You are currently viewing उत्तर प्रदेश के राज्‍यपाल | Governors of UP List

उत्तर प्रदेश के राज्‍यपाल | Governors of UP List

प्लीज शेयर करें

UP GK Topic wise:- उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान के अंर्तगत इस पोस्ट में आपको उत्तर प्रदेश के राज्‍यपाल (Governors of UP List) के बारे में जानकारी दी गई है! UP GK in hindi उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान से जुड़े अन्य महत्वपुर्ण टॉपिक के लिए इस पेज को निचे की तरफ स्क्रॉल करें, यदि आप किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही आवश्यक है, ताकि आप इस प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर पाएं|

हमने इस सीरीज में उत्तरप्रदेश सामान्य ज्ञान के विभिन्न टॉपिक्स को कवर किया है यह निश्चित रूप से आपको अपने ज्ञान का बढ़ान में मदद करेगा और हमें आशा है कि आप न्यूनतम प्रयास के साथ उच्च स्कोर कर पाएंगे!

उत्तर प्रदेश के राज्‍यपाल सूची – Governors of UP List

नामकब से कब तक
श्रीमति सरोजिनी नायडू 15 अगस्‍त, 1947 2 मार्च, 1949
विधुभूषण मलिक (कार्यवाहक) 3 मार्च, 19491 मई, 1949
होरमस्‍जी पेरोशों मोदी 3 मई, 19491 जून, 1952
कन्‍हैयालाल माणिकलाल मुन्‍शी 2 जून, 19529जून, 1957
वाराहगिरि बैंकट गिरि 10‍ जून, 195730 जून, 1960
डॉ. बी. रामकृष्‍ण राव 1 जुलाई,1960 15 अप्रैल, 1962
विश्‍वनाथ दास 16 अप्रैल, 1962 30 अप्रैल, 1967
डाॅ. बेजवाड़ा गोपाला रेड्डी 1 मई, 1967 30 जून, 1972
शशिकान्‍त वर्मा (कार्यवाहक) 1 जुलाई, 197213 नवम्‍बर, 972
अकबर अली खान 14 नवम्‍बर, 197224 अक्‍टूबर, 1974
डॉ. मारी चेन्ना रेड्डी 25 अक्‍टूबर,19741 अक्‍टूबर, 1977
गनपत राव देवजी तपासे 2 अक्‍टूबर, 197727फरवरी, 1980
चन्‍द्रशेखर प्रसाद नारायण सिंह 28 फरवरी, 198031 मार्च,1985
मोहम्‍मद उसमान आरिफ 31 मार्च, 198511 फरवरी, 1990
बी. सत्‍यनारायण रेड्डी 12 फरवरी, 199025 मई, 1993
मोतीलाल बोरा 25 मई, 19933 मई, 1996
मोहम्‍मद शफी कुरैशी (कार्यवाहक) 3 मई, 199619 जुलाई, 1996
रोमेश भण्‍डारी 19 जुलाई, 199617 मार्च, 1998
मोहम्‍मद शफी कुरैशी (कार्यवाहक) 17 मार्च,199819 अप्रैल, 1998
सूरजभान20 अप्रैल, 199823 नवम्‍बर, 2000
विष्‍णुकांत शास्‍त्री24 नवम्‍बर, 20004 जुलाई, 2004
सुदर्शन अग्रवाल (कार्यवाहक)3 जुलाई, 20048 जुलाई, 2004
टी. वी. राजेश्‍वर 8 जुलाई, 200427 जुलाई, 2009
बी. एल. जोशी 28 जुलाई, 200915 जुलाई,2014
रामनाईक 15 जुलाई, 2014कार्यरत

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई उत्तर प्रदेश के राज्‍यपाल (Governors of UP List) से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी और आपको UP GK के बारे में कुछ अधिक समझ विकसित करने में मदद मिली होगी।
इसके अलावा आपको हमारी वेबसाइट पर उत्तरप्रदेश के जनरल नॉलेज से संबंधित पोस्ट भी मिल जाएगी साथ ही आपको UP GK के अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक को भी ऐसे ही टेबल में डिजाइन किया गया है जिसको आप नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं:-

Read Also:


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply