Important events of May 16 in Hindi | History of 16 May | 16 मई का इतिहास

प्लीज शेयर करें

16 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 16 मई का इतिहास, आज का इतिहास, aaj ka itihaas, 16 May in history, today in history of india, history of 16 May, Historical events of 16 May – Gk Skill, 16 May ka itihaas, इतिहास में 16 मई को क्या क्या हुआ, 16 मई यानी आज का इतिहास, आज के दिन इतिहास में क्या क्या हुआ, 16 May History in Hindi,

16 मई के दिन देश दुनिया बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाएं हुई जिनमें सिक्किम स्थापना दिवस, आदि प्रमुख हैं अन्य सभी 16 मई की ऐतिहासिक घटनाएं ( Historical events of 16 May) नीचे लिखी जा रही है

16 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – Important events of May 16 in Hindi

16 May in History of India in Hindi

  • उच्चतम न्यायालय ने केन्द्रीय शिक्षण संस्थानों के स्नाकोत्तर पाठ्यक्रमों में 27% ओबीसी कोटा पर रोक के कोलकाता उच्च न्यायालय के निर्णय को 2008 में ख़ारिज कर दिया।
  • प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर थिम्पु 2008 में पहुँचे।
  • भारत के एक बड़े बिजनेसमैन रुस्तमजी होमसजी मोदी का निधन आज ही के दिन हुआ था। रुस्तमजी मोदी टाटा समूह के सदस्य और टाटा इस्पात के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक 2014 में थे।
  • अजलन शाह कप हॉकी प्रतियोगिता में PTI पिछले विजेता भारत और दक्षिण कोरिया को बारिश के मैच न हो सकने पर संयुक्त विजेता 2010 में घोषित किया गया।

16 May in World History in Hindi

  • 16 मई के दिन फ्रांस में राजनीतिक संकट 1877 में शुरू हो गया।
  • हॉलीवुड में पहले एकेडमी अवॉर्ड 1929 में दिए गए।
  • रोजर फ़ेडेरर ने हेम्बर्ग मास्टर्स ख़िताब 2004 में जीता।
  • हालीवुड की चर्चित अदाकारा आस्कर पुरस्कार के लिए नामित नाओमी वाट्स को संयुक्त राष्ट्र संस्था का राजदूत बनाया गया।
  • न्यूजीलैंड के 47 वर्षीय मार्क इंजलिस ऐसे पहले पर्वतारोही बन गये, जिन्होंने कृत्रिम पैरों के सहारे एवरेस्ट की चोटी पर 2006 में झण्डा फहराया।
  • वेस्टींडीज में आयोजित 20-20 विश्व कप के निर्णायक मैच में इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के 147 रनों के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया और पहली बार विश्व विजेता 2010 में बना।
  • अमेरिकी वैज्ञानिकों को पहली बार क्लोन किए गए इंसानी भ्रूण से स्टेम सेल यानी मूल कोशिका निकालने में 2013 को सफलता मिली।

16 मई को जन्मे व्यक्ति – People who Born on 16 May

  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष आर.एन.माधोलकर का जन्म 1857 में।
  • भारतीय राजनेता व विद्वान, पूर्व विदेश मंत्री, भारत सरकार नटवर सिंह का जन्म 1931 में।
  • प्रसिद्ध साहित्यकार गुलशेर ख़ाँ शानी का जन्म 1933 में।
16 मई को हुए निधन – People Who Died on 16 May
  • उड़िया भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार तथा भाषाविद गोपाल चंद्र प्रहराज का निधन 1945 में।
  • भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति तथा टाटा समूह के शीर्ष सदस्यरूसी मोदी का निधन 2014 में।
16 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव – Important days and festivities of 16 May in Hindi
  • सिक्किम स्थापना दिवस
  • राष्ट्रीय डेंगू दिवस (नेशनल डेंगू डे )
  • अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस
  • शांति से एक साथ रहने का अंतरराष्ट्रीय दिवस

इसे भी पढ़ें – मई माह के सभी दिवस और उनकी थीम

GK Skill पर उपलब्ध यह ऐतिहासिक घटनाएं (history of 16 May) लेख आपको जरूर पसंद आया होगा, अगर इसमें कुछ महत्वपूर्ण घटना छूट गई हो तो उसे आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं इसमें लेख में अपडेट कर दी जाएगी, धन्यवाद

सभी महीनों का इतिहास पढ़ें :-


  विद्यार्थियों के लिए उपयोगी😎

PDF Notes Geography Quiz History Quiz Polity Quiz Economy Quiz General Science Quiz(500) GK Tricks सामान्य ज्ञान क्विज(500)  Biology Quiz Physics Quiz Chemistry Quiz SSC Railway UPSC MPPSC


Join Us for daily update – Telegram   YouTube  Facebook  Instagram


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply