You are currently viewing उत्तर प्रदेश के प्रमुख शोध संस्थान | Research Institute in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के प्रमुख शोध संस्थान | Research Institute in Uttar Pradesh

प्लीज शेयर करें

UP GK Topic wise:- उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान के अंर्तगत इस पोस्ट में आपको उत्तर प्रदेश के प्रमुख शोध संस्थान (Research Institute in Uttar Pradesh) के बारे में जानकारी दी गई है! UP GK in hindi उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान से जुड़े अन्य महत्वपुर्ण टॉपिक के लिए इस पेज को निचे की तरफ स्क्रॉल करें, यदि आप किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही आवश्यक है, ताकि आप इस प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर पाएं|

हमने इस सीरीज में उत्तरप्रदेश सामान्य ज्ञान के विभिन्न टॉपिक्स को कवर किया है यह निश्चित रूप से आपको अपने ज्ञान का बढ़ान में मदद करेगा और हमें आशा है कि आप न्यूनतम प्रयास के साथ उच्च स्कोर कर पाएंगे!

उत्तर प्रदेश के प्रमुख शोध संस्थान – Research Institute in Uttar Pradesh

संस्‍थान मुख्‍यालय
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ शुगरकेन रिसर्चलखनऊ
भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान लखनऊ
राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थानलखनऊ
केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थानलखनऊ
बीरबल साहनी इंस्टीटुए ऑफ़ पैलियोबॉटनीलखनऊ
इंडियन टेक्नोलॉजिकल रिसर्च सेंटरलखनऊ
केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थानलखनऊ
उ० प्र० कृषि अनुसंधान परिषद्लखनऊ
अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठनलखनऊ
राष्ट्रीय सांस्कृतिक सम्पदा संरक्षण अनुसंधानशाला लखनऊ
न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानलखनऊ
केंद्रीय मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान इलाहबाद
हरिश्चंद्र अनुसंधान संस्थानइलाहबाद
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानइलाहबाद
गोविंदा बल्लभ पंत सामजिक विज्ञान संस्थानइलाहबाद
भारतीय हथकरघा तकनीकी संस्थान वाराणसी
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ हैंडलूम टेक्नोलॉजीवाराणसी
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ वेजिटेबल रिसर्चवाराणसी
वी० वी० गिरी नेशनल लेबर इंस्टिट्यूटनॉएडा
राष्ट्रीय उद्धमिता एवं लघु उद्योग विकास संस्थाननॉएडा
राष्ट्रीय कृषि वानिकी अनुसंधान केंद्र झांसी
भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान केंद्रझांसी
नेशनल बायो फ़र्टिलाइज़र डेवलपमेंट सेण्टर गाज़ियाबाद
कपडा रिसर्च इंस्टिट्यूटगाज़ियाबाद
भारतीय पशु-चिकित्सा अनुसंधान संस्थानइज्जतनगर (बरेली)
केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थानइज्जतनगर (बरेली)
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजीरायबरेली
पान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्रमहोबा
भारतीय कालीन प्रौद्योगिकी संस्थानभदोही
सेंट्रल टेक्सटाइल इंस्टिट्यूटकानपुर
राष्ट्रीय चीनी अनुसंधान संस्थानकानपुर
जे के कैंसर संस्थानकानपुर
भारतीय चमड़ा अनुसंधान संस्थानकानपुर
भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थानकानपुर
सेंट्रल लेप्रोसी इंस्टिट्यूटआगरा
नेशनल अकेडमी ऑफ़ स्टेटिस्टिकल एडमिनिस्ट्रेशनGB नगर
केंद्रीय कांच एवं सिरामिक अनुसंधान व प्रसार केंद्रखुर्जा
केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थानमथुरा
सेंट्रल आलू रिसर्च स्टेशनमेरठ
सेंट्रल पल्प एवं पेपर रिसर्च इंस्टिट्यूटसहारनपुर

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई उत्तर प्रदेश के प्रमुख शोध संस्थान (Research Institute in Uttar Pradesh) से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी और आपको UP GK के बारे में कुछ अधिक समझ विकसित करने में मदद मिली होगी।

इसके अलावा आपको हमारी वेबसाइट पर उत्तरप्रदेश के जनरल नॉलेज से संबंधित पोस्ट भी मिल जाएगी साथ ही आपको UP GK के अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक को भी ऐसे ही टेबल में डिजाइन किया गया है जिसको आप नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं

Read Also:


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply