Gk Skill की इस पोस्ट में सर्वपल्ली राधाकृष्णन ( Sarvepalli Radhakrishnan) से जुड़े महत्वपूर्ण एवं रोचक तथ्य जैसे उनकी व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा तथा करियर, उपलब्धि तथा सम्मानित पुरस्कार और भी अन्य जानकारियाँ। इस पोस्ट में दिए गए सर्वपल्ली राधाकृष्णन से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को एकत्रित किया गया है जिसे पढ़कर आपको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी और आप इनके बारे में अपनी जानकारी बड़ा पाएंगे । Sarvepalli Radhakrishnan Biography and Interesting Facts in Hindi.
स्मरणीय बिंदु:-
• भारत के पहले उप राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन थे!
• सर्वपल्ली राधाकृष्णन को सन् 1954 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था! भारत रत्न प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति थे!
• भारत में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है
सर्वपल्ली राधाकृष्णन जीवनी ( Sarvepalli Radhakrishnan Biography )
पूरा नाम- सर्वपल्ली राधाकृष्णन ( Sarvepalli Radhakrishnan)
जन्म ( Born) -5 सितंबर, 1888
मृत्यु (Died) -17 अप्रैल, 1975 ( चेन्नई )
जन्म स्थान- तिरुतनी, तमिलनाडु
पिता – सर्वपल्ली वीरास्वामी
माता – सर्वपल्ली सीता ( Sarvepalli Sita )
पत्नी – सिवाकामू राधाकृष्णन
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ( Sarvepalli Radhakrishnan)
• सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे
• राधाकृष्णन महान शिक्षक, दार्शनिक, वक्ता, विचारक तथा भारतीय संस्कृति के ज्ञानी के साथ अतुलनीय प्रतिभा के धनी थे
• भारत को शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च शिखर पर ले जाने का श्रेय राधाकृष्णन को ही जाता है!
• भारत में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है
• राधाकृष्णन को शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में काफी अधिक रुचि थी, वे पूरे विश्व को एक विद्यालय मानते थे!
• राधाकृष्णन बचपन से ही किताबें पढ़ने के शौकीन थे वे किताबों को बहुत महत्व देते थे!
• राधाकृष्णन ने बहुत कम उम्र में ही विवेकानंद और वीर सावरकर को पढ़ा और उनके विचारों को आत्मा की कोख में बैठा लिया था!
• राधाकृष्णन 6 भाई-बहनों में दूसरे नंबर के थे!
• राधाकृष्णन ने 16 वर्ष की उम्र में सिवाकामू नाम की महिला से विवाह किया था
• राधाकृष्णन को पांच पुत्र और एक पुत्री थी
• राधाकृष्णन राजनीति में आने से पहले 40 साल शिक्षक के रूप में बिताए थे
• राधाकृष्णन की प्रारंभिक शिक्षा क्रिश्चन मिशनरी संस्था मिशन स्कूल तिरुतनी में संपन्न हुई थी!
• राधाकृष्णन ने दर्शन शास्त्र में MA किया था!
• 1916 में मद्रास रेजीडेंसी कॉलेज में दर्शनशास्त्र के सहायक अध्यापक नियुक्त हुए!
• इन्हें मास्को में 1949 में भारत का राजदूत चुना गया था
• राधाकृष्णन स्वतंत्रता के पश्चात संविधान निर्माता सभा के सदस्य बने!
• राधाकृष्णन 1952 से 1962 तक पहले उपराष्ट्रपति के तौर पर कार्य किया!
• राधाकृष्णन 1962 से 1967 तक भारत के दूसरे राष्ट्रपति रहे!
• लंबी बीमारी के बाद 17 अप्रैल 1975 को 86 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया!
• भारत रत्न राधाकृष्णन को मिले कई बड़े सम्मान
1931 में नाइट बैचलर सर की उपाधि
1930 में फेलो ऑफर ब्रिटिश अकेडमी
1952 में पहले उपराष्ट्रपति बने
1954 में भारत रत्न
1954 में जर्मन ऑर्डर यौरले मेरिट फॉर आर्ट्स एंड साइंस
1961 में पीस प्राइज ऑफर जर्मन बुकट्रेड
1962 में जन्मदिन 5 सितंबर को शिक्षक दिवस घोषित किया गया
1962 में दूसरे राष्ट्रपति बने
1963 में ब्रिटिश ऑर्डर ऑफ मेरिट
1968 में साहित्य अकादमी फेलोशिप (यह पुरस्कार पाने वाले पहले व्यक्ति हैं)
1975 में टेम्पलेटों प्राइज (मृत्यु के बाद)
1989 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा उनके नाम पर स्कॉलरशिप की शुरुआत
सर्वपल्ली राधाकृष्णन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर जो प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रख कर बनाए गए हैं। यह उन विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। यह प्रश्नोत्तरी एसएससी (SSC), यूपीएससी (UPSC), रेलवे (Railway), बैंकिंग (Banking) तथा अन्य परीक्षाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (FAQs):
- हमारे देश भारत के सबसे पहले उपराष्ट्रपति कौन थे ?
उत्तर – सर्वेपल्ली राधाकृष्णन - भारत के दूसरे राष्ट्रपति का नाम बताओ ?
उत्तर – एस. राधाकृष्णन - सर्वेपल्ली राधाकृष्णन किस वर्ष भारत के पहले उपराष्ट्रपति बने ?
उत्तर – 26 जनवरी 1952 - सर्वेपल्ली राधाकृष्णन का जन्म कहाँ हुआ था ?
उत्तर – तिरुत्तानी , तमिलनाडु (उस समय ये क्षेत्र मद्रास प्रेसीडेंसी , ब्रिटिश इंडिया में आता था ) - एस राधाकृष्णन का जन्म कब हुआ ?
उत्तर – 5 सितम्बर 1888 - सर्वेपल्ली राधाकृष्णन के माता व पिता का नाम क्या था ?
उत्तर – पिता का नाम – सर्वेपल्ली वीरास्वामी , माता का नाम – सीताम्मा - द फिलॉसोफी ऑफ़ रबीन्द्रनाथ टैगोर नामक पुस्तक किसने लिखी ?
उत्तर – एस. राधाकृष्णन - द रीन ऑफ़ रीजन इन कंटेम्पररी फिलोसोफी नामक पुस्तक किसने लिखी ?
उत्तर – सर्वेपल्ली राधाकृष्णन
Related keyword –
Sarvepalli Radhakrishnan ka janm kab hua, Sarvepalli Radhakrishnan Biography in Hindi, mother’s name of Sarvepalli Radhakrishnan, Sarvepalli Radhakrishnan in Hindi, Sarvepalli Radhakrishnan bharat ke rashtrapati kab bane, Sarvepalli Radhakrishnan koun the, Sarvepalli Radhakrishnan father name, Sarvepalli Radhakrishnan mother name, Sarvepalli Radhakrishnan ko bharat ratna kab mila, Sarvepalli Radhakrishnan wife name, Who wrote a book named “The Reign of Religion in Contemporary Philosophy”, Who has written the book “The philosophy of Rabindranath Tagore”, What were the names of mother and father of S Radhakrishnan, When was s radhakrishnan born, Where was s radhakrishnan born, In which year dr s radhakrishnan became the first vice president of India, Who was the second President of India, Who was the first Vice President of our country India,
Join telegram for daily update – Gk Skill