You are currently viewing Daily Current Affairs: 15 May 2021

Daily Current Affairs: 15 May 2021

प्लीज शेयर करें

Current Affairs 15 May 2021 के Quiz उपलब्ध कराए जा रहे हैं! जिसमे आपको भारत और विश्व ( National and international News ) Quiz के माध्यम से दी जाएगी ! इस daily current Affairs quiz में आपको सभी एग्जाम जैसे – UPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, CLERK, OP और OTHER STATE EXAM से संबंधित महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज ( Current Affairs 15 May ) दी जाएगी ! अगर कोई अतिरिक्त जानकारी जो इसमें छूट गई हो तो कमेंट करके जरूर बताएं!

Current Affairs 15 May 2021 ( 15 मई के सभी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर )

 

1. इटली की गुप्त सेवाओं का नेतृत्व करने वाली पहली महिला के रूप में किसे नामित किया गया





ANSWER= (B) अलिसबेता बेलोनी
Explain:-

 

2. हाल ही में किसे संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में मानवीय मामलों ( Humanitarian affairs ) के समन्वय का नया प्रमुख चुना गया





ANSWER= (B) मार्टिन ग्रिफिथस
Explain:-

 

3. हाल ही में चर्चा में रहे चार्ली हेब्डो मैगजीन किस देश की है?





ANSWER= (C) फ्रांस
Explain:- फ्रांस की बहुत चर्चित मैगजीन चार्ली हेब्डो है. यह मैगजीन धार्मिक कार्टून को लेकर अक्सर विवादों के घेरे में रहती है

 

4. किस देश के जनसंख्या विशेषज्ञों के अनुसार भारत जल्दी विश्व की सर्वाधिक आबादी वाला देश बन जाएगा





ANSWER= (D) चीन
Explain:-

 

5. मई 2021 में बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया है





ANSWER= (D) रमेश पवार
Explain:-

 

6. हाल ही में जारी “पर्यावरणीय जोखिम आउटलुक 2021” में भारत का सबसे जोखिम भरा शहर कौन सा है





ANSWER= (D) दिल्ली
Explain:- पर्यावरणीय जोखिम आउटलुक 2021 में 100 में से 43 शहर भारत में है जहां पर पर्यावरण जोखिम जैसे वायु प्रदूषण प्राकृतिक आपदाएं आदि सबसे अधिक है और इस में भारत में पहले स्थान पर दिल्ली है

 

7. 2021 में ब्रिक्स की पहली रोजगार कार्य समूह की बैठक की मेजबानी किस देश द्वारा की गई है





ANSWER= (B) भारत
Explain:- 11 12 मई 2021 को आयोजित वृक्ष की पहली रोजगार कार्य समूह की बैठक की अध्यक्षता अपूर्व चंद्रा द्वारा की गई और इसकी मेजबानी भारत द्वारा की गई.

 

8. 12 मई 2021 को एकमात्र भारतीय जिन्हें व्हिटली अवॉर्ड 2021 दिया गया





ANSWER= (B) नुक्लू फोम
Explain:- whitley award 2021 नुक्लू फोम नकली फॉर्म को दिया गया इसे ग्रीन ऑस्कर भी कहते हैं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में दिया जाने वाला बहुत ही महत्वपूर्ण award है

 

9. हाल ही में हार्टबीट बिल सुर्खियों में है इसका संबंध किस देश से है





ANSWER= (B) अमेरिका
Explain:-

 

10. हाल ही में बलजीत कौर पुमोरी चोटी पर पहुंचने वाली देश की पहली महिला बन गई है वह किस राज्य से हैं?





ANSWER= (C) हिमाचल प्रदेश
Explain:-

इन्हे भी पढ़े :- सभी महत्वपूर्ण दिवस और थीम


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply