You are currently viewing History of 4 May | Today in history of india in Hindi | 4 मई का इतिहास

History of 4 May | Today in history of india in Hindi | 4 मई का इतिहास

प्लीज शेयर करें

4 मई की ऐतिहासिक घटनाएं, 4 मई का इतिहास, आज का इतिहास, aaj ka itihaas, 4 May in history, today in history of india, history of 4 May, Historical events of 4 May – Gk Skill, 4 May ka itihaas, इतिहास में 4 मई को क्या क्या हुआ, 4 मई यानी आज का इतिहास, आज के दिन इतिहास में क्या क्या हुआ, 4 May History in Hindi,

4 मई के दिन देश दुनिया बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाएं हुई जिनमें  टीपू सुल्तान का निधन, पहली महिला न्यायाधीश अन्ना चांडी का जन्म आदि प्रमुख हैं अन्य सभी 4 मई की ऐतिहासिक घटनाएं ( Today in history of india) नीचे लिखी जा रही है

4 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – Today in history of india in hindi – May 4

  • भारत का पहला डाक टिकट आधिकारिक रूप से 1854 में जारी हुआ।
  • पेरिस में खुलने और बन्द होने वाली पहली छतरी 1715 में बनाई गई।
  • अमेरिकी कला एवं विज्ञान अकादमी की स्थापना 1780 में हुई।
  • नीदरलैंड और ब्रिटेन ने 1818 में गैरकानूनी दास व्यापार के खिलाफ समझौता किया।
  • ओपेरा थियेटर में टॉमस एल्वा एडीसन ने अपने आविष्कार फ़ोनोग्राफ़ का सार्वजनिक प्रदर्शन 1878 में किया था।
  • लंदन में डेली मेल समाचार पत्र का पहला संस्करण 1896 में प्रकाशित हुआ।
  • फ्रांस में पेरिस बाजार में आग लगने से 1897 में करीब 200 लोगों की मौत हुई।
  • अमेरीका में फ़िल्म कला अकादमी (मोशन पिक्चर आर्ट्स एकेडेमी) की स्थापना 1927 में की गई थी, जिसने ‘ऑस्कर’ पुरस्कार (oscar award) देने शुरू किए।
  • अतातुर्क मुस्तफा कमाल पाशा तुर्की के राष्ट्रपति 1931 में बने।
  • जर्मनी की सेना ने नीदरलैंड, डेनमार्क और नार्वे मे आत्मसमर्पण 1945 में किया।
  • पहला ग्रेमी अवॉर्ड्स (first grammy awards) 1959 को आयोजित हुआ।
  • ‘द किड’ और ‘ग्रेट डिक्टेटर’ जैसी मूक फिल्मों के स्टार चार्ली चैपलिन को बकिघम पैलेस में नाइट की उपाधि 1975 को प्रदान की गई।
  • श्रीमती मार्गरेट थैचर ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री (first woman prime minister of britain) 1979 में बनीं।
  • कोल माइंस डे की घोषणा 1980 में हुई।
  • अमेरिका का पहला बैंक नेशनल हिस्टोरिक लैंडमार्क नाम से सूचीबद्ध 1987 मे हुआ।
  • बैंकॉक में ग्लोवल वार्मिंग पर बैठक 2007 में सम्पन्न हुई।

4 मई को जन्मे व्यक्ति – Famous People birthday on 4 May

  • प्रसिद्ध कवि तथा कर्नाटक संगीत के संगीतज्ञ त्यागराज का जन्म 1767 में ।
  • कर्नाटक के प्रथम मुख्यमंत्री तथा मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल के. सी. रेड्डी का जन्म 1902 में।
  • भारत की पहली महिला न्यायाधीश अन्ना चांडी (first woman judge of india Anna Chandy) का जन्म 1905 में ।
  • “शार्क लेडी” के नाम से जानी जाने वाली अमेरिकी समुद्री जीवविज्ञानी यूजीनी क्लार्क का जन्म 1922 में।
4 मई को हुए निधन – Famous Death on 4 May
  • मैसूर राज्य का शासक टीपू सुल्तान का निधन 1799 में ।
  • भारतीय इतिहासकार हेमचंद्र रायचौधरी का निधन 1957 में ।
  • मार्शल टीटो का निधन यूगोस्लाविया में 1980 को ।
  • विख्यात तबला वादक पंडित किशन महाराज का निधन 2008 में ।
4 May Important Days
  • कोयला खदान दिवस ( coal miners day )
  • अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस

इसे भी पढ़ें – मई माह के सभी दिवस और उनकी थीम

GK Skill पर उपलब्ध यह ऐतिहासिक घटनाएं (history of 4 May) लेख आपको जरूर पसंद आया होगा, अगर इसमें कुछ महत्वपूर्ण घटना छूट गई हो तो उसे आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं इसमें लेख में अपडेट कर दी जाएगी, धन्यवाद

सभी महीनों का इतिहास पढ़ें :-


  विद्यार्थियों के लिए उपयोगी😎

PDF Notes Geography Quiz History Quiz Polity Quiz Economy Quiz General Science Quiz(500) GK Tricks सामान्य ज्ञान क्विज(500)  Biology Quiz Physics Quiz Chemistry Quiz SSC Railway UPSC MPPSC


Join Us for daily update – Telegram   YouTube  Facebook  Instagram


प्लीज शेयर करें

Pushpendra Patel

दोस्तों आपकी तरह मै भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से हम एसएससी , रेलवे , यूपीएससी, पुलिस इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सहायता कर रहे हैं ! हम इन्टरनेट पर ही उपलब्ध सामग्री को एक आसान रूप में आपके सामने प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं ! हमारा उद्देश्य उन सभी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी समाग्री उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीदने में दिक्कत होती हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, धन्यवाद.

Leave a Reply