Current Affairs 14 May 2021 के Quiz उपलब्ध कराए जा रहे हैं! जिसमे आपको भारत और विश्व ( National and international News ) Quiz के माध्यम से दी जाएगी ! इस daily current Affairs quiz में आपको सभी एग्जाम जैसे – UPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, CLERK, OP और OTHER STATE EXAM से संबंधित महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज ( Current Affairs 14 May ) दी जाएगी ! अगर कोई अतिरिक्त जानकारी जो इसमें छूट गई हो तो कमेंट करके जरूर बताएं!
Current Affairs 14 May 2021 ( 14 मई के सभी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर )
1. 12 मई 2021 को जारी नवीनतम आईसीसी मेंस टेस्ट प्लेयर रैंकिंग्स में दूसरे स्थान पर कौन रहा है
Explain:-
2. हेमन बोग्रोहैन का हाल ही में निधन हो गया, उन्हें 1978 में किस उपन्यास के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया था
Explain:-
3. वर्तमान कोविड-19 महामारी के दौरान अपने माता-पिता या अभिभावकों को खो चुके सभी छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी, यह घोषणा किस राज्य के मुख्यमंत्री ने की है?
Explain:-
4. हाल ही में बैंक बोर्ड ब्यूरो ( BBB ) ने ओरिएंटल इंश्योरेंस में महाप्रबंधक के रूप में किसे चुना है
Explain:-
5. किस राज्य की पुलिस ने कोविड-19 रोगियों के लिए मिशन हौसला नामक एक कैंपेन शुरू किया
Explain:- उत्तराखंड ने कोविड-19 रोगियों के लिए मिसन हौसला नामक कैंपेन शुरू किया है, इसमें कोविड-19 मरीजों के लिए घर पर ही बेड, प्लाज्मा, ऑक्सीजन और राशन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी!
6. हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( ICC) द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कौन सा देश रहा है
Explain:-
7. विश्व खाद्य पुरस्कार – 2021 किसे दिया गया
Explain:- विश्व खाद्य पुरस्कार 2021 शकुंतला हरकसिंह को दिया गया है ये पोषण विशेषज्ञ हैं
8. हाल ही में भारत और इंडोनेशिया की नौसेना ने पैसेज ( PASSEX) एक्सरसाइज का आयोजन किया है इसका आयोजन कहां हुआ
Explain:- पैसेज एक्सरसाइज का आयोजन भारत और इंडोनेशिया के बीच अरब सागर में हुआ इसके अलावा भारत और इंडोनेशिया के बीच गरुण शक्ति और समुद्र शक्ति युद्धाभ्यास भी होते हैं
9. डब्ल्यूएचओ ने भारत में पहली बार पाएगा कोरोना वायरस के किस संस्करण को वैश्विक चिंता का विषय के रूप में वर्गीकृत किया है
Explain:-
10. हाल ही में किसे भारतीय रिजर्व बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया?
Explain:-
इन्हें भी पढ़ें – All Important Days list with latest Theme
सभी विषय की free Pdf यहां से डाउनलोड करें