You are currently viewing उत्तर प्रदेश से गुजरने वाले राष्‍ट्रीय राजमार्ग | National highway of UP

उत्तर प्रदेश से गुजरने वाले राष्‍ट्रीय राजमार्ग | National highway of UP

प्लीज शेयर करें

UP GK Topic wise:- उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान के अंर्तगत इस पोस्ट में आपको उत्तर प्रदेश से गुजरने वाले राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National highway of UP) के बारे में जानकारी दी गई है! UP GK in hindi उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान से जुड़े अन्य महत्वपुर्ण टॉपिक के लिए इस पेज को निचे की तरफ स्क्रॉल करें, यदि आप किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही आवश्यक है, ताकि आप इस प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर पाएं|

हमने इस सीरीज में उत्तरप्रदेश सामान्य ज्ञान के विभिन्न टॉपिक्स को कवर किया है यह निश्चित रूप से आपको अपने ज्ञान का बढ़ान में मदद करेगा और हमें आशा है कि आप न्यूनतम प्रयास के साथ उच्च स्कोर कर पाएंगे!

उत्तर प्रदेश से गुजरने वाले राष्‍ट्रीय राजमार्गNational highway of UP

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या कहां से कहां तकउत्तर प्रदेश में लंबाई (किमी में)
2 दिल्‍ली-मथुरा-आगरा-कानपुर, इलाहाबाद-वाराणसी-कोलकाता 770
3 आगरा-ग्‍वालियर-इन्‍दौर-नासिक-मुम्‍बई 26
7 वाराणसी-मंगवाना-रीवा-कन्‍याकुमारी 128
11 आगरा-जयपुर-बीकानेर 51
24 दिल्‍ली-बरेली-लखनऊ 430
25 लखनऊ-कानपुर-झॉंसी-शिवपुरी 237
26 झॉंसी-लखनादेव 128
27 इलाहाबाद-मंगवाना 43
28 लखनऊ-वाराणसी 259
29 गोरखपुर-गा‍जीपुर-वाराणसी 196
56 लखनऊ-वाराणसी 285
58 गाजियाबाद-मेरठ-हरिद्वार-माना दर्रा 527
86 कानपुर-देवास 674
87 रामपुर-नैनीताल 83
91 गाजियाबाद-कानपुर 405
92 भोगॉंव- ग्‍वालियर 171
93 आगरा-अलीगढ़-चन्‍दौसी-मुरादाबाद 220
96 फैजाबाद-सुल्‍तानपुर-प्रतापगढ़-इलाहाबाद 160
97 गाजीपुर-जमानियॉं-सैयदराजा 45

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई उत्तर प्रदेश से गुजरने वाले राष्‍ट्रीय राजमार्ग (National highway of UP) से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी और आपको UP GK के बारे में कुछ अधिक समझ विकसित करने में मदद मिली होगी।

इसके अलावा आपको हमारी वेबसाइट पर उत्तरप्रदेश के जनरल नॉलेज से संबंधित पोस्ट भी मिल जाएगी साथ ही आपको UP GK के अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक को भी ऐसे ही टेबल में डिजाइन किया गया है जिसको आप नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं

Read Also:


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply