You are currently viewing भारतीय संविधान के विदेशी स्रोत | Bhartiya Samvidhan ke Videshi Srot

भारतीय संविधान के विदेशी स्रोत | Bhartiya Samvidhan ke Videshi Srot

प्लीज शेयर करें

भारतीय संविधान के विदेशी स्रोत – Bhartiya Samvidhan ke Videshi Srot – Foreign Sources of Indian Constitution in Hindi
भारतीय संविधान के अनेक देशी और विदेशी स्त्रोत हैं, लेकिन भारतीय संविधान पर सबसे अधिक प्रभाव ‘भारतीय शासन अधिनियम: 1935 का है. भारतीय संविधान के 395 अनुच्छेदों में से लगभग 250 अनुच्छेद ऐसे हैं, जो 1935 ई० के अधिनियम से या तो शब्दश: लिए गए हैं या फिर उनमें बहुत थोड़ा परिवर्तन किया गया है।

भारत के संविधान का निर्माण 10 देशो के संविधान से प्रमुख तथ्य लेकर बनाया गया है। भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। भारतीय संविधान के निर्माण में देशों से सहायता ली गई है –

Bhartiya Samvidhan ke Videshi Srot – भारतीय संविधान के विदेशी स्रोत

भारतीय संविधान के विदेशी स्रोत
संयुक्त राज्य अमेरिका: संविधान की प्रस्‍तावना, मौलिक अधिकार, न्यायिक पुनरावलोकन, संविधान की सर्वोच्चता, निर्वाचित राष्ट्रपति एवं उस पर महाभियोग, उपराष्ट्रपति, उच्चतम एवं उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों को हटाने की विधि एवं वित्तीय आपात, न्यायपालिका की स्वतंत्रता
ब्रिटेन: संसदात्मक शासन-प्रणाली, एकल नागरिकता एवं विधि निर्माण प्रक्रिया, विधि का शासन, मंत्रिमंडल प्रणाली, परमाधिकार लेख, संसदीय विशेषाधिकार और द्विसदनवाद
आयरलैंड: नीति निर्देशक सिद्धांत, राष्ट्रपति के निर्वाचक-मंडल की व्यवस्था, राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा में साहित्य, कला, विज्ञान तथा समाज-सेवा इत्यादि के क्षेत्र में ख्यातिप्राप्त व्यक्तियों का मनोनयन
ऑस्ट्रेलिया: प्रस्तावना की भाषा, समवर्ती सूची का प्रावधान, केंद्र एवं राज्य के बीच संबंध तथा शक्तियों का विभाजन, व्यापार-वाणिज्य और समागम की स्वतंत्रता, संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक
जर्मनी: आपातकाल के प्रवर्तन के दौरान राष्ट्रपति को मौलिक अधिकार संबंधी शक्तियां, आपातकाल के समय मूल अधिकारों का स्थगन
कनाडा: संघात्‍मक विशेषताएं, अवशिष्‍ट शक्तियां केंद्र के पास, केंद्र द्वारा राज्य के राज्यपालों की नियुक्ति और उच्चतम न्यायालय का परामर्श न्याय निर्णयन
दक्षिण अफ्रीका: संविधान संशोधन की प्रक्रिया प्रावधान, राज्यसभा में सदस्यों का निर्वाचन
सोवियत संघ (रूस): मौलिक कर्तव्यों का प्रावधान, मूल कर्तव्यों और प्रस्तावना में न्याय (सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक) का आदर्श
जापान: विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया
फ्रांस: गणतंत्रात्मक और प्रस्तावना में स्वतंत्रता, समता, बंधुता के आदर्श

Bhartiya Samvidhan ke Videshi Srot

500 GK Quiz Questions in Hindi – Start Quiz

Bhartiya Samvidhan ke Videshi Srot Questions in Hindi

 

Question:-भारत के संविधान में मूल अधिकार किस संविधान से प्रेरित हैं?

Answer अमेरिका

 

Question:- भारत के राष्‍ट्रपति की आपातकालीन शक्तियॉं किस देश की देन हैं?

Answer जर्मनी

 

Question:- संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश में विकसित हुई ?

Answer ब्रिटेन

 

Question:- संविधान में राज्‍य के नीति निर्देशक तत्‍व कहां से लिये गए हैं?

Answer आयरलैंड

 

Question:- भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया किस देश के संविधान से प्रभावित है?

Answer दक्षिण अफ्रिका

 

Question:- संघात्‍मक शासन व्‍यवस्‍था को सर्वप्रथम किस देश ने अपनाया है?

Answer कनाडा

 

Question:- भारतीय संविधान के निर्माण में सर्वाधिक गम्‍भीर प्रभाव किसने छोड़ा है?

Answer भारत सरकार अधिनियम , 1935

 

Question:- भारतीय संविधान में समवर्ती सूची किसके संविधान से ली गई है?

Answer ऑस्‍ट्रेलिया

 

Question:- विधि के समक्ष समता लिया गया है –

Answer इंग्‍लैंड के संविधान से

 

Question:- भारतीय संविधान के अंतर्गत संघ और राज्‍यों के बीच शक्तियों का विभाजन किसकी प्रेरणा पर आधारित है?

Answer कनाडा

Bhartiya Samvidhan ke Videshi Srot

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट:-

Bhartiya Samvidhan ke Videshi Srot

Download PDF

दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! Thanks

Join Us for daily update – Telegram   YouTube  Facebook  Instagram


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply