You are currently viewing चंद्रशेखर आजाद की जीवनी | chandrashekhar azad Biography

चंद्रशेखर आजाद की जीवनी | chandrashekhar azad Biography

प्लीज शेयर करें

 Gk Skill की इस पोस्ट में चंद्रशेखर आजाद (chandrashekhar azad)  से जुड़े महत्वपूर्ण एवं रोचक तथ्य जैसे उनकी व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा तथा करियर, उपलब्धि तथा सम्मानित पुरस्कार और भी अन्य जानकारियाँ। इस पोस्ट में दिए गए चंद्रशेखर आजाद (chandrashekhar azad)  से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को एकत्रित किया गया है जिसे पढ़कर आपको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी और आप इनके बारे में अपनी जानकारी बड़ा पाएंगे । chandrashekhar azad Biography and Interesting Facts in Hindi.

चंद्रशेखर आजाद की जीवनी (chandrashekhar azad Biography )

पूरा नाम- चंद्रशेखर तिवारी  

जन्म ( Born) – 26 जुलाई 1906

मृत्यु (Died) – 27 फरवरी 1931

जन्म स्थान- भावरा

पिता – पंडित सीताराम तिवारी

माता – जगरानी देवी 

चंद्रशेखर आजाद (chandrashekhar azad) 

  •  चंद्रशेखर आजाद भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी व क्रांतिकारी थे
  •  आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के भाबरा गांव मे पंडित सीताराम तिवारी व जगरादेवी के घर हुआ था
  •  आजाद का बचपन भाबरा गांव में ही बीता आदिवासी गांव होने के कारण बचपन में ही धनुष चलाने सीख लिए थे
  •  आजाद बचपन से ही स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने लगे वह गांधीजी के असहयोग आंदोलन से प्रभावित थे
  •  शुरुआत में इन्हें लोग सीताराम तिवारी के नाम से जानते थे
  •  चंद्रशेखर जब 15 वर्ष के थे तभी जलियांवाला हत्याकांड की घटना घटी थी
  •  गांधी जी ने असहयोग आंदोलन छेड़ रखा था जिससे बनारस भी अछूता नहीं था
  •  बनारस में छात्रों का एक गुट विदेशी कपड़ों के दुकानों के बाहर प्रदर्शन कर रही थी तभी पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू कर दी
  •  इसमें फटा हुआ सिर देखकर एक बालक से रहा नहीं गया उसने दरोगा पर पत्थर फेंक दी यह बालक कोई और नही आजाद ही थे
  •  पुलिस ने आजाद को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने ले गई तो मजिस्ट्रेट ने बालक का नाम पूछा तो बालक ने कहा
  • मेरा नाम आजाद है मेरे पिता का नाम स्वतंत्रता और मेरा घर जेल है
  •  बालक की अकड़ देख मजिस्ट्रेट ने 15 बेतो की सजा सुनाई आजाद हर बेंत पर भारत माता की जय बोलते रहे
  •  और तभी से इनका नाम चंद्रशेखर आजाद पड़ गया इन्हें पंडित जी के नाम से भी जाना जाता है
  •  असहयोग आंदोलन बंद होने से आजाद ने उत्तर भारत के सभी क्रांतिकारी पार्टियों को एक करते हुए हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन का गठन किया
  •  आजाद राम प्रसाद बिस्मिल के साथ मिलकर 9 अगस्त 1925 को काकोरी कांड कर फरार हो गए इनके जीवन के 10 साल फरार में ही बीते 
  •  लाला लाजपत राय की मौत का बदला आजाद ने भगत सिंह के साथ मिलकर लाहौर में सांडर्स की हत्या कर के ली और दिल्ली पहुंचकर असेंबली बम कांड को अंजाम दिया
  •  आजाद 27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में थे तभी पुलिस ने इन्हें चारों तरफ से घेर लिया
  •  आजाद ने पुलिस का मुकाबला करते हुए आखिरी गोली खुद पर चलाई और शहीद हो गए क्योंकि उन्होंने कसम खाई थी कि कभी भी जिंदा पुलिस के हाथ नहीं आएंगे
  •  पुलिस ने बिना किसी को सूचना दिए उनका अंतिम संस्कार कर दिया जब जनता को खबर लगी तो पूरा इलाहाबाद पार्क में उमड़ पड़ा
  •  आजाद जिस वृक्ष के नीचे शहीद हुए थे लोग उस वृक्ष की पूजा करने लगे और कई युवा स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिए
  •  आजाद ने नारा दिया था कि   “मैं आजाद हूं, आजाद रहूंगा और आजाद ही मरूंगा”
  •  देश के आजादी के बाद आजाद के गांव का नाम बदलकर चंदशेखर आजाद नगर और जिस पार्क में शहीद हुए उस पार्क का नाम बदलकर चंदशेखर आजाद पार्क रखा गया
  •  आजाद चाहते थे कि उनकी एक भी तस्वीर अंग्रेजों के हाथ न लगे पर ऐसा संभव नहीं हुआ
  •  आजाद अपने पास हमेशा एक माउजर रखते थे
  •  आजाद एक बार स्त्री के वेश में अंग्रेजों को चकमा दिये थे
  •  आजाद अपने दोस्त के लिए सरेंडर को तैयार थे

चंद्रशेखर आजाद (chandrashekhar azad) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर जो प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रख कर बनाए गए हैं। यह उन विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। यह प्रश्नोत्तरी एसएससी (SSC), यूपीएससी (UPSC), रेलवे (Railway), बैंकिंग (Banking) तथा अन्य परीक्षाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (FAQs):

  1. चंद्रशेखर आजाद कहां शहीद हुए थे? – अल्‍फ्रेड पार्क

Related keyword –

 chandrashekhar azad ka janm kab hua, chandrashekhar azad Biography in Hindi, mother’s name of chandrashekhar azad, chandrashekhar azad in Hindi, chandrashekhar azad koun the, chandrashekhar azad father name, chandrashekhar azad mother name, chandrashekhar azad wife name, What were the names of mother and father of chandrashekhar azad, When was chandrashekhar azad born, Where was chandrashekhar azad born, chandrashekhar azad kaha shahid huye the, chandrashekhar azad kab shahid huye, chandrashekhar azad ki patni ka naam kya tha,

Join telegram for daily update – Gk Skill


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply