You are currently viewing प्रमुख ऐतिहासिक युद्ध : उत्तर प्रदेश | Historic war of UP

प्रमुख ऐतिहासिक युद्ध : उत्तर प्रदेश | Historic war of UP

प्लीज शेयर करें

UP GK Topic wise:- उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान के अंर्तगत इस पोस्ट में आपको उत्तर प्रदेश के प्रमुख ऐतिहासिक युद्ध (historic war of UP) के बारे में जानकारी दी गई है! UP GK in hindi उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान से जुड़े अन्य महत्वपुर्ण टॉपिक के लिए इस पेज को निचे की तरफ स्क्रॉल करें, यदि आप किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही आवश्यक है, ताकि आप इस प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर पाएं|

हमने इस सीरीज में उत्तरप्रदेश सामान्य ज्ञान के विभिन्न टॉपिक्स को कवर किया है यह निश्चित रूप से आपको अपने ज्ञान का बढ़ान में मदद करेगा और हमें आशा है कि आप न्यूनतम प्रयास के साथ उच्च स्कोर कर पाएंगे!

उत्तर प्रदेश के प्रमुख ऐतिहासिक युद्धhistoric war of UP

युद्धअवधिपरिणाम
मेनाण्‍डर युद्ध182 ई. पू. मेनाण्‍डर ने उत्तर प्रदेश की विजय के दौरान मथुरा पर अधिकार कर लिया।
जौनफर का युद्ध1194 ई. मुहम्‍मद गौरी व कन्नौज के शासक जयचन्‍द के मध्‍य हुआ , इसमें जयचन्‍द की मृत्‍यु हुई
कालिंजर का युद्ध1202-03 ई. चुंदेल शासक परमर्दीदेव व कुतुबुद्दीन ऐबक के मध्‍य हुआ इसमें परमर्दीदेव की मृत्‍यु हुई
जौनफर का युद्ध1478 ई. बहलोल लोदी ने जौनपुर पर अधिकार कर लिया
खानवा का युद्ध1527 ई. बाबर और राणा सॉंगा के मध्‍य हुआ जिसमें राणा सॉंगा की पराजय हुई
कालिंजर का द्वितीय युद्ध 1545 ई. शेरशाह सूरी की विजय और मृत्‍यु
आगरा का द्वितीय युद्ध1554-56 ई. इस लम्‍बे युद्ध में सिंहासन हुमायूँ के अधिकार में आया ।
बनारस का युद्ध1780 ई. राजा चेतसिंह और गवर्नर जनरल हेस्टिंग्‍स के मध्‍य ,राजा चेतसिंह की पराजय हुई।
मथुरा का युद्ध1804 ई. मराठों और अंग्रेजों के मध्‍य हुआ जिसमें जनरल लेक पराजित हुआ और मथुरा और आस-पास के क्षेत्र पर मराठों का अधिकार हो गया ।
चिनाहट का युद्ध1857 ई. अवध की बेगम हजरत महल और अंग्रेजों के मध्‍य जिसमें अंग्रेजों को विजय मिली और 6सितंबर ,1857 ई. को अवध पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया ।

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई उत्तर प्रदेश के प्रमुख ऐतिहासिक युद्ध (historic war of UP) से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी और आपको UP GK के बारे में कुछ अधिक समझ विकसित करने में मदद मिली होगी।

इसके अलावा आपको हमारी वेबसाइट पर उत्तरप्रदेश के जनरल नॉलेज से संबंधित पोस्ट भी मिल जाएगी साथ ही आपको UP GK के अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक को भी ऐसे ही टेबल में डिजाइन किया गया है जिसको आप नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं :-

Read Also:


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply