You are currently viewing All Prime ministers List in Hindi | भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की लिस्ट

All Prime ministers List in Hindi | भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की लिस्ट

प्लीज शेयर करें

All Prime ministers of India List in Hindi – भारत के सभी प्रधानमंत्रियों के नाम और उनके कार्यकाल की लिस्ट – Barat ke Padhan Mantri ki Suchi

संविधान के अनुच्‍छेद 74 के अनुसार राष्‍ट्रपति को उसके कार्य सम्‍पन्‍न करने के लिए एक मंत्रिपरिषद् होती है जिसका प्रमुख प्रधानमंत्री होता है

प्रधानमंत्री की नियुक्‍ति‍ राष्‍ट्रपति द्वारा की जाती है और अन्‍य मंत्रियों की नियुक्ति प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्‍ट्रपति द्वारा । अनुच्‍छेद 75(4) के अनुसार प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति के द्वारा ही उसके पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई जाती है।

वे राष्ट्रपति का मुख्य सलाहकार, लोकसभा में बहुमत पार्टी के नेता, मंत्रिपरिषद का मुखिया होते हैं, जो कि देश की कार्यप्रणाली को व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए जिम्मेदार होते हैं, इसके साथ ही प्रधानमंत्री भारत सरकार के कार्यपालिका का नेतृत्व भी करता है। अर्थात भारतीय संविधान में प्रधानमंत्री के पास सभी वास्तविक शक्तियां होती हैं, जबकि राष्ट्रपति सिर्फ नाममात्र का शासक होता है। प्रधानमंत्री संसद में कैबिनेट मंत्रिमंडल के मुखिया होते हैं, जिनके पास कैबिनेट मंत्रिमंडल की समिति में कोई भी बदलाव करने का पूरा अधिकार होता है।

1947 में आजाद भारत का पहला प्रधानमंत्री भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता पंडित जवाहर लाल नेहरू को बनाया गया था। भारतीय संविधान में प्रधानमंत्री को देश एवं सरकार का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति बताया गया है।

भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रात्मक गणराज्य है, भारत की आजादी के बाद साल 1947 से 2022 तक भारत में 15 पूर्णकालिक प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

भारत के प्रधानमंत्री सूची – All Prime Ministers of India List in Hindi

क्र.प्रधानमंत्रीकार्यकालराजनीतिज्ञ पार्टीमहत्‍वपूर्ण बिंदु
1पंडित जवाहरलाल नेहरू15 अगस्त 1947- 27 मई 1964कांग्रेससबसे लंबा कार्यकाल
(16 वर्ष 9 माह 12 दिन)
2गुलजारी लाल नंदा27 मई 1964 – 9 जून 1964कांग्रेस
3लालबहादुर शास्त्री 9 जून 1964 – 11 जनवरी 1966कांग्रेस
4गुलजारी लाल नंदा 11 जनवरी 1966 – 24 जनवरी 1966कांग्रेस
5श्री मति इंदिरागांधी 24 जनवरी 1966 – 24 मार्च 1977कांग्रेसदेश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री
6मोरारजी देसाई 24 मार्च 1977 – 28 जुलाई 1979जनता पार्टीप्रथम गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री एवं
प्रधानमंत्री पद से त्‍याग पत्र देने वाले प्रथम
प्रधानमंत्री
7चौधरी चरण सिंह 28 जुलाई 1979 – 14 जनवरी 1980जनता पार्टीएकमात्र प्रधानमंत्री जो कभी लोकसभा
में उपस्थित नहीं हुए
8श्री मति इंदिरा गांधी 14जनवरी 1980 – 31अक्टूबर 1984कांग्रेस
9राजीव गांधी 31 अक्टूबर 1984 – 2 दिसंबर 1989कांग्रेस
10वीपी सिंह 2 दिसंबर 1989 – 10 दिसंबर 1990जनता दलअविश्‍वास प्रस्‍ताव के द्वारा हटाये जाने वाले
प्रथम प्रधानमंत्री
11चन्द्र शेखर 10 दिसंबर 1990 – 21 जून-1991सपा
12पी.वी नरसिम्हा राव 21 जून-1991 – 16 मई 1996कांग्रेसपद ग्रहण के समय किसी भी सदन के सदस्‍य नहीं
13अटल बिहारी वाजपेयी 16 मई 1996 – 1 जून 1996बीजेपीएक कार्यकाल में सबसे कम समय
तक प्रधानमंत्री रहने वाले (मात्र 13 दिन)
14एच डी देवेगौड़ा 1 जून 1996 – 21 अप्रैल 1997जनता दलपद ग्रहण करते समय विधानसभा के सदस्‍य
15इन्द्र कुमार गुजराल21 अप्रैल 1997 – 19 मार्च 1998जनता दल
16अटल बिहारी वाजपेयी 19 मार्च 1998 – 13 अक्टूबर 1999बीजेपी
17अटल बिहारी वाजपेयी 13 अक्टूबर1999 – 22 मई 2004बीजेपी
18मनमोहन सिंह 22 मई 2004 – 26 मई 2014कांग्रेस
19नरेन्द्र मोदी26 मई 2014 से वर्तमान तकबीजेपी

All Prime ministers of India List in Hindi

All Prime ministers of India List in HindiStart Quiz

500 GK Quiz Questions in Hindi – Start Quiz

All Prime ministers of India Questions in Hindi

 

Question:- प्रधानमंत्री बनने की न्‍यूनतम आयु है-

Answer 25 वर्ष

 

Question:- संसदीय शासन प्रणाली मे वास्‍तविक कार्यपालिका शक्ति किसके पास होती है?

Answer प्रधानमंत्री

 

Question:- किस प्रधानमंत्री ने एक बार पद से हटने के बाद द्वारा पद संभाला था?

Answer इंदिरा गांधी

 

Question:- भारत के प्रधानमंत्री का पद है

Answer संविधान द्वारा सृजित

 

Question:- यदि भारत का प्रधानमंत्री संसद के उच्‍च सदन का सदस्‍य है तो-

Answer अविश्‍वास प्रस्‍ताव की स्थिति में अपने पक्ष में वोट नहीं दे सकेंगे

 

Question:- भारत का प्रधानमंत्री –

Answer लोकसभा में बहुमत दल का नेता होता है

 

Question:- मंत्रिमंडल की बैठक की अध्‍यक्षता कौन करता है?

Answer प्रधानमंत्री

 

Question:- प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?

Answer राष्‍ट्रपति

 

Question:- प्रधानमंत्री को पद और गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?

Answer राष्‍ट्रपति

 

Question:- प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी होती है?

Answer 2 लाख

 

Question:- प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्‍ट्रपति करता है यह किस अनुच्‍छेद में वर्णित है?

Answer 75

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट:-

All Prime ministers of India List in Hindi

Download PDF

दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! Thanks

Join Us for daily update – Telegram   YouTube  Facebook  Instagram


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply