You are currently viewing Important Days of May in Hindi | मई माह के सभी महत्वपूर्ण दिवस

Important Days of May in Hindi | मई माह के सभी महत्वपूर्ण दिवस

प्लीज शेयर करें

भारत और विश्व में मई माह के सभी महत्वपूर्ण दिवस ( Important Days of May in Hindi ) इस पोस्ट में आपको उपलब्ध कराने जा रहे हैं भारत और विश्व में कई ऐसी तिथियां है जिनमें कोई ना कोई विशेष दिवस या विशेष जन्मदिन, विशेष त्यौहार आदि मनाया जाते हैं जिनमें से प्रमुख दिवस निम्न है अन्तर्राष्ट्रीय श्रम दिवस / majdoor diwas ( international Labour Day ), विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस ( world press freedom Day ), विश्व रेडक्राॅस दिवस ( world red cross day ), इंटरनेशनल नर्सेस डे ( अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस ), अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस (international biodiversity day ), विश्व तम्बाकू निषेध दिवस ( anti tobacco day ) आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जाएगी! आपने अक्सर देखा होगा कि विभिन्न परीक्षाओं में दिवस से संबंधित प्रश्न लगभग पूछे ही जाते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण दिवस की पोस्ट आपको उपलब्ध कराई जा रही है! आशा है आपको यह पोस्ट पसंद आएगी मई माह में कौन-कौन से दिवस महत्वपूर्ण ( important Days of May ) है यह जानकारी आपको नीचे दी जा रही है!

Important Days of May in Hindi

1 – मई ➡  महाराष्ट्र दिवस  ( Maharashtra day )

1 – मई ➡  गुजरात दिवस ( Gujarati day )

1 – मई ➡  अन्तर्राष्ट्रीय श्रम दिवस / मजदूर दिवस ( international Labour Day )

  • शुरुआत – भारत में चेन्नई 1 मई 1983 में लेवर किसान पार्टी ऑफ हिंदुस्तान की अध्यक्षता में मजदूर दिवस मनाना शुरू हुआ

2 – मई ➡  वर्ल्ड ट्यूना

3 – मई ➡  अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस

3 – मई ➡  विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस ( world press freedom Day )

  • Theme 2022 –डिजिटल घेराबंदी के तहत पत्रकारिता (Journalism Under Digital Siege)’
  • उद्देश्य – मीडिया की आजादी के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना

4 – मई ➡  कोयला खदान दिवस ( coal miners day )

4 – मई ➡  विश्व अस्थमा दिवस / वर्ल्ड अस्थमा डे (मई के पहले मंगलवार)

  • Theme 2021 – अनकवरिंग अस्थमा मिसकनसेप्शन

4 – मई ➡  अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस

5 – मई ➡  अंतर्राष्ट्रीय दाई दिवस

5 – मई ➡  विश्व एथलेटिक्स दिवस(2021)

  • विश्व एथलेटिक्स दिवस की तारीख हर साल बदलती रहती है।

5 – मई ➡  विश्व हाथ स्वच्छता दिवस

  • Theme 2022 – “स्वास्थ्य देखभाल गुणवत्ता और सुरक्षा जलवायु या संस्कृति”
  • उद्देश्य – स्वास्थ्य देखभाल के लिए हाथ स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना

6 – मई ➡  इंटरनेशनल नो डाइट डे

7 – मई ➡    रविंद्र नाथ टैगोर जयंती  ( rabindranath tagore jayanti )   

8 – मई ➡  विश्व रेडक्राॅस दिवस ( world red cross day )

  • यह दिवस हर साल 8 मई को रेडक्रॉस के संस्थापक हेनरी ड्यूनेंट के जन्मदिन पर मनाया जाता है
  • उद्देश्य मानव जीवन की रक्षा करना और सेहतमंद रखना
  • Theme 2022 – “Be Human Kind”

8 – मई ➡  विश्व थैलीसीमिया दिवस ( world thalassaemia day )

8 – मई ➡  स्मरण और पुनर्मिलन दिवस

8 – मई ➡  विश्व प्रवासी पक्षी दिवस(मई और अक्टूबर के दूसरे शनिवार)

  • Theme 2022 – प्रकाश प्रदूषण (Light Pollution) पर केंद्रित है
  • उद्देश – प्रवासी पक्षियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और उनके संरक्षण के लिए देशों को जागरूक करना

8 – मई ➡  द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जान गंवाने वालों की स्मृति और सम्मान का दिन: 8 और 9 मई

9 – मई ➡  मदर्स डे या मातृ दिवस / mother’s Day (हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को)

9 – मई ➡  1540 – महाराणा प्रताप का जन्म

11 – मई ➡ राष्ट्रीय प्रौद्योगिक दिवस ( national technology day )

  • Theme 2022 – “टिकाऊ भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण (Integrated Approach in Science and technology for sustainable future)”

12 – मई ➡  इंटरनेशनल नर्सेस डे ( अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस )

  • Theme 2022 –  “नर्स: ए वॉयस टू लीड – इन्वेस्ट इन नर्सिंग एंड आदर राइट्स टू सिक्योर ग्लोबल हेल्थ
  • फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिवस पर

15 – मई ➡  अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस ( international Day of families )

15 – मई ➡  राष्ट्रीय लुप्तप्राय प्रजाति दिवस(हर साल मई के तीसरे शुक्रवार को )

15 – मई ➡  अमेरिकी सशस्त्र सेना दिवस ( Armed forces day ) मई महीने के तीसरे शनिवार को 

16 – मई ➡  शांति से एक साथ रहने का अंतरराष्ट्रीय दिवस

16 – मई ➡  अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस(तीसरा संस्करण)

16 – मई ➡  राष्ट्रीय डेंगू दिवस (नेशनल डेंगू डे )

17 – मई ➡  विश्व दुरसंचार दिवस / सूूचना समाज दिवस ( world telecommunication day )

17 – मई ➡  विश्व उच्च रक्तचाप दिवस ( world hypertension day )

18 – मई ➡  अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस ( international museum day )

  • Theme 2022 – ‘संग्रहालयों की शक्ति’

18 – मई ➡  विश्व एड्स वैक्सीन दिवस ( world AIDS Vaccine Day )

20 – मई ➡  विश्व मापविज्ञान दिवस

  • Theme 2022 – डिजिटल युग में मेट्रोलॉजी

20 – मई ➡  विश्व मधुमक्खी दिवस

  • Theme 2022 –  ‘बी एंगेज्ड: सेलिब्रेटिंग द डायवर्सिटी ऑफ बीज़ एंड बीकीपिंग सिस्टम्स’ 

21 – मई ➡  संवाद एवं विकास हेतु सांस्कृतिक विविधता का दिवस

21 – मई ➡  आतंकवाद निरोधी दिवस ( national anti terrorism day )

  • पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर

21 – मई ➡  अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस

  • भारत की सिफारिश पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 मई को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस घोषित किया है।

22 – मई ➡  अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस (international biodiversity day )

23 – मई ➡  विश्व कछुआ दिवस 

24 – मई ➡  अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रमंडल दिवस

25 – मई ➡  अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस

25 – मई ➡  विश्व थायराइड दिवस

27 – मई ➡  पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि

28 – मई ➡  अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य कार्रवाई दिवस

28 – मई ➡  नेपाल का राष्ट्रीय दिवस

28 – मई ➡  विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस

28 – मई ➡  विनायक दामोदर सावरकर की जयंती

28 – मई ➡  विश्व भूख दिवस

29 – मई ➡  संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय दिवस

29 – मई ➡  इंटरनेशनल एवरेस्ट डे

29 – मई ➡  विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस

30 – मई ➡  हिन्दी पत्रकारिता दिवस

30 – मई ➡  वर्ल्ड वेप डे

31 – मई ➡  विश्व तम्बाकू निषेध दिवस ( anti tobacco day )

उम्मीद है कि आपको मई माह के महत्वपूर्ण दिवस ( important Days of May ) के बारे में जानकारी मिल गई होगी कि कौन सा दिवस कब मनाया जाता है?, Important Diwas list of May in hindi, मई के महत्त्वपूर्ण दिवस, Important days in May in hindi, aaj kaun sa divas hai, aaj kaun sa din hai, aaj kaun sa de hai 2021, May ke important divas, Important Days of May.  अगर किसी भी अन्य दिवस के बारे में जानना हो, जिसकी जानकारी इस पोस्ट Important Diwas list of May 2021 में नहीं है। तो कृपया कॉमेंट करके जरूर बताएं।

 इन्हें भी पढ़ें:-



प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply