948 और 1949 में वह ‘आल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ सोशल वर्क’ की अध्यक्षता रहीं
- 1950 ई. में वह वर्ल्ड हेल्थ असेंबली की अध्यक्षा निर्वाचित हुई
- 1947 से 1957 ई. तक वह भारत सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहीं
- 1957 ई. में नई दिल्ली में उन्नीसवीं इंटरनेशनल रेडक्रास कॉन्फ्रेंस राजकुमारी अमृत कौर की अध्यक्षता में हुई
- 1950 ई. से 1964 ई. तक वह लीग ऑफ रेडक्रास सोसाइटीज की सहायक अध्यक्ष रहीं
- वह 1948 ई. से 1964 तक सेंट जॉन एमबुलेंस ब्रिगेड की चीफ कमिशनर तथा इंडियन कौंसिल ऑफ चाइल्ड वेलफेयर की मुख्य अधिकारिणी रहीं
- वह आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑव मेडिकल साइंस की अध्यक्षा भी रहीं
- राजकुमारी को खेलों से बड़ा प्रेम था नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑव इंडिया की स्थापना इन्होंने की थी और इस क्लब की वह अध्यक्षा शुरु से रहीं
- उनको टेनिस खेलने का बड़ा शौक था कई बार टेनिस चैंपियनशिप उनको मिली
- वे ट्यूबरक्यूलोसिस एसोसियेशन ऑव इंडिया तथा हिंद कुष्ट निवारण संघ की आरंभ से अध्यक्षता रही थीं
- वे गांधी स्मारक निधि और जलियानवाला बाग नेशनल मेमोरियल ट्रस्ट की ट्रस्टी, कौंसिल ऑव साइंटिफिक तथा इंडस्ट्रियल रिसर्च की गवनिंग बाडी की सदस्या, तथा दिल्ली म्यूजिक सोसाइटी की अध्यक्षा थीं
- राजकुमारी एक प्रसिद्ध विदुषी महिला थीं
- उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय, स्मिथ कालेज, वेस्टर्न कालेज, मेकमरे कालेज आदि से डाक्ट्रेट मिली थी
- उन्हें फूलों से तथा बच्चों से बड़ा प्रेम था
- वे बिल्कुल शाकाहारी थीं और सादगी से जीवन व्यतीत करती थीं
- बाइबिल के अतिरिक्त वे रामायण और गीता को भी प्रतिदिन पढ़ने से उन्हें शांति मिलती थी
- उनकी मृत्यु 2 अक्टूबर 1964 को दिल्ली में हुई
- उनकी इच्छा के अनुसार उनको दफनाया नहीं गया, बल्कि जलाया गया
Related keyword – Rajkumari Amrit Kaur ka janm kab hua, Rajkumari Amrit Kaur Biography in Hindi, mother’s name of Rajkumari Amrit Kaur , Rajkumari Amrit Kaur in Hindi, Rajkumari Amrit Kaur koun the, Rajkumari Amrit Kaur father name, Rajkumari Amrit Kaur mother name, Rajkumari Amrit Kaur husband name, What were the names of mother and father of Rajkumari Amrit Kaur , When was Rajkumari Amrit Kaur born, Where was Rajkumari Amrit Kaur born, Rajkumari Amrit Kaur ki mrityu kab hui, Rajkumari Amrit Kaur ki jivani in hindi, Rajkumari Amrit Kaur ki kahani in hindi,
Join telegram for daily update – Gk Skill